
*******************”**”
ताल — शिवशक्ति शर्मा
भगवान नर्मदेश्वर महादेव भक्त मंडल के तत्वावधान में स्थानीय अंबेमाता परिसर स्थित भगवान नर्मदेश्वर महादेव की सवारी नगर भ्रमण पर नगर के हाल जानने निकलीं। भगवान नर्मदेश्वर महादेव की सवारी के साथ उनके गण व अन्य मनमोहक झांकियां व भक्तों की मंडली हर-हर महादेव के नारे लगाते व झूमते हुए बैंड बाजा के साथ थिरकते हुए साथ चल रहे थे।नगर वासियों ने बीच -बीच में महादेव की सवारी रोक-रोक कर पूजा अर्चना की प्रसादी वितरण की। सवारी भ्रमण पश्चात अपने स्थान पर आने के पश्चात सुसज्जित भगवान नर्मदेश्वर महादेव की महाआरती की जावेगी पश्चात प्रसादी वितरण किया जाएगा। झांकियों एवं सवारी की पूरी व्यवस्था नर्मदेश्वर महादेव भक्त मंडल ने संभाली हुई थी।