मंदसौरमध्यप्रदेश
नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर शिक्षक दिवस’ के अवसर पर राजधानी भोपाल पहुंचे भावी शिक्षक
*******************************
मंदसौर – 2018 की शिक्षक पात्रता परीक्षा के क्वालिफाइड अभ्यर्थी शिक्षक बनने के इंतजार मेंशिक्षक दिवस के दिन जिला मंदसौर सहित अन्य जिलों के सैकड़ों अभ्यर्थी श्यामलाल रविदास के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर राजधानी की सड़कों पर शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी नियुक्ति के लिए गुहार लगाते हुए दिखाई दिएजहां मध्य प्रदेश सहित पूरा देश डॉ.राधाकृष्णन जी की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाते हुए शिक्षकों का सम्मान कर रहा था वहीं यह भावी शिक्षक जिनको अभी तक अपने-अपने स्कूलों में होना चाहिए था वह बार-बार प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं ! अभ्यर्थियों की मांग है की नई शिक्षक भर्ती 2023-24 से पहले 2018 की भर्ती को ही पदवृद्धि के साथ पूर्ण किया जाए !
पिछले पांच वर्षों से अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे इन क्वालिफाइड युवाओं को आज तक शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी चौहान ने 2018 में 50% महिला आरक्षण के साथ 62 हजार स्थाई शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी
पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल ‘रविदास’ के अलावा वीरेंद्र पाटीदार, लीलेंद्र मेहरा,आशीष किरार,भागचंद,रजनी प्रजापति, पुष्पा डेरिया,जुलेखा अंसारी सहित अन्य ने बतलाया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती पिछले 5 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी प्रत्येक विषय के हजारों पद रिक्त हैं,जिनके लिए वित्त विभाग से बजट भी स्वीकृत हो चुका है उसके बावजूद भी अभी तक तृतीय काउंसलिंग शुरू नहीं की गई है !
अधिकांश पात्र अभ्यर्थी अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहें हैं अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक इन भावी शिक्षकों की मांगों को पूर्ण करती है !