सुवासरा विधानसभा में 305 मतदान केंद्र जिसमे 70आदर्श मतदान केंद्र 14 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए
/////////////////////////////////////////
सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल के अधिकारी कल सुरज की पहली किरण के साथ शूरू होगा मतदान
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 में 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा हे जिसके लिए महाविद्यालय कालेज ग्राउंड सीतामऊ से गुरुवार को 10 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दल कर्मचारियों को एसडीएम शिवानी गर्ग रिटर्निंग अधिकारी ने रवाना किये हे वही विधान सभा क्षेत्र 226 में टोटल मतदाता 2 लाख 77 हजार के लगभग है जिसमे महिला मतदाता 1 लाख 33 हजार के लगभग है और पुरुष 1 लाख 44 हजार के लगभग हे
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 में मतदान केंद्रों को लेकर एसडीएम शिवानी गर्ग रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बताया की सुवासरा विधानसभा में टोटल मतदान केंद्र 305 बनाए गए हैं जिसमे आदर्श मतदान केंद्र 70 बनाए गए 14 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए जिसमे सभी अधिकारी महिलाएं ही होगी वही संवेदनशील मतदान केंद्र 80 बनाए गए जिसमे सेक्टर अधिकारी 30 बनाए गए 56 रूट एवं 56 वाहन लगाए गए वही एक मतदान केंद्र दिव्यांग बनाया गया जिसमे सभी अधिकारी दिव्यांग ही रहेंगे ईवीएम मशीन खराबी होने पर भी जानकारी चाही गई तो ऐसे में उनका कहना हे की अगर ऐसी कई पर भी समस्या आती है तो सेक्टर अधिकारी के साथ इंजिनियर मोजूद रहेंगे वही मशीन भी मोजूद रहेगी साथ ही विधान सभा निर्वाचन में 2 हजार 500 कर्मचारी लगाए गए है गए है वही मतदान के दौरान जानकारी एबडेट के लिए रिटर्निग कार्यलय पर कंट्रोल रूम पर कई कर्मचारी तैनात किए गए जो मतदान दौरान कोई भी समस्या होती हे तो कंट्रोल रूम बनाया गया वही पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चुनाव में मुस्तैद पर है।