रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 07 सितम्‍बर 2023

*******************************************

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में 427 सड़के बना दी गई

रतलाम 06 सितंबर 2023/ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत रतलाम जिले में 427 सड़के बना दी गई है। इसके साथ ही 43 पु ल भी बनाए गए हैं। इन सड़कों के निर्माण से रतलाम जिले के 598 गांव की लगभग 5 लाख जनसंख्या लाभान्वित हुई है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 तक रतलाम जिले में 1775.974 किलोमीटर लंबाई की कुल 559 सड़कों तथा 48 फूलों के निर्माण की स्वीकृति मिली थी, इनमें से चालू सितंबर माह तक 427 सड़कों का निर्माण पूरा कर दिया गया है 43 पूल भी बना दिए गए हैं।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में से अभी बची हुई तीन सड़कों तथा 6 फूलों का निर्माण प्रगति पर है। शेष कार्यों का निर्माण पूरा हो जाने पर जिले के 74 गांव की 65000 से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत अभी जिले में जिन फूलों का निर्माण किया जाना है उनमें झामड नदी पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण, शिवगढ़ से रावटी से बाजना रोड, जावरा  सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड पिंगला नदी पर हाई लेवल पुल निर्माण, जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड मलेनी नदी पर हाई लेवल पुल निर्माण तथा सरवन नदी पर सरवन से बलीखेड़ा मार्ग पर हाई लेवल पुल निर्माण की निविदा कार्रवाई प्रगति पर है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में सड़कों के संधारण का कार्य भी करवाया जा रहा है जो एक निश्चित अवधि पश्चात होता है। 5 वर्ष की अवधि वाली 187 सड़कों का संधारण किया जा रहा है। किसी प्रकार 10 वर्ष की अवधि पूर्ण होने वाली 205 तथा 15 वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाली 25 सड़कों का संधारण किया जा रहा है।

==========================

उद्यानिकी फसलों का प्रमुख उत्पादक बनता रतलाम जिला

रतलाम 06 सितंबर 2023/ रतलाम जिला उद्यानिकी फसलों का प्रमुख उत्पादक बनता जा रहा है। इसमें किसानों की मेहनत के साथ बहुत बड़ा योगदान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले राज्य शासन की उद्यानिकी प्रोत्साहन योजनाओं का भी है। जिले में 93 हजार हेक्टेयर में उद्यानिकी फसले ली जा रही है जो जिले की कुल कृषि योग्य भूमि का एक चौथाई से अधिक है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले की उद्यानिकी फसलों में मुख्य रूप से अंगूर, अमरुद, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, एप्पल बेर, अंजीर लिए जा रहे हैं। सब्जियों में मटर, प्याज, आलू, मसाले में लहसुन, अदरक, हल्दी आदि, फूलों में गेंदा, गुलाब, औषधि फसलों में अश्वगंधा, कॉल मेघ, तुलसी की फसल प्रमुख है। उद्यानिकी फसलों के क्षेत्रफल में जिले का प्रदेश में पांचवा स्थान है। सर्वाधिक रकबा लहसुन का है जो लगभग 30 हजार हेक्टेयर है। इसके अलावा अंगूर, ड्रैगन फ्रूट, वीएनआर अमरूद के उत्पादन एवं रकबे में भी रतलाम जिला प्रदेश में पहला स्थान रखता है।

उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री त्रिलोकचंद वास्कले ने बताया कि जिले में वर्षा के पानी को संग्रहित करके सिंचाई के एरिया में वृद्धि हेतु करीब 380 किसानों ने स्वयं एवं मनरेगा के माध्यम से खेत तालाबों का निर्माण किया है। इसमें शासन के उद्यानिकी विभाग द्वारा दी गई अनुदान सहायता से प्लास्टिक लाइनिंग ऑफ फॉर्म पॉन्ड का उपयोग किया जाकर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर का उपयोग किया जा रहा है जिससे कम पानी में अधिक रकबे में सिंचाई क्षमता निर्मित हुई है।

======================

जिले से 3147 लाख रुपए लागत की आठ सिंचाई योजनाएं स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई

