दीपेश गेहलोत माली का केंद्रीय विद्यालय मंदसौर से राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन
मंदसौर। जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के खिलाड़ी दीपेश पिता अशोक गहलोत माली का केंद्रीय विद्यालय मंदसौर से राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है दिनांक 2 से 6 नवंबर को बेंगलुरु में छह दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर एवं केंद्रीय विद्यालय मंदसौर का खिलाड़ी दीपेश पिता अशोक गहलोत माली मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि करेंगे स चयन होने पर जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के संरक्षक एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी राजू कुमार, , केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य निलांजलि प्रसाद, खेल प्रशिक्षक मंगलेश बैरागी, दुर्गेश कुमार लोहार सर, माली समाज चो खरा पंचायत अध्यक्ष मुकेश माली, ओंकार लाल माली,एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भाटी व्यवस्था प्रभारी विजय कोठारी, टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम ,सुनील हीवे ग्वाला , अशोक गहलोत असलम खान, दिनेश चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश सालवी, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी, शाहिद जी मंसूरी, कमलेश डोसी, शाहिद हुसैन, यशवंत सिंह राठौर ,श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने चयन होने पर केंद्रीय विद्यालय स्टाफ एवं परिवार ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।