हमारी भाजपा सरकार ने जो कहा वह किया – विधायक परिहार

- हमारी भाजपा सरकार ने जो कहा वह किया – विधायक परिहार
नीमच -. हमारी सरकार ने जो कहा वह किया भाजपा सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजना चला रखी है हर गांव को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ना लाडली बहन योजना जिस महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है उक्त विचार विधायक दिलीप सिंह परिहार ने ग्राम बोरदीया कला मैं 82. 50 लाख के विभिन्न लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किया श्री परिहार ने आगे कहा है कि भाजपा के राज में देश का मान सम्मान बड़ा है कार्यक्रम में सज्जन सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र भटनागर प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती शारद बाई धनगर जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा शर्मा भादवा माता मंडल अध्यक्ष शेर सिंह बोराणा जनपद सदस्य आदि अतिथि उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर नाथू सिंह चौहान अर्जुन सिंह सिसोदिया नवल सुरावत मुकेश मेघवाल आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत सरपंच अन्नू बाई भाटी बगदु लाल भाटी किशन सिंह चौहान करण सिंह बोराणा गोविंद सिंह बोराणा रमेश चंद्र भिंड वरिया प्रकाश सेन पंकज शर्मा सचिव अतिथियो का स्वागत किया कार्यक्रम का आभार किशन सिंह चौहान ने व्यक्त किया