रतलाम 06 सितंबर 2023/ रतलाम जिले में जनप्रतिनिधियों के सुझाव आमजन की मांग पर जल संसाधन विभाग द्वारा 3147 लाख रुपए लागत की 8 सिंचाई योजनाएं स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई है। विभाग द्वारा उपरोक्त योजनाओं के क्रियान्वयन को उपयुक्त पाते हुए स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने पश्चात विस्तृत सर्वेक्षण, डीपीआर निर्माण, प्रशासकीय स्वीकृति तथा निविदा कार्रवाई होगी।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यांत्रिक श्री पी.के. खरत ने बताया कि जिले से साध्यता स्वीकृति हेतु जिन योजनाओं को शासन को प्रेषित किया गया है उनमें विकासखंड पिपलोदा में 262 लाख लागत के ठीकरिया तालाब, बाजना में 140 लाख रुपए लागत का बड़ा खरा वाला नाला तालाब, सैलाना में 354 लाख रुपए का रामगढ़ बोरखेड़ा तालाब, रतलाम में 300 लाख रुपए का भैंसाडाबर तालाब तथा 508 लाख रुपए का ऊनी तालाब, जावरा में 315 लाख रुपए का सुखेड़ा बैराज तथा 945 लाख रुपए लागत का रफू खेड़ा बैराज तथा विकासखंड सैलाना में 322 लाख रुपए से अधिक का सरवन बैराज शामिल है। उक्त योजनाओं के निर्माण से 1363 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित हो सकेगी।

=========================

विकास रथों को हरी झंडी दिखाई गई

रतलाम 06 सितंबर 2023/ जनसंपर्क संचालनालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा रतलाम जिले में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देने, योजनाओं से हुए विकास से अवगत कराने, कल्याणकारी योजनाओं से हुए आर्थिक उत्थान आदि की जानकारी देने के लिए तीन विकास रथ रतलाम जिले में आए हैं जिनको कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई द्वारा हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्र की और रवाना किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया भी उपस्थित थे।

प्रत्येक विकास रथ में एलईडी के माध्यम से फिल्मों द्वारा योजनाओं की जानकारी एवं प्रचार प्रसार किया जाएगा। 1 घंटे के वीडियो में सबसे पहले जिले के विकास पर केंद्रित फिल्म दिखाई जाएगी। इसके बाद रघुवीर यादव द्वारा गया गया मध्यप्रदेश गान मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब मध्यप्रदेश में केंद्रीय शासन की योजनाएं तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश जन सरोकार, वंदे मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाडली बहन, सेना, कृषि और सिंचाई, स्वयं सहायता समूह तथा सिखों कमाई योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जाएगी।

विकास रथ जिले में हाट बाजारों, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनो, वार्डों के प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर विकास आधारित वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा प्रत्येक रथ के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

============================

रतलाम शहर वार्ड क्रमांक 29 की भूमि परिसंपत्ति बिक्री का निर्णय

निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर

रतलाम 06 सितंबर 2023/ म.प्र. राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लि. भोपाल द्वारा राजस्व विभाग की (भाग-3) वार्ड क्रमांक 29 जिला रतलाम म.प्र. स्थित भूमि परिसंपत्ति जिसका क्षेत्रफल 6000 वर्ग मीटर है, की बिक्री का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इसके लिए 16 अगस्त 2023 को संपत्ति विक्रय की निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर 2023 निर्धारित है। शासन द्वारा संपत्ति का रिजर्व मूल्य 2.24 करोड़ रुपए निर्धारित है।

============================

जल गुणवत्ता जांचने हेतु फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया

रतलाम 06 सितंबर 2023/ आलोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरवाकला में आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम स्तर पर जल गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से दिया गया । 50 से अधिक ग्रामों की आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण लैब टेक्नीशियन अनुष्का हाडा ने दिया ।

पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि जल के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते किंतु यदि हम अशुद्ध जल का उपयोग पीने के लिए करते हैं तो कई तरह की जलजनित बीमारियां उत्पन्न होती है, इसलिए हमें समय-समय पर जल की गुणवत्ता जांचना चाहिए । श्री व्यास  ने बताया कि फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की 10 तरह की जांच आसानी से की जा सकती है। इसके द्वारा नाइट्रेट, क्लोराइड, फ्लोराइड, आयरन, कल कठोरता, टर्बाइडिटी, आर्सेनिक, पीएच मान आदि उपस्थित तत्वों की जांच की जा सकती है।

इस अवसर पर बीसीएम श्री कैलाश पाटीदार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की जानकारी में बताया कि एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को क्रमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। 12 सितंबर  को अंतरराष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस  मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएचई विभाग के उपयंत्री श्री  बी.एल. बिंदोरिया, आशा सुपