29 अक्टूबर को महाराजा अजमीढ़ देव जयंती समारोह पर भजन संध्या, प्रतिभा सम्मान का आयोजन

*******************************
मन्दसौर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा 29 अक्टूबर, रविवार को स्वर्णकार समाज के संस्थापक महाराजा अजमीढ़ देव जयंती समारोह माहेश्वरीसिंह धर्मशाला नयापुरा रोड़ मंदसौर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी (अफजलपुर वाला), स्वर्णकार कला बोर्ड सदस्य राज्यमंत्री दर्जा व समाज जिलाध्यक्ष अजय सोनी (कॉलोनाइजर), शहर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन डाबर, जनकूपुरा नम अध्यक्ष विजय सोनी, ट्रस्ट अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, पितृकोष ट्रस्ट अध्यक्ष नागेश्वर सोनी (नीलम मसाला), महिला मण्डल अध्यक्षा मधु मनोहर सोनी, नगर अध्यक्षा हंसा सोनी, शहर पंचायत अध्यक्षा बबीता सोनी, जनकूपुरा पंचायत अध्यक्षा टून्ना सोनी, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष गौरव सोनी, ने बताया कि हर वर्ष स्वर्णकार समाज द्वारा महाराजा अजमीढ़ देव जयंती धूमधाम से मनाई जाती हैं। आराध्य देव प्रातः स्मरणीय महाराजाधिराज अजमीढ़ देवजी महाराज की जयंती को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह है। 29 अक्टूबर को दोप. 12.15 बजे लालबाई फूलबाई मंदिर किला रोड़ से एक भव्य चल समारोह निकलेगा।