हिन्दू समाज जब जब जाग्रत हुआ है तब तब इतिहास बदला है- बजरंग दल प्रान्त संयोजक श्री गेहलोत
***************-**-*
सीतामऊ में धर्म सभा के बाद विहिप, बजरंगदल द्वारा निकाली गई भव्य शौर्य जागरण यात्रा
सीतामऊ —-विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल सीतामऊ द्वारा आज सीतामउ नगर में मोड़ीमाता मंदिर पर अयोध्या में निर्मित प्रभु श्री राम मन्दिर निर्माण उपरांत प्रभु श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देशभर मे शौर्य जागरण यात्राएं निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य सोए हिन्दू समाज के शौर्य को पुनः जागृत कर संगठित स्वरूप में होकर वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्र व समाज के समक्ष आई चुनौतियों से निपटना है, हिन्दू समाज जब जब जाग्रत हुआ है तब तब इतिहास बदला है और अयोध्या में निर्मित हो रहा प्रभु श्री राम जी का मंदिर इसका प्रमाण है। सीतामऊ में आयोजित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित धर्मसभा में बजरंगदल मालवा प्रान्त संयोजक अर्जुन गेहलोत ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किए।
धर्मसभा उपरांत डीजे व ढोल ढंमाको के साथ बड़ी संख्या में विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओ ने भगवा ध्वज हाथों मे लेकर सीतामउ नगर में भव्य वाहन रैली निकाली जो पूरे नगर में भृमण करते हुए खेडा,,तितरोद व खेजड़िया खण्ड में भृमण करती हुई सुवासरा पहुँची,,वाहन रैली के साथ राम रामराज्य रथ भी चल रहा था,,अनेक स्थानों पर शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम से पूर्व मंच पर प्रान्त विशेष सम्पर्क प्रमुख गुरुशरण बग्गा, प्रान्त प्रशासनिक प्रमुख सन्तोष जी, प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाह, विहिप प्रांतीय पदाधिकारी निर्मल नरेला, विभाग संयोजक लक्की बडोलिया, विहिप मन्दसौर जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,जिला मंत्री हेमन्त बुलचन्दानी, बजरंगदल जिला संयोजक अनिल पाटिदार ,जिला सह संयोजक अनिल धनगर, सम्पर्क प्रमुख अरविंद चौहान, नितेश गोड,सत्यनारायण राठौड़, रामलाल जाट, सत्यनारायण पाटिदार, विहिप सीतामऊ प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुर्जर, विहिप प्रखंड मंत्री ईश्वर साहू, सह संयोजक दिनेश बैरागी, पारस टेलर,,सुनील शिव दासनिया,,लक्ष्मण जी, केशव धनगर, राजेश बैरागी,दीपक शर्मा,, ओम कुशवाह, नरभे सिंह डांगी, सुनील भाटी, ईश्वर धनगर नानालाल पाटीदार एव समस्त खण्ड प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।