मनोरंजनमंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर के कलाकारों ने एक ही रात में बनाई लघु फिल्म ‘‘अजनबी’’
//////////////////////////
स्थानीय संसाधनों से निर्मित इस फिल्म से मंदसौर में बड़ी फिल्मों के निर्माण का रास्ता खुला
मंदसौर । स्थानीय कलाकारों ने मिलकर स्थानीय संशाधनों से एक ही रात में एक लघु फिल्म बनाई है जिसका नाम है ‘‘अजनबी’’। यह एक सस्पेंस फिल्म है जिसमें बड़ी कुशलता के साथ सस्पेंस का फिल्मांकन किया गया है । इसमें बताया गया है कि पागलखाने से भागकर एक मरीज ने कैसे पूरे शहर में सनसनी मचा दी। इस फिल्म का सस्पेंस क्या है यह जानने के लिए तो देखना पड़ेगी फिल्म ‘‘अजनबी’’ जो दिवाली के अवसर पर श्री नंदकिशोर राठौर के मुख्य आतिथ्य में रिलीज की गई है तथा यूट्यूब के संजय भारती के चैनल संजय ड्रीम प्रोड्क्शन अथवा नरेन्द्र भावसार के चैनल दादा की धमाल कमाल की धमाल पर आप इस फिल्म का आनंद उठा सकते है।
उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर संजय भारती ने बताया कि इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों में संजय भारती, नरेंद्र भावसार, फैजान अली, अंजलि गंगवानी, नंदा भैरवानी, ओमप्रकाश कुमावत, रोहित राठौर, तथा तेजकरण चौहान ने अभिनय किया है। फिल्म को बंटी लुइस द्वारा एडिट किया गया है तथा फिल्मांकन रोहित राठौर द्वारा किया गया है। फिल्म निर्माण में राजेंद्र भावसार तथा प्रीति कुमावत की विशेष भूमिका रही है । इस फिल्म कि यह विशेषता है कि इसे स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय संसाधनों द्वारा बहुत ही कम समय में तैयार किया है। इस फिल्म से आगे आने वाली बड़ी फिल्मों के निर्माण का रास्ता खुल गया है इससे बड़ी फिल्मों का मंदसौर में निर्माण संभव हो सकेगा। निकट भविष्य में प्रोडक्शन की आने वाली बड़ी फिल्में जिनका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है उसमें ‘‘विरासत’’, ‘‘थाली कटोरी चमचा’’ तथा ‘‘दशपुर का रावण’’ प्रमुख फिल्में हैं।
उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर संजय भारती ने बताया कि इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों में संजय भारती, नरेंद्र भावसार, फैजान अली, अंजलि गंगवानी, नंदा भैरवानी, ओमप्रकाश कुमावत, रोहित राठौर, तथा तेजकरण चौहान ने अभिनय किया है। फिल्म को बंटी लुइस द्वारा एडिट किया गया है तथा फिल्मांकन रोहित राठौर द्वारा किया गया है। फिल्म निर्माण में राजेंद्र भावसार तथा प्रीति कुमावत की विशेष भूमिका रही है । इस फिल्म कि यह विशेषता है कि इसे स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय संसाधनों द्वारा बहुत ही कम समय में तैयार किया है। इस फिल्म से आगे आने वाली बड़ी फिल्मों के निर्माण का रास्ता खुल गया है इससे बड़ी फिल्मों का मंदसौर में निर्माण संभव हो सकेगा। निकट भविष्य में प्रोडक्शन की आने वाली बड़ी फिल्में जिनका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है उसमें ‘‘विरासत’’, ‘‘थाली कटोरी चमचा’’ तथा ‘‘दशपुर का रावण’’ प्रमुख फिल्में हैं।