नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 सितम्बर 2023

जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का संदेष
नीमच 9 सितम्बर 2023। स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) ने समीपस्थ ग्राम पंचायत लासूर में षासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों एवं आमजन को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने एवं स्कूल चलो अभियान, नषा मुक्ति अभियान के बारे में प्रभावी संदेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जादूगर ढोंढूराम ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों से अपने घरों के आसपास कचरा नहीं डालने, साबुन से हाथ धोने, स्वच्छता से रहने सहित अनेक ज्ञानवर्द्धक जानकारी से मोनो एक्टिंग द्वारा अवगत कराया। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों को अपने बच्चों को संस्कार देने पर बल दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लासूर की सरपंच गीताबाई प्रकाषचन्द्र लौहार, षासकीय माध्यमिक विद्यालय लासूर के प्रधानाध्यापक कैलाषचन्द्र सिलावट, षिक्षकगण पवनकुमार षर्मा, उमाषंकर माली, हरिसिंह चौहान, जमना मालवीय, रेखा जैन, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।

======================

भोपाल विज्ञान मेले का आयोजन 15 से 18 सितम्बर 2023 तक, चन्द्रयान-3 के प्रोग्राम डायरेक्टर एवं वंदे भारत ट्रेन के चीफ आर्किटेक्ट होंगे सम्मानित
ग्रास रूट इनोवेशन, उन्नत तकनीकों एवं नवाचारों का होगा प्रदर्शन

शहर के नाम से सतत 10 वर्ष से आयोजित किया जाने वाला भारत का अनूठा विज्ञान समागम
नीमच 9 सितम्‍बर 2023, म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् एवं विज्ञान भारती द्वारा आयोजित कियेजाने वाले भोपाल विज्ञान मेले के 10वे वर्ष का आयोजन, बीएचईएल दशहरा मैदान, भोपाल में 15 से 18सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है। भोपाल विज्ञान मेला, मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देश में अपनी विशिष्टपहचान बना चुका है जिसमें ग्रास रूट के साथ ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान एवं तकनीकी की प्रगतिएवं नवाचारों से लोगों को अवगत कराया जाता है। लाखों की संख्या में छात्र, शोधार्थी, शिक्षक, कारीगर, किसान,उद्यमी वैज्ञानिक अधिकारी एवं सामान्यजन सहभागिता करते हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों,शोध संस्थानों, उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों द्वारा भाग लिया जाता है। मेले में विज्ञान आधारित विभिन्नतरह की गतिविधियां संपादित की जाती हैं। इस वर्ष का भोपाल विज्ञान मेला साइंस, टेक्नालॉजी एवं इनोवेशन अमृतकाल थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
• ग्रास रूट इनोवेटर्स उन्नत तकनीकों एवं नवाचारों का होगा प्रदर्शन:- प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भोपालविज्ञान मेले में नवीनतम तकनीकों छात्र- वैज्ञानिक संवाद, मॉडल कान्टेस्ट के साथ ही ग्रास रूट एवं इनोवेटिवकारीगर पेवेलियन, वेस्ट मैनेजमेंट पेवेलियन, हैंडीक्राफट पेवेलियन, स्टार्टअप पेवेलियन इत्यादि के माध्यम सेविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षणपरमाणु ऊर्जा, भारत सरकार इसरो भारत सरकार डीआरडीओ ब्रम्होस एनटीपीसी, सीएसआईआर आईसीएमआरआईसीएआर, एमपी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् एवं उद्योगों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली नवीनतम
तकनीक एवं उत्पाद रहेंगे। उक्त मेले में ग्राम रूट इनोवेशन एवं नवाचार को बढ़ावा देने हेतु स्टूडेन्ट मॉडलकान्टेस्ट में अनगिनत बडी संस्थाओं के छात्रों द्वारा अपने इनोवेशन आईडियास एवं माडल्स को प्रदर्शित कियाजायेगा। साथ ही नवउद्यमियों एवं स्टार्टअप द्वारा विभिन्न प्रकार के तकनीकी समाधान भी प्रस्तुत कियेजायेगें। मेले में प्रतिवर्ष अनुसार देश के शीर्ष वैज्ञानिकों को एवं विभिन्न क्षेत्र की विख्यात हस्तियों व्‍दाराछात्रों से संवाद एवं मार्गदर्शन भी दिया जायेगा तथा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
• शहर के नाम से अनूठा है भोपाल विज्ञान मेला:-भोपाल शहर के नाम पर आधारित भोपाल विज्ञान मेला 10वर्ष से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी एक विशिष्ट पहचान भोपाल के साथ ही प्रदेश, देश एवंअन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बन चुकी हैं। संभवतः शहर के नाम पर वृहद रूप में आयोजित होने वाला यह विज्ञानमेला समागम इकलौता आयोजन है जिसका छात्र शोधार्थी, शिक्षक, कारीगर किसान उद्यमी वैज्ञानिक, अधिकारीएवं सामान्यजन सहभागी होने के उत्सुक रहते हैं।आयोजक द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार, भोपाल विज्ञान मेले का शुभारंभ, समापन, प्रदेश एवं देश के शीर्षवैज्ञानिक संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न किया जायेगा। जिसमें वैज्ञानिकों के साथ ही छात्रप्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा।

