मंदसौरमध्यप्रदेश
राज्य मंत्री बनने पर समाजजनों ने भोपाल पहुंचकर श्रीमती प्रतिभा बागरी को बधाई दी
मंदसौर-मंदसौर जिला अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज के पदाधिकारियों ने भोपाल पहुंचकर समाज कि गोरव श्रीमती प्रतिभा बागरी को मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाएं जाने पर , बागरी समाज पांडव सेना प्रदेश अध्यक्ष अमृतराम परमार झांकेडा , अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज मंदसौर जिलाध्यक्ष बंसतीलाल चौहान लदूना , जिला महामंत्री युवा बागरी समाज मुकेश चौहान गुजरबडिया , युवा प्रदेश महामंत्री दुर्गा शंकर बोडाना लदुना , मंगलेश बामनिया लदुना , रमेश चौहान लदूना , ने भगवान् महाकाल जी व खाटु श्याम जी की तस्वीर देकर बधाई व शुभकामनाएं दी ।