सम्मानगरोठमंदसौर जिला
लायंस क्लब गरोठ सेवा कार्य के लिए सम्मानित

//////////////////////////////////
गरोठ-लायंस क्लब गरोठ को, रीजन कॉन्फ्रेंस 32 33 e2 के सेवा कार्य के लिए 3 अवार्ड देकर सम्मानित किया लायंस क्लब गरोठ की अध्यक्ष श्रीमती भावना भट्ट के नेतृत्व में मंदसौर में सभी सदस्यों को सम्मानित किय अवॉर्ड कुशाभाव ठाकरे, ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित मैं मुख्य अतिथि लायन अरुणाजी ओसवाल वह रीजन चेयर पर्सन लायन विजय जी पलोड, द्वारा लायंस क्लब गरोठ को लायन रत्न अवार्ड से सम्मानित किया वह लायन क्लब गरोठ अध्यक्ष भावना भट्ट को सर्वश्रेष्ठ सेवा गतिविधि के अवार्ड देकर सम्मानित किया एवं साथ में ही लायन श्रीमती मालू चौधरी एवं लायन श्रीमती गायत्री चौधरी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।