मंदसौरमंदसौर जिला
ढोल-ढमाकों के साथ ग्वाला समाज ने निकाला चल समारोह, जयकारों से गूंजा मार्ग
***********************************
जगह-जगह हुआ चल समारोह स्वागत सत्कार
अघोरी नृत्य, राधा-कृष्ण एवं खाटू श्याम बाबा की झांकी रही आकर्षक का केंद्र
मंदसौर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीकृष्ण चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज मंदसौर द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। गाजे-बाजे और ढोल-ढमाकों के साथ नयापुरा गवली मोहल्ला स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर से प्रारंभ हुआ चल समारोह छह घंटे तक शहर में लगभग दो तीन तक विभिन्न मार्गाे से होकर गुजरा। शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण के रथ को समाजजन रस्सी से खींचकर चल रहे थे। इसके साथ ही ग्वाला समाज के आराध्य बाबा हरदेवलालाजी झांकी, खाटू श्याम बाबा की झांकी और कोटा की चलित झांकियां खास आकर्षण का केंद्र रही। समाजजनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा करीब 30 स्थानों पर चल समारोह का स्वागत कर शामिल समाजजन को स्वल्पाहार वितरित किया गया।
जन्माष्टमी पर्व पर गुरूवार सुबह 11 बजे नयापुरा गवली मोहल्ला में श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर महाआरती समाज के वरिष्ठजनों के आतिथ्य में हुई। पश्चात चल समारोह प्रारंभ हुआ। समारोह में डीजे पर युवक-युवतियां महिला-पुरुष बच्चे कृष्ण के भजनों पर नृत्य करते चल रहे थे। यात्रा मे ट्रेक्टर को भगवान श्रीकृष्णजी के रथ के रूप में सजाया गया था। रथ को समाजजन अपने हाथों से खिंचकर चल रहे थे। रथ के आगे श्रीनाथजी के रूप धारण किए हुए भक्त पैदल चल रहे थे। यात्रा में ट्रेक्टर पर ग्वाला समाज के आराध्य श्री हरदेवलालाजी की झांकी, इसके पीछे खुले वाहन में कोटा के कलाकार राधाकृष्ण, औघड़ नृत्य की झांकी, श्याम बाबा की झांकी में कलाकार भजनों पर नृत्यों की प्रस्तुति दे रहे थे। यात्रा में मंदसौर के ढोल-डीजे की धून पर पूरा समाज एक साथ थिरकते, कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में जयकारे लगाते चल रहा था। आकर्षक झांकियां, जयकारे लगाते चल रही युवाओं की टोली, कान्हा के भजन गुनगना रही महिलाएं और कृष्ण व राधा की वेशभूषा में शामिल बच्चे सब को मिलाकर जुलूस इतना भव्य और विशाल था कि जिस मार्ग से गुजरा माहौल कृष्णमय हो गया। चल समारोह का समाजजनों ने फरियाली, केले, चाय आदि वितरित कर स्वागत किया। पूरे मार्ग में करीब 30 स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नयापुरा गवली मोहल्ला से प्रारंभ हुआ चल समारोह शुक्ला चौक, घंटाघर, कालीदास मार्ग, बस स्टैंड बालाजी मार्ग, युवराज क्लब रोड, गांधी चौराहा, अस्पताल मार्ग, तरणताल मार्ग, बालागंज होते हुए गांधी चौराहा स्थित श्री हरदेवलाला मंदिर पर पहुंचकर समापन हुआ। चल समारोह में मंदसौर के सभी समाजजनों के अलावा नीमच, प्रतापगढ़ आदि क्षेत्रों से भी समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर सामज के पटेल श्री प्यारेलाल बानिया, श्री छोटेलाल बानिया, श्री मुन्नालाल बानिया एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यवस्था युवा ग्वाला समाज मंदसौर द्वारा संभाली गई। रात 12 बजे श्री सांवलियाजी मंदिर नयापुरा में महाआरती की गई।
जन्माष्टमी पर्व पर गुरूवार सुबह 11 बजे नयापुरा गवली मोहल्ला में श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर महाआरती समाज के वरिष्ठजनों के आतिथ्य में हुई। पश्चात चल समारोह प्रारंभ हुआ। समारोह में डीजे पर युवक-युवतियां महिला-पुरुष बच्चे कृष्ण के भजनों पर नृत्य करते चल रहे थे। यात्रा मे ट्रेक्टर को भगवान श्रीकृष्णजी के रथ के रूप में सजाया गया था। रथ को समाजजन अपने हाथों से खिंचकर चल रहे थे। रथ के आगे श्रीनाथजी के रूप धारण किए हुए भक्त पैदल चल रहे थे। यात्रा में ट्रेक्टर पर ग्वाला समाज के आराध्य श्री हरदेवलालाजी की झांकी, इसके पीछे खुले वाहन में कोटा के कलाकार राधाकृष्ण, औघड़ नृत्य की झांकी, श्याम बाबा की झांकी में कलाकार भजनों पर नृत्यों की प्रस्तुति दे रहे थे। यात्रा में मंदसौर के ढोल-डीजे की धून पर पूरा समाज एक साथ थिरकते, कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में जयकारे लगाते चल रहा था। आकर्षक झांकियां, जयकारे लगाते चल रही युवाओं की टोली, कान्हा के भजन गुनगना रही महिलाएं और कृष्ण व राधा की वेशभूषा में शामिल बच्चे सब को मिलाकर जुलूस इतना भव्य और विशाल था कि जिस मार्ग से गुजरा माहौल कृष्णमय हो गया। चल समारोह का समाजजनों ने फरियाली, केले, चाय आदि वितरित कर स्वागत किया। पूरे मार्ग में करीब 30 स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नयापुरा गवली मोहल्ला से प्रारंभ हुआ चल समारोह शुक्ला चौक, घंटाघर, कालीदास मार्ग, बस स्टैंड बालाजी मार्ग, युवराज क्लब रोड, गांधी चौराहा, अस्पताल मार्ग, तरणताल मार्ग, बालागंज होते हुए गांधी चौराहा स्थित श्री हरदेवलाला मंदिर पर पहुंचकर समापन हुआ। चल समारोह में मंदसौर के सभी समाजजनों के अलावा नीमच, प्रतापगढ़ आदि क्षेत्रों से भी समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर सामज के पटेल श्री प्यारेलाल बानिया, श्री छोटेलाल बानिया, श्री मुन्नालाल बानिया एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यवस्था युवा ग्वाला समाज मंदसौर द्वारा संभाली गई। रात 12 बजे श्री सांवलियाजी मंदिर नयापुरा में महाआरती की गई।