तहसील न्यायालय नारायणगढ में वर्ष की दूसरी लोक अदालत में विवाहित जोड़ो मे कराया समझोता
******************************
पिपल्या जौधा() राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर अजीत सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायाधीश हर्ष सिंह बहरावत के मार्गदर्शन एवं तहसील विधिक सेवा समिति नारायणगढ़ अध्यक्ष व न्यायाधीश सौरभ कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इस वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को तहसील न्यायालय नारायणगढ़ में सरस्वती को दीप प्रज्जवलीत कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया।
इसके लिये 2 खंडपीठों का गठन किया है जिसमें प्रीलिटिगेशन के न्यायालय में लंबित आपराधिक अधिनियम की धारा-138 के चेक बाउस संबंधी, धन वसूली संबंधी, भरण पोषण प्रकरणों का निराकरण के लिये रखा गया। जिनकी सुनवाई के बाद खंडपीठ के पीठासीन अधिकारियों द्वारा निराकरण कर पक्षकारों को लाभांवित किया गया। इस लोक अदालत में सौरभ कुमार सिंह प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, खण्डपीठ कमांक 27 के न्यायालय में कुल 41 प्रकरणों हुआ तथा श्रीमती साक्षी प्रसाद द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, खण्डपीठ कमांक 28 के न्यायालय में कुल 32 प्रकरणों में राजीनामा हुआ है।
इस प्रकार श्रीमती साक्षी प्रसाद द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, खण्डपीठ कमांक 28 के न्यायालय में पक्षकार ललीताबाई व शिवलाल नायक निवासी पलवई हालमुकाम मुंदड़ी का अपने पति से कई वर्षो से मन मुटाव होने से दम्पती पृथक-पृथक निवास करने लगे थे, माननीय न्यायालय व अभिभाषक व सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयासो से दोनो के मध्य विवाद आपसी समझौते से समाप्त हुआ तथा दोनो साथ-साथ रहने पर सहमत हुऐ एवं दम्पति ने एक दुसरे को माला पहनाई एवं न्यायालय परिसर से ही साथ रहने के लिए दोनों न्यायालय से गये।
तहसील न्यायालय नारायणगढ में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अभिभाषक संघ अध्यक्ष एम. सययद मंसुरी, बार सचिव अरविन्द पाटीदार सहित समस्त अधिवक्तगण, लोक अभियोजन अधिकारी बिहारी बघेल, एस.डी.ओपी.रघु केसरी, थाना प्रभारी मल्हारगढ राजेन्द्र कुमार पॅवार, थाना प्रभारी पिपलिया मंडी निरज सारवान, सामाजिक कार्यकता, भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, बी.एस.एन.एल. के प्रतिनिधि व न्यायिक कर्मचारीगण का सराहानीय योगदान रहा है।