
मनासा/- विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर के अवसर पर आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा महाविद्यालय में एड्स जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई साथ ही एड्स जागरूकता शपथ विद्यार्थियों को दिलाई गई। एड्स जागरूकता – नियंत्रण सप्ताह के प्रथम दिन एड्स जागरूकता शपथ, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगोली बनाकर महाविद्यालय अध्यनरत विद्यार्थियों को एड्स बीमारी नियंत्रण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। निर्णायक मंडल में डॉक्टर स्मिता रावत मधु कुशवाहा प्रेरणा शर्मा थे l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़, आमंत्रित विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी मनासा पवन बारिया, तहसीलदार बी के मकवाना , एवं कॉलेज स्टाफ से डॉ. अनिल जैन, मुकेश मालवीय एनएसएस जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।