रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 10 सितम्बर 2023

********************************

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 09 सितंबर 2023/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया 10 सितम्बर को रात्रि रतलाम आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिसौदिया 10 सितम्बर को रात्रि 10.00 बजे रतलाम आकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री सिसौदिया 11 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे कालूखेडा के लिए प्रस्थान करेंगे। 10.45 बजे कालूखेडा में स्व. श्री महेन्द्रसिंह कालूखेडा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.00 बजे ग्राम रानीसिंग में स्व. श्री महेन्द्रसिंह कालूखेडा की प्रतिमा का अनावरण कर 12.40 बजे कालूखेडा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.30 बजे ग्राम तालीदाना के लिए रवाना होकर 1.40 बजे स्व. श्री महेन्द्रसिंह कालूखेडा गौशाला का शिलान्यस कर 2.00 बजे रतलाम के लिए प्रस्थित होंगे। दोपहर 3.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.30 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट कर सायं 4.00 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

=======================

चलो लोकतंत्र के साथ, लें वरिष्ठजनों का आशीर्वाद

थीम पर वरिष्ठजनो का आशीर्वाद लेने वृद्धाश्रम पहुंची विधानसभा क्षेत्र क्र.- 220 स्वीप टीम

रतलाम 09 सितंबर 2023/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में ‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’ संचालित किया जा रहा है।       इसी तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

रतलाम नगर के अयोध्या बस्ती, वृद्धाश्रम के मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व  ईवीएम वीवीपेट मशीन द्वारा डेमो दिया गया। अभी तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर  के 259 मतदान केन्द्रों में से 259 मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व ईवीएम वीवीपेट मशीन द्वारा डेमो दिया जा चुका है। मतदाता जागरूकता विशेष कार्यक्रम के तहत वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के पास पहुँचे l वृद्धाश्रम वासी विजय सिंह राठौर ने  वरिष्ठ नागरिकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु शपथ दिलवाई।

स्वीप टीम सदस्य श्री हरिराम जाटवा ने कहा कि जिनका जन्म दिनांक 1 अक्टूबर  2005 के पूर्व है, 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो चुके है तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ। वे सभी नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाएं और शत-प्रतिशत मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर अपने मतदाता धर्म को निभाएं।

स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रतलाम शहर स्वीप टीम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का भी डेमो दिया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिको  एवं स्टाफ ने बढ़कर डमी वोट डालकर वोट कैसे करें की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात भारत निर्वाचन द्वारा प्रदत्त मतदाता साक्षरता रथ के माध्यम से वरिष्ठ नागरिको को जागरूक किया गया।

स्वीप टीम रथ प्रभारी श्री सत्यनारायण माली ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है । इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफीसर से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं। स्वीप टीम प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ला ने ईवीएम वीवीपेट मशीन के बारे में डेमो  देकर सभी बृद्धाआश्रम ने निवास करने सभी वरिष्ठजनों को  विस्तृत जानकारी प्रदान की। 220 रतलाम शहर स्वीप टीम ने निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए वरिष्ठ नागरिको एवं स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मतदाता जागरूकता रथ के साथ-साथ स्वीप टीम के श्री सत्यनारायण माली, श्री हरिराम जाटवा, श्री अर्जुन राठौड़, श्री तोलाराम कुल्मी, श्री युगल किशोर पाल आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विधानसभा क्षेत्र क्र.- 220 रतलाम शहर के स्वीप टीम मीडिया प्रभारी हरिराम जाटवा ने दी।

==============================

अनुसूचित क्षेत्रों मे सदियों से चली आ रही परम्पराओं और संस्कृति को मिला कानूनी अधिकार नवीन ग्राम सभा का हुवा प्रशिक्षण

रतलाम 09 सितंबर 2023/ राजापुरा (बाजना) इन अनुसूचित क्षेत्रों (आदिवासी समाज) की सामाजिक व्यवस्था के संरक्षण एवं संवर्धन हेतू कोई कानून नही बना था । वर्तमान मे इनके संरक्षण हेतू बनाया गया कानून ही पेसा अधिनियम 2022 हैं। उक्त बात म.प्र. जन अभियान परिषद् समन्वयक रत्नेश विजयवर्गी ने बताई।

