प्रथम बार 45 किमी पैदल 101 फीट की चुनरी यात्रा पहुंची दुधाखेड़ी माता के धाम

****************************
शामगढ़ । क्षेत्र के असावती से 45 किलोमीटर दूर मालवा की आराध्य देवी मां केसरबाई दुधाखेड़ी माताजी पहली बार विशाल चुनरी यात्रा 101 फीट सुबह 6 गांव असावती से निकली जो हरिपुरा, खेड़ी,निपानिया, मेल खेड़ा, बरडिया अमरा, गरोठ होते हुवे दुधाखेड़ी शाम 7 बजे पहुंची।चुनरी यात्रा पहली बार समस्त ग्रामवासियों की ओर से लेकर पहुंचे जिसका जगह जगह स्वागत हुआ। चुनरी यात्रा मे करीबन 500 से अधिक भक्त रहे।चुनरी यात्रा में गांव असावती, वावड़ी खेड़ा, शिवगढ़, कुण्डी खेड़ा के समस्त ग्राम वासियों की ओर से माताजी लेकर पहुंचे। विशाल चुनरी यात्रा मे समिति सदस्य गोविन्द सिंह चौहान, नारायण सिंह पड़िहार , गोकुल सिंह, अर्पित रत्नावत, सुनील सोनी, भारत सिंह, दशरथ सिंह, गोविन्द सिंह परिहार (पत्रकार), मुकेश सिंह वावड़ी खेड़ा, विनोद सिंह, तोपान सिंह, धीरपसिंह चौहान, विक्रम सिंह सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थिति रहे।