मंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर जिले के सीतामऊ गरोठ भानपुरा विकासखंड की 3 ग्राम पंचायत नाहरगढ़ बोलिया गांधी सागर बनेगी नगर परिषद

*************************************

अपने नगर परिषद के गठन क्षेत्र में निवासरत व्यक्ति 7 दिन में अपना दावा आपत्ति रख सकते

मंदसौर। कार्यालय कलेक्टर शहरी विकास प्राधिकरण जिला मंदसौर के 01 सितंबर 2023 को जारी पत्र 536 के अनुसार प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन नगरी निकाय एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र में 28 अगस्त 2023 में दिए गए निर्देशानुसार माधवेश नगर पालिका अधिनियम 1961 (क्रमांक 37 सन 1961 ) की धारा 5 (1) (क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मंदसौर जिले की सीतामऊ,गरोठ, भानपुरा ब्लॉक की सीमाओं के अंदर निम्न अनुसूची में दर्शाए गए स्थानीय क्षेत्र ग्राम पंचायत नाहरगढ़, बोलिया गांधी सागर को सम्मिलित करते हुए संक्रमण क्षेत्र को नगर परिषद गठन के लिए प्रारंभिक रूप से अधिक सूचित किया जाता है अनुसूची में दर्शित सम्मिलित क्षेत्र की अधिकारिक रखने वाले स्थानीय प्राधिकारी या इसमें निवास करने वाला कोई व्यक्ति यदि उसमें अंतरविष्ट किसी वाद के संबंध में आपत्ति रखता है तो राजपत्र में इस अधिसूचना के प्रकाशन दिनांक से सात दिवस के भीतर अपनी लिखित आपत्ति सुझाव कलेक्टर जिला मंदसौर को प्रस्तुत कर सकता है समाजवादी उपरांत किसी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं होगी।

उदयमान नगर परिषद नाहरगढ़, बोलिया , गांधी सागर के गठन में सम्मिलित किए जाने वाले राजस्व गांव-

नगर परिषद नाहरगढ़ के गठन में सम्मिलित किए जाने वाले राजस्व ग्राम अनुसूची

नगर परिषद में सम्मिलित किए जाने वाला राजस्व गांव नाहरगढ़ मंदसौर जिले के सीतामऊ विकासखंड के विघटित ग्राम पंचायत नाहरगढ़ नागरिक क्षेत्र में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायत नाहरगढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम नाहरगढ़ नई आबादी जिसका क्षेत्रफल 1618 हेक्टर तथा आबाखेड़ी गांव जिसका क्षेत्रफल 111 हेक्टर कल 1729 हेक्टर का क्षेत्रफल होगा।

नगर परिषद बोलिया के गठन में सम्मिलित किए जाने वाले राजस्व ग्राम अनुसूची

मंदसौर जिले के गरोठ विकासखंड के विघटित ग्राम पंचायत बोलिया नगरीय क्षेत्र गठन हेतु सम्मिलित ग्राम पंचायत का नाम बोलिया, ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव बोलिया जिसका 1263 क्षेत्रफल प्रति हेक्टेयर में होगा।

नगर परिषद गांधी सागर के गठन में सम्मिलित किए जाने वाले राजस्व ग्राम अनुसूची

मंदसौर जिले के भानपुर विकासखंड के विघटित ग्राम पंचायत गांधी सागर नगरी क्षेत्र में सम्मिलित किए जाने वाले ग्राम पंचायत गांधी सागर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम गांधी सागर नंबर 3 गांधी सागर नंबर 7 गांधी सागर नंबर 8 क्षेत्रफल 229. 86 हेक्टर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}