मंदसौरमंदसौर जिला
महर्षि वाल्मीकि की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई, नगर में निकला चल समारोह
*******************************
मन्दसौर। सकल वाल्मीकि समाज के द्वारा 28 अक्टूबर, शनिवार को वाल्मीकि जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान एक विशाल चल समारोह निकाला जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। चल समारोह में मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई।
अ.भा. वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गौसर ने बताया कि शनिवार को श्यामबाबा मंदिर गांधी चौराहा से विशाल चल समारोह निकला। डी.जे. ढोल के साथ निकला यह चल समारोह गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, कालाखेत होता हुआ पुनः गांधी चौराहा श्यामबाबा मंदिर पहुंचा। जहां पर धर्मसभा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर समाज प्रमुखों द्वारा संत वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के पश्चात् समाजजनों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
इस अवसर पर अ.भा. वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गौसर, समाज वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर, समाज के वरिष्ठजन घीसालाल केसरिया, ईश्वरलाल गोसर, बाबूलाल केसरिया, शांतिलाल झांझोट, जीवन तंवर, प्रकाश तंवर, बसंत परमार, मंगल कोटियाना, पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, सतीश खेरालिया, अजय भाटी, पवन दलोर, दिलीप बागड़िया सहित बड़ी संख्या में समाजजन व मातृशक्ति, युवा साथी उपस्थित रहे।
अ.भा. वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गौसर ने बताया कि शनिवार को श्यामबाबा मंदिर गांधी चौराहा से विशाल चल समारोह निकला। डी.जे. ढोल के साथ निकला यह चल समारोह गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, कालाखेत होता हुआ पुनः गांधी चौराहा श्यामबाबा मंदिर पहुंचा। जहां पर धर्मसभा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर समाज प्रमुखों द्वारा संत वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के पश्चात् समाजजनों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
इस अवसर पर अ.भा. वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गौसर, समाज वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर, समाज के वरिष्ठजन घीसालाल केसरिया, ईश्वरलाल गोसर, बाबूलाल केसरिया, शांतिलाल झांझोट, जीवन तंवर, प्रकाश तंवर, बसंत परमार, मंगल कोटियाना, पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, सतीश खेरालिया, अजय भाटी, पवन दलोर, दिलीप बागड़िया सहित बड़ी संख्या में समाजजन व मातृशक्ति, युवा साथी उपस्थित रहे।