============================

नीमच से शिर्डी सांई दर्शन के लिए भक्तो का समुह शुक्रवार को हुआ रवाना
विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं  जिलाध्यक्ष चौरसिया भी रहे मौजूद
नीमच। शिर्डी साईं बाबा के तीर्थ एवं शनि सिगनापुर के दर्शन के लिए नीमच से तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा 8 सितम्बर शुक्रवार रात 8 बजे गोमाबाई रोड़ स्थित साईं दुग्ध पार्लर से भक्तों का समूह शिर्डी महाराष्ट्र के लिए स्लीपर कोच बस द्वारा रवाना हुआ। इसके पूर्व साईं भक्त केदारनाथ व मनोज सिंहल ने विधी विधान से यात्री बस की पूजा अर्चना की, जिसके बाद विधायक दिलीप सिंह परिहार व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने हरि झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
विधायक परिहार ने यात्रा की मंगल कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र की सुख-समृधि के लिए इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं समय समय होती रहनी चाहिए…हमारे जिले का लगातार विकास हो इसके लिए सभी तीर्थ यात्री दर्शन कर सामूहिक सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। तीन दिवसीय यह यात्रा 11 सितंबर को पूर्ण होकर नीमच लौटेगी।

===================================

चन्द्रयान-3 के मिशन डायरेक्टर एवं वन्दे भारत ट्रेन के चीफ आर्किटेक्ट सहित शीर्ष वैज्ञानिक होंगे सम्मानित

नीमच 9 सितम्‍बर 2023, इस वर्ष भोपाल विज्ञान मेले में भारत को पूरे विश्व में विज्ञान एवंप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्थापित करने वाले एवं देश को गौरव की अनुभूति कराने वाले देश केशीर्ष वैज्ञानिक चन्द्रयान-3 के मिशन डायरेक्टर डॉ. पी. वीरामुथुवेल इसरो बंगलूरू एवं वन्दे भारतके चीफ आर्किटेक्ट श्री सुधांशु मनी के साथ ही एम्स दिल्ली की डॉ.रमा जयासुंदर को भी विज्ञानप्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा विज्ञान प्रतिभा सम्मान पूर्व में भी डॉ. सुधीर कुमारमिश्रा, आउट स्टेडिंग साइंटिस्ट एण्ड चीफ कन्ट्रोलर ब्रम्होस डॉ. पी. कुन्हीकृष्णन, डायरेक्टर,सतीश धवन स्पेस सेंटर, इसरों, प्रो. एम जगदेश कुमार, पूर्व कुलपति, जवाहरलाल नेहरू
विश्वविद्यालय, दिल्ली, श्री यू.राजा बाबू, प्रोग्राम डायरेक्टर, डीआरडीओ, हैदराबाद को दिया जाचुका है।
इस अवसर पर मेले में 17 से 18 सितम्बर 2023 को चन्द्रयान-3 महोत्सव का आयोजन भीकिया जा रहा है। उक्त चन्द्रयान महोत्सव एवं शीर्ष वैज्ञानिकों का विज्ञान प्रतिभा सम्मानभोपाल एवं प्रदेश के लिए गौरव एवं हर्ष का विषय भी है।

====================

जिले में खाद की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित की जावे-श्री जैन
कलेक्‍टर ने की जिले में खाद की उपलब्‍धता की समीक्षा

नीमच 9 सितम्‍बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एंव अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना नेकलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में शनिवार को वर्तमान में फसल की स्थिति व रबी फसल के लिएखाद की माँग व उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्‍टर ने उपसंचालक कृषि‍ को निर्देश दिए किवे जिले में उर्वरक की उपलब्‍धता पर सतत निगरानी रखे और किसानों की मांग अनुरूप जिलेमें विभिन्‍न प्रकार के उर्वरक की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने कृषि अधिकारियों को जिले में वर्तमान में विभिन्‍न प्रकार केउर्वरक की उपलब्‍ध मात्रा, भण्‍डारण की स्थिति में भविष्‍य में संभावित मांग की जानकारी लीऔर आगामी फसल के लिए अभी से उर्वरक की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्‍ठकार्यालय को मांग पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक कृषि‍, सहकारिता बैंक के श्री आरपी नागदा व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

======================

विकास रथ ने विभिन्‍न गांवों का भ्रमण कर,
ग्रामीणों को दी विभिन्‍न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी

