*********************—*
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज़ प्रेम चंद गुड्डू ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है। उन्होंने टिकट वितरण में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ व दिग्विजय सिंह पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। आगे कहा कि दोनों ही अपने पुत्रों को आगे बढ़ाना चाहते हैं और टिकट वितरण में भी अपने अपने लोगों को टिकट वितरण कर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।यह उनके साथ नाइंसाफी की गई है जबकि आलोट विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हेतु किए गए सर्वे में वे पहली पायदान पर थे बावजूद इसके उन्हें नजर अंदाज किया गया जो सरासर अन्याय किया गया है।अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को देय वाली कहावत चरितार्थ हुई है।
इसी प्रकार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कोमल धुर्वे भी टिकट की दावेदार थी उन्हें भी टिकट वितरण में नजर अंदाज किया गया है। प्रतिरोध में उन्होंने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को लिखकर जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल को सौंप दिया है। प्रेमचंद गुड्डू ने आशा जताई है कि जीत का परचम वहीं फहराएंगे और ताल व आलोट के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का समर्थन उन्हें प्राप्त है।अब आने वाला समय ही बताएगा कि जीत का परचम कौन फहराएगा ?