बसई में बजरंग दल की शौर्य जागरण वाहन रैली का किया भव्य स्वागत
**********************
किशोर मलैया
बसई : बसई नगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा अफजलपुर से, शौर्य जागरण यात्रा प्रारम्भ की गई व मालवा प्रांत इंदौर में समापन होगी इसी बीच सीतामऊ में निकाली गई भव्य शौर्य जागरण यात्रा मोड़ी माता मंदिर में धर्मसभा प्रारम्भ होकर,कुछ समय उपरांत सीतामऊ नगर से होती हुई भव्य शौर्य जागरण वाहन रैली व रथ यात्रा सीतामऊ से खेरखेड़ा तीतरोद खेजडिया होती हुई बसई पहुंची।
जहां बसई नगर में भव्य स्वागत बजरंग दल के कार्यकर्ता किशोर मलैया राजेन्द्र सिंह बड़वाजी घनश्याम पाण्डेय डॉ. उमेश खारोल दीपक सोनी किशोर सिंह पटेल हरिराम अहीरवाल हंसराज डीगोनिया हेमंत दायमा मदनलाल सेठिया विजय रायमोरी जितेंद्र अहीरवाल जितेंद्र सिंह देवड़ा एवं ग्राम पंचायत बसई द्वारा किया गया उसके पश्चात बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा सुवासरा की ओर प्रस्थान की गई बड़ी संख्या में विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।