मंदसौरमंदसौर जिला

उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा का आश्वासन- 2018 की शिक्षक भर्ती पदवृद्धि के साथ शीघ्र होगी पूरी


पात्र अभ्यर्थियों ने जताया आभार
मंदसौर। शुक्रवार को स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत के साथ प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री चुने जाने पर उनके निज निवास पहुंचकर बधाई देने के साथ ज्ञापन-पत्र सौंपकर पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कराते हुए उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने की मांग की। उपमुख्यमंत्री ने पात्र अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है की पहली प्राथमिकता में आपकी मांगों को पूर्ण किया जायेगा।
ज्ञात हो कि पिछले तीन-चार वर्षाे से पदवृद्धि करते हुए भर्ती पूर्ण करने की मांग हजारों उम्रदराज अभ्यर्थियों द्वारा प्रदेश स्तर पर लगातार चल रही थी।
पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल ‘रविदास’ बीरेंद्र पाटीदार,अजय पाटीदार, दिनेश बामनिया, जितेंद्र बामनिया,मदनलाल,देव प्रकाश, शबीना शाह, अनुसूर्या, टीना करंजिया आदि ने उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा का आभार जताते हुए प्रशंसा व्यक्त की है।
इन मांगों का दिया ज्ञापन-
1.माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी,उर्दू, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान आदि के रिक्त पदों में वृद्धि कर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए।
2.माध्यमिक शिक्षक भर्ती कुल शेष रहे 2,237 पदों पर चयन सूचीयाँ जारी की जायें।
3. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि, समाजशास्त्र,रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान आदि के रिक्त पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाये ।
4.उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के सभी विषयों के कुल शेष रहे 5,935 पदों पर चयन सूचीयाँ जारी की जायें ।
5. नामों की पुनरावृत्ति पर पूर्णतया रोक लगाते हुए,विभाग परिवर्तन, प्रवर्ग परिवर्तन एवं पदोन्नति के रिक्त पदों पर शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}