विकास खंड समन्वयक श्री निर्मल अमलियार द्वारा पेसा अधिनियम को विस्तारपूर्वक बताया गया। पेसा विकासखंड समन्वयक श्री मनीष डोडियार द्वारा प्रशिक्षणार्थी को नवीन ग्रामसभा का गठन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। जन अभियान परिषद के सहयोग से राजापुरा सेक्टर के ग्राम राजापुरा में आयोजित किया। सेक्टर स्तरीय पेसा मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक एवम् पेसा मास्टर ट्रेनर, पेसा विकासखंड समन्वयक  मास्टर ट्रेनर आदि  द्वारा बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया।

मास्टर ट्रेनर श्री शंकर मईड़ा ने पेसा अधिनियम मे दिए गए अधिकार एवम ग्राम सभा व ग्राम पंचायत में मूल अंतर विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को राजापुरा माताजी प्रांगण में आपको नजरिया नक्शा बनवाकर पैसा ग्रामसभा में इसकी उपयोगिता बताई गई। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण कर प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कैलाश झोडिया ने किया एवम् आभार श्री मुकेश सोलंकी द्वारा किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बडी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष सदस्य, पेसा अध्यक्ष सीएमसी एलडीपी छात्र, सचिव, रोजगार सहायक,पेसा मोबिलाईजर आदि उपस्थित रह कर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता की।

============================

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्रदान के लिए प्रेरित किया

जीते जी रक्तदान करेंमरने के बाद नेत्रदान करें : सिविल सर्जन डॉ. सागर

रतलाम 09 सितंबर 2023/ जिला चिकित्सालय रतलाम के नर्सिंग कॉलेज परिसर सभाकक्ष में नेत्रदान पखवाड़े का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी ने कहा कि नेत्रदान करके नेत्रहीन लोगों को दृष्टि प्रदान की जा सकती है । उन्होंने बताया कि उनके स्वयं के परिवार में पांच लोगों ने नेत्रदान किया है, जिससे 10 से अधिक लोगों को नेत्र ज्योति मिल सकी है।

सिविल सर्जन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लिए नेत्रदान ही एकमात्र विकल्प है।  सामान्य रूप से आंखों में किसी प्रकार की चोट लगने,  आंखों में एसिड चला जाने आदि कारणों से नेत्र की रोशनी चली जाती है, कॉर्निया ट्रांसप्लांट करके नेत्र ज्योति वापस लाई जा सकती है, इसके लिए नेत्रदान करने व्यक्ति को नेत्रदान संबंधित सहमति पत्र जमा कराना आवश्यक है। व्यक्ति की मृत्यु होने के उपरांत 6 घंटे तक की अवधि में नेत्र का कॉर्निया प्राप्त किया जा सकता है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.एस. गुप्ता ने बताया कि मोतियाबिंद, ग्लूकोमा,  कॉर्निया ब्लाइंडनेस के प्रमुख कारण है। अंधत्व के लिए कॉर्निया ट्रांसप्लांट महत्वपूर्ण उपचार है । भारत में लगभग 21 लाख लोग कॉर्निया के कारण से अंधत्व से पीड़ित है और लगभग 22 से 25 हजार लोग ही प्रतिवर्ष नेत्रदान करते हैं। एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो से तीन लोगों को नेत्र ज्योति मिल सकती है।  इसलिए व्यक्ति को नेत्रदान अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को काकानी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान आरएमओ डॉक्टर प्रणव मोदी, अस्पताल प्रबंधक श्रीवास्तव, समाजसेवी श्री हेमंत मूणत, नेत्र चिकित्सा सहायक श्री एम.एल. शर्मा, कीर्ति श्रीवास्तव, सिस्टर ट्यूटर एवं नर्सिंग मेट्रन के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।  संचालन नर्सिंग सिस्टर ट्यूटर सुश्री कीर्ति परिहार ने किया । कार्यक्रम के अंत में आभार श्री दुष्यंत पुरोहित ने माना।

========================

कुंडा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 09 सितंबर 2023/ रामदेव मंदिर कुंडा में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022, एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रामदेव मंदिर कुंडा में पैसा मोबालाइजर, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, सामाजिक कार्यकर्ता, गांव के पटेल, तड़वी, पैसा समिति अध्यक्ष सीएमसी एलडीपी के छात्र छात्राओ का रखा गया।

जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री रत्नेश विजयवर्गीय, श्री दिनेश वसुनिया पैसा जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सैलाना श्री रतनलाल चरपोटा, मेंटर श्री अभिषेक चौरसिया, श्री विक्रम शर्मा, श्री दिनेश गहलोत, श्री परमेश माल, नवांकुर संस्था प्रमुख श्री मानसिंह मईड़ा, पैसा एक्ट अध्यक्ष श्री देवीलाल खराड़ी उपस्थित रहे।

