************************
भाटखेड़ी ।–उपाध्याय परिवार के श्री बंशीलाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा का आयोजन रुक्मणी धर्मशाला मे आयोजित के अंतिम दिन क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारु कथा का श्रवण करने पहुँचे इस अवसर पर 1008 संत श्री उत्तम स्वामी जी का क्षेत्र मे आने पर स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
हनुमंत कथा कर रहे बासवाड़ा से पधारे स्वामी श्री रुद्रदेव जी त्रिपाठी जी का व्यास पीठ पर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार सहित भाजपा के विभिन्न पदो आसीन पदाधिकारीगण सहित भाटखेड़ी व आसपास के क्षेत्र की सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरुषो ने कथा श्रवण का लाभ लिया।