********//////********
नीमच । कुकड़ेश्वर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 25 वर्षीय महिला की ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आकर दबाने से मौत हो गई।
नगर के एक प्रायवेट स्कुल मे पढा़ईनें वाली महिला शिक्षिका ट्रेक्टर पर आगे बैठकर देर शाम खेत से घर लोट रही। इस हादसे में पिंकी पति रोहित खाती पटेल 25 वर्ष निवासी कुकडेश्वर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नव विवाहिता का 6 माह पूर्व ही विवाह हुआ था । और घटना के समय दोनों पति-पत्नी ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत से देर शाम घर लौट रहे थे। पति ट्रैक्टर चला रहा था । इसी दौरान महिला असंतुलित होकर ट्रैक्टर से गिर गई और पहिए के नीचे आ गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। महिला को मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरुवार को महिला के शव का परिजनों की मौजूदगी में मनासा शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।