श्री विजयवर्गीय ने बताया कि बिरसा मुंडा के जन्म दिवस से प्रदेश में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 लागू कर दिए गए। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है जो कि मध्यप्रदेश के 89 विकासखंड में लागू किया है। पेसा के नियमों में जल-जंगल-जमीन, श्रमिक और संस्कृति संरक्षण का पंचामृत। बाजार-मेलों का प्रबंधन करेगी। ग्रामसभा, ग्राम विकास की बनाएगी। कार्ययोजना, जनजाति वर्ग के व्यक्ति की भूमि पर कब्जा हटवाकर मूल व्यक्ति को दिलवाने का रहेगा। अधिकार, बाजार-मेलों का प्रबंधन ग्रामसभा करेगी तो ग्राम विकास की कार्ययोजना भी वही बनाएगी। जनजाति वर्ग के व्यक्ति की भूमि पर किसी गैर जनजाति व्यक्ति ने अनधिकृत कब्जा कर रखा है तो ग्रामसभा को उसे हटवाकर मूल व्यक्ति को दिलाने का अधिकार दिया गया है। ग्रामसभा की सहमति के बिना अनुसूचित क्षेत्रों में नई शराब दुकान नहीं खुलेगी। भूमि अधिग्रहण के पहले भी सहमति लेनी होगी।

स्थानीय पुलिस स्टेशन में ग्राम के व्यक्ति से संबंधित कोई भी प्राथमिक सूचना दर्ज होती है तो इसके सूचना ग्रामसभा को देनी होगी,जंगल- ग्रामसभा करेगी वनोपज का मूल्य निर्धारण, श्रमिकों के अधिकारों का संरक्षण, गांव में आने या जाने के लिए अनिवार्य होगी ग्रामसभा की अनुमति ,साहूकार के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर सकेगी ग्रामसभा, परंपरा और संस्कृति के संरक्षण का जिम्मेदारी ग्रामसभा की होगी। हर गांव में एक शांति एवं विवाद निवारण समिति होगी। ग्रामसभा को स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी आश्रम शालाएं, छात्रावास के निगरानी और निरीक्षण का अधिकार होगा। भूमि की नीलामी में जनजाति वर्ग के व्यक्ति को प्राथमिकता, खदान आवंटन में मिलेगी प्राथमिकता,   शासकीय या सामुदायिक भूमि के उपयोग में परिवर्तन के पहले ग्राम सभा से परामर्श करना होगा।

हस्तांतरण, पट्टा, अनुबंध, कृषि, बिक्री, गिरवी अथवा अन्य किसी कारण से निजी भू-स्वामी के परिवर्तन होने की दशा में ग्रामसभा को पहले सूचना देनी होगी। अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की भूमि की नीलामी की दशा में उक्त भूमि को अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति को विक्रय करने की पहल की जाएगी। पेसा नियमों और अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए सभी छात्र छात्राओं को अपने ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए कहा गया। रोल प्ले द्वारा ग्राम सभा की गई प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार ग्राम सभा करना है इसके उपरांत पीआरए तकनिक का प्रयोग करते हुए गांव का नक्शा बनवाया ओर उसमे गांव की समस्या को किस प्रकार दूर करे बताया गया।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गए । नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सभी को शपथ दिलाई गई । पैसा कानून पर दिनेश वसुनिया पैसा जिला समन्वयक  द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । ब्लॉक समन्वयक श्री रतनलाल चरपोटा द्वारा मंच का संचालन व आभार किया गया। श्री राकेश खराड़ी सरपंच कुंडा, श्री किशोर परिहार सचिव, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रा प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

==========================

आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्‍न

कोई भी बुखार होने पर रक्‍त की जॉच अवश्‍य कराऐं डॉ. प्रमोद प्रजापति

रतलाम 09 सितंबर 2023/ जिला प्रशिक्षण केंद्र विरियाखेडी पर मलेरिया, डेंगू एवं चिकुनगुनिया से बचाव के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदलेकर ने मलेरिया से बचाव के लिए मच्‍छरदानी का प्रयोग करने, पानी से भरे गडढों में जला हुआ तेल डालने, अपने घर के आसपास सफाई रखने और पानी जमा ना होने देने, नियमित रूप से कूलर की सफाई करने, बुखार से पीडित हर व्‍यक्ति की जॉच अनिवार्य रूप से कराने जैसे उपायों पर बल दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने  रोगों से बचाव के लिए होस्‍ट, एन्‍वयारमेंट और बेक्‍टीरिया की चैन तोडने पर बल दिया ।

सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्‍मान भव: अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्‍मान भव: कार्यक्रम का राष्‍ट्रीय स्‍तर पर शुभारंभ महामहिम राष्‍ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितंबर को एवं राज्‍य स्‍तरीय शुभारंभ भी 13 सितंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जनसामान्‍य को वर्चअल रूप से जोडा जाएगा। कार्यक्रम के मुख्‍य घटकों के अंतर्गत सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र और हेल्‍थ एंड वेलनेस केंद्रों पर आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन, आयुष्‍मान आपकेद्वार के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड प्रदान करने, सभी लोगों का आभा आईडी बनाने, देहदान का प्रचार प्रसार करने एवं संकल्‍प पत्र ऑनलाईन भरवाने, 17 सिंतंबर को वृहद स्‍तर पर रक्‍तदान की गतिविधियां आयोजित करने, 2 अक्‍टूबर को आयुष्‍मान सभा का आयोजन करने  आदि गतिविधियों पर फोकस किया जाएगा ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 12 सितंबर को राष्‍ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के दौरान  1से 19 वर्ष के सभी बालक बालिकाओं को स्‍कूल एवं आंगनवाडी केंद्रोंपर एल्‍बेंडाजोल की गालियां खिलाने के बारे में विस्‍तार से बताया गया तथा जिले की आशा कार्यकर्ताओं को अंर्तवैयक्ति संचार कौशल के बारे में वीडियो के माध्‍यम से जानकारी दी गई ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री एन.एस. वसुनिया सहायक मलेरिया अधिकारी, श्री आशीष चौरसिया एवं शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्‍न विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

==========================

एमपी यूथ गेम्स आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित

रतलाम 09 सितंबर 2023/ खेल इंडिया यूथ गेम 2022 की तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के पालन में खेल एम.पी. यूथ गेम्स का आयोजन ब्लाक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाना है। खेल एमपी यूथ गेम्स के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर चयन स्पर्धा जिला एवं संभाग स्तर पर 18 खेलों का आयोजन किया जाना है। 8 खेल सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि शनिवार को खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा, एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे। बैठक खेल आयोजन स्थल का निर्धारण किया गया। खेल संघों एवं पदाधिकारियों से चर्चा कर उनके सुझाव मार्गदर्शन में प्रतियोगिता आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला खेल अधिकारी सुश्री रुचि शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता व प्रथम खिलाडियों को पृथक-पृथक 31 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाडियों को 21 हजार रुपए व तृतीय तथा चतुर्थ स्थान वाले खिलाडियों को 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। बैठक के दौरान जिला खेल और युवा विभाग का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

========================

विकास रथ द्वारा शासकीय योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार प्रसार

रतलाम 09 सितंबर 2023/ रतलाम जिले में शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार और उनका लाभ समस्त आमजन तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिले के शहरी क्षेत्र, सैलाना क्षेत्र और पिपलौदा क्षेत्र में चलित वाहन द्वारा एलईडी स्क्रीन पर विभागीय योजनाओं के वीडियो प्रदर्शित कर प्रचार-प्रसार किया गया।

पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम ऊपरवाडा से बोरखेड़ा तक, ग्राम बोरखेड़ा से बडायला माताजी तक, बड़ायला माताजी से आयाना तक, अयाना से नवलखा तक, नवलखा से राकोदा तक, ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया।

सैलाना क्षेत्र में ग्राम घाणी, फतनिया पाड़ा, भंडारिया, करिकला, मोरझर, पंथवारी, सरवन, सलवानिया, गरेठी, खनखाई,  श्यामपुरा, नेगडा पाड़ा, सालरापाड़ा आदि क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया। रतलाम शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 नरीमन पॉइंट कॉलोनी से सैलाना रोड, अलकापुरी कॉलोनी, 80 फ़ीट रोड, शक्ति नगर, वार्ड क्रमांक 10 के मंगल मूर्ति, सुयोग परिसर,  मुखर्जी नगर,  विरियाखेड़ी बस्ती होते हुए बीएसएनएल टावर, योगी विहार क्षेत्र तक प्रचार प्रसार किया गया। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव आदि ने कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित कर सहभागिता सुनिश्चित की। साथ ही मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मतदान करने संबंधी संकल्प करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}