गरोठमंदसौर जिला
प्राचार्य का शाला से प्रमोशन से स्थानांतरण होने पर गांव वालो ने घोड़ी पर बिठाकर धूम धाम से दी विदाई

खड़ावदा- संकुल के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय मोलाखेड़ी बुजुर्ग में पिछले 12 वर्षो से प्राचार्य के पद पर सेवा दे रहे शिक्षक श्री शिवनारायण माली जी सर का दूसरी शाला वर्ग 3 से वर्ग 2 में प्रमोशन प्राप्त करके स्थानांतरण होने पर गांव वालो ने मिलकर प्राचार्य महोदय को घोड़ी पर बिठाकर पूरे गांव में बड़े धूम धाम से भ्रमण करवाया , एक ओर जहां सभी छात्रों में प्राचार्य महोदय के शाला से विदाई का दुख भी था वही प्रमोशन प्राप्त होने की खुशी भी , प्राचार्य श्री माली जी की जुलाई 2024 में सेवाकाल भी समाप्त होने वाला है, इसी बीच प्रमोशन से स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का कार्यक्रम सभी ग्राम वासियों ने बड़े हर्ष के साथ मनाते हुए विदाई दी l