प्रधानाध्यापक श्री राव का झांवल हाई स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदोन्नति होने विदाई समारोह मनाया
=====================
नव नियुक्त शिक्षिका सुश्री खुशबू सिसोदिया का किया स्वागत
बापुलाल डांगी
निपानिया (अफ.):- माध्यमिक विद्यालय निपानिया अफजलपुर में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार राव का झांवल हाई स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदोन्नति होने पर निपानिया विद्यालय द्वारा विदाई समारोह एवम नव नियुक्त शिक्षिका सुश्री खुशबू सिसोदिया का स्वागत किया गया। बता दें कि श्री मुकेश कुमार राव प्रधानाध्यापक रहते हुए अपनी 13 वर्षो की सेवा में ना कि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर एवम् अनुशासन, साफ सफ़ाई, एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन भी समय समय पर आप करते रहे, आपके सेवारत कार्यकाल में माध्यमिक विद्यालय निपानिया अफजलपुर से एनएमएमएस छात्रवृति एवम् उत्कृष्ट विद्यालय में कई विद्यार्थियों का चयन हुआ, आपने शिक्षा को महत्व देते हुए विद्यार्थियों में अनुशासन बनाए रखने, साफ़ सफाई से रहने एवम् मन लगाकर पढ़ाई करने व एनएमएमएस छात्रवृति एवम् उत्कृष्ट विद्यालय की कंपीटिशन की परीक्षाओं तैयारिया भी करवाई। आपकी विदाई पर विद्यालय परिवार,ग्रामवासियों एवम् विद्यार्थियों ने कहा आपकी कमी हमेशा याद रहेगी। इस अवसर पर नव नियुक्त शिक्षिका सुश्री खुशबू सिसोदिया का विद्यालय परिवार एवम् ग्रामवासियों ने स्वागत किया।