मंदसौरमंदसौर जिला
जरक खेतो खेतो से गाँव मे आया ,रेस्क्यू कर ग्रामीण कि मदद से पकड़ा

इब्राहीम अजमेरी
बाजखेङी-ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवर घुमते ही रहते हैं आज ग्राम ईटायली मे जरक आगया ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया वन विभाग कि टीम ग्राम ईटायली पहुंची वन विभाग कि टीम ने पकङने के लिए काफी प्रयास किये लेकिन ईटायली मे पकड़ में नहीं आया जरक गाँव से खेतो खेतो मे भागता भागता चागंली होता हुआ बाजखेङी फटे पर आ गया वन विभाग कि टीम ने बाजखेङी फटे से खेत में से जरक को रेस्क्यू कर ग्रामीण कि मदद से पकड़ा गया
वन विभाग कि टीम के नरेन्द्र मालवीय ने बताया कि 12बजे के लगभग ईटायली गाँव में सुचना मिली थी कि गांव में जरक जैसा जानवर घुम रहा है तुरंत वन विभाग कि टीम मोके पर पहुंच गयी दो घंटे कि मशक्कत के बाद जरक पकङा गया