कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

भारत पेंशनर समाज द्वारा पेंशनर दिवस पर किया आयोजन

 

धारा 370 समाप्त हो सकती है तो धारा 49 (6) क्यों नहीं ?

मन्दसौर। भारत पेंशनर समाज जिला शाखा मंदसौर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण शर्मा ने की, मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एडीएम श्री एन.एस. राजावत, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज एवं जिला पेंशनर अधिकारी श्री सुरेश पंवार, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी, संरक्षक धर्मवीर गुप्ता, ऋषभ कोठारी मंचासीन थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पेंशनर्स की समस्याओं एवं पेंशनर्स दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जा सकती है तो प्रदेश के लाखों पेंशनर्स के हितों पर कुठाराघात करने वाली धारा 49(6) क्यों नहीं हटाई जा सकती ? इस धारा की आड़ में छत्तीसगढ़ और म.प्र. की सरकारे पेंशनर्स का आर्थिक शोषण कर रही है जबकि इसी के साथ बने नये राज्यों में इस प्रकार की कोई धारा प्रचलित नहीं है। वक्ताओं ने इस धारा को समाप्त करने की पुरजोर मांग की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा, संयोजक बलवंतसिंह कोठारी, महामंत्री सुनील व्यास, वल्लभ बघेरवाल, सचिव दिनेश आचार्य, कन्हैयालाल भावसार, प्रमुख पेश्ंानर एसोसिऐशन के जिलाध्यक्ष सतीश नागर, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, सचिव कैलाश जोशी, नरेन्द्रसिंह चौहान, गोविन्दसिंह पंवार सीतामऊ, राधेश्याम टेलर भानपुरा, सतीश पाठक गरोठ, अब्दुल रब पठान शामगढ़, सुरेशचन्द्र गोड़, राजेन्द्र पांडेय सुवासरा, जयचंद पाटीदार दलौदा, सज्जनसिंह पंवार, राजेश दुबे, हेमराज खाबिया, रमेशचन्द्र शर्मा, प्रतिभा नागर, दया जोशी, उर्मिला विद्यार्थी, सुशीला मेहता, सुभाष बुग्दे, दिनेश बघेरवाल, आर.सी. तोमर, अशोक लश्करी, आर.जी. गुप्ता, डी.के. जोशी, डी.के. जैन, अभय जैन, जगदीश सलोद, जगदीश सोनी, ब्रजेश टांकवाल, बलवंतराव मोरे, ब्रजेन्द्रसिंह चौहान, पी.सी. कुंमावत, सतीश कापरेले, अर्जुनसिंह सिसौदिया, जुगलकिशोर मरच्या, घीसालाल मुंगड़,सुरेश पण्ड्या आदि अनेकों पेंशनरों द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत वी.एम. नारायणीया द्वारा प्रस्तुत किया। श्री राधेश्याम टेलर द्वारा भावपूर्ण उत्प्रेरक कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्री प्रद्युम्न भट्ट, अनिल व्यास, गोविन्दसिंह पंवार, सतीश पाठक, अजीजुल्लाह खान, सज्जनसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह चौहान ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सुनील व्यास एवं कैलाश जोशी द्वारा किया गया। आभार अशोक कुमार शर्मा ने माना। उक्त जानकारी अशोक कुमार शर्मा द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}