नीमच 9 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गयेविकास रथ ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर शासन कीजनकल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसारकर रहे है।
इसी क्रम में शनिवार को 9 सितम्‍बर 2023 को विकास रथ व्‍दारा नीमच विधानसभा क्षेत्रके गांव कनावटी, निपानिया, भरभडिया, चंगेरा, सगराना, घसुण्‍डी बामनी एवं सदरिया का भ्रमणकर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इन गांवों के भ्रमणदौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, मध्‍यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहनासेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियोंफिल्‍में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शनभी किया गया।
विकास रथ व्‍दारा शुक्रवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के गांव दारू, दुदरसी, भगवानपुरा,खेडादारू, चेनपुरा, सेमार्डा, बामनबर्डी का भ्रमण कर शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं काप्रचार प्रसार किया गया। विधानसभा क्षेत्र जावद में शुक्रवार को विकास रथ व्‍दारा अथवा बुजुर्ग,अथवा खुर्द, ताल, पिपलीखेडा, पाटन, चल्‍दू, मनोहरपुरा, आन्‍नदपुरा, जोधा कुण्‍डल, पेमपुरा,परलई, डूंगरपुर, कानोड, आम्‍बा, देहपुरिया, माता का खेडा, मनोहरपुरा खुर्द, दौलतपुरा खुर्द, कोज्‍याएवं परीछा का भ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं का व्‍यापक प्रचार प्रसार किया गया।

=========================

विधायक परिहार ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
अधिकारियों को जल्द कार्य करने के दिए निर्देष
नीमच 9 सितं.। षहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक विधायक दिलीपसिंह परिहार की अध्यक्षता में 8 सितम्बर षुक्रवार को आयोजित की गई।
बैठक में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने पिपली चौक से मनासा नाका तक सडक रिनीवल (विद्युत पोल षिफ्टिंग), हर्कियाखाल बांध जाजू सागर डेम पर जल संरक्षण हेतु अवैध पानी पर रोक लगाने, सांवलियाजी मंदिर नाले का कायाकल्प, संजीवनी क्लिनिक नीमच सिटी प्रस्तावित राठौर बगीचे के पीछे मांगलिक भवन के पास भूमि पूजन, हाउसिंग प्रोजेक्ट कनावटी रोड पर सेफ्टी टेंक बनाने, ष्षहाबुद्दीन बाबा मार्ग का निर्माण, षिवाजी सागर ठीकरिया डेम से पेयजल हेतु अतिरिक्त पानी का प्रबंधन, स्टेडियम निर्माण बगीचा नं.12 को अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमि पूजन आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के आवष्यक दिषा-निर्देष प्रदान किए।
बैठक में विधायक श्री परिहार ने जिला कलेक्टर दिनेष जैन एवं नपाध्यक्ष स्वाति चौपडा से भी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर एसडीएम ममता खेडे, सीएमओ महेन्द्र वषिष्ठ, एमपीईबी के श्री सेन, जिला पंचायत, नगरपालिका एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

====================

स्व-सहायता समूहों से लाड़ली बहनों को जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाना प्रमुख लक्ष्य:मुख्यमंत्री श्री चौहान
ग्वालियर से आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की जाएगी
नीमच 9 सितम्‍बर 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश कीलाड़ली बहनों को हर महीने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राशि दिलवाना ही एकमात्रलक्ष्य नहीं है बल्कि बहनों को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर उनकी आय प्रतिमाह 10 हजाररुपए तक ले जाना प्रमुख लक्ष्य है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के नाम विशेष संदेश में कहा है कि-हमारा प्रयास है कि बहनों की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए प्रति माह की जाए।इसके लिए घर का कामकाज करते हुए सभी बहनों को स्व-सहायता समूह में सम्मिलितहोना होगा। कई तरह की गतिविधियाँ शुरू कर बहनों की आमदनी बढ़ाएंगे। बहनों कासंकल्प होना चाहिए कि हम गरीब नहीं रहेंगे, आँसू नहीं बहायेंगे, हम भी सुख से जियेंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनों के खातों में 10 सितम्बर को ग्वालियर सेदोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की जाएगी। लाड़ली बहनें अपने गाँव और शहर में एकत्र होंगी और संवाद में भी शामिल होंगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संदेश में यह भी कहा है कि इस बार का रक्षा-बंधन बहुत हर्षऔर उल्लास के साथ मनाया गया है। मैं स्वयं को भाग्यशाली भाई मानता हूँ क्योंकि पूरेप्रदेश से लाखों बहनों ने राखियाँ और साथ ही पातियाँ भी भेजी हैं। इन सभी को मैंने सहेजकर रखा है। बहनों की जिंदगी में खुशियां लाना मेरा लक्ष्य है। आप सुखी हों, आपका मंगलऔर कल्याण हो। आपका जीवन सुखी हो। इसके लिए आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

=====================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}