मंदसौरमंदसौर जिला
प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज डोर बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही हो

स्वदेशी जागरण मंच की बैठक सम्पन्न, संगठन का हुआ विस्तार
मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक तीन छतरी बालाजी पर आयोजित की गई। बैठक में मंच के विभाग संयोजक बाबूलाल नागदा, जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, जिला संगठन मंत्री दिलीप व्यास विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में कहा कि आगामी संक्रांति पर्व को देखते हुए चाइनीज डोर पर प्रतिबंध तो लगाया गया है बावजूद इसके कई दुकानदार चोरी छूपे चाइनीज डोर बेच रहे है जिस पूर्णतया प्रतिबंध लगे। तथा होली पर्व पर होली पर बिकने वाले केमिकल कलर रंगों पर प्रतिबंध लगाया जाये। इनको लेकर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से प्रभावी कदम उठाये जाएंगे।
कार्यकारिणी का हुआ विस्तार- बैठक में संगठन का विस्तार किया गया जिसमें जिला विद्यालय प्रमुख रजत जैन, तहसील सहसंयोजक गोविंद सिंह सिसोदिया, तहसील संपर्क प्रमुख नारायण व्यास, मंदसौर नगर संयोजक कमलेश नागदा, नगर सहसंयोजक अभिजीत मंडलोई, नागेश्वर सहसंयोजक सतीश बैरागी व नगर प्रचार प्रमुख नितेश माली बनाये गये।
बैठक में जिला सहसंयोजक मयंक सिंह राजावत, तहसील संयोजक दिलीप चौधरी, तहसील सहसंयोजक किशन पांडे भी उपस्थित थे।
बैठक में कहा कि आगामी संक्रांति पर्व को देखते हुए चाइनीज डोर पर प्रतिबंध तो लगाया गया है बावजूद इसके कई दुकानदार चोरी छूपे चाइनीज डोर बेच रहे है जिस पूर्णतया प्रतिबंध लगे। तथा होली पर्व पर होली पर बिकने वाले केमिकल कलर रंगों पर प्रतिबंध लगाया जाये। इनको लेकर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से प्रभावी कदम उठाये जाएंगे।
कार्यकारिणी का हुआ विस्तार- बैठक में संगठन का विस्तार किया गया जिसमें जिला विद्यालय प्रमुख रजत जैन, तहसील सहसंयोजक गोविंद सिंह सिसोदिया, तहसील संपर्क प्रमुख नारायण व्यास, मंदसौर नगर संयोजक कमलेश नागदा, नगर सहसंयोजक अभिजीत मंडलोई, नागेश्वर सहसंयोजक सतीश बैरागी व नगर प्रचार प्रमुख नितेश माली बनाये गये।
बैठक में जिला सहसंयोजक मयंक सिंह राजावत, तहसील संयोजक दिलीप चौधरी, तहसील सहसंयोजक किशन पांडे भी उपस्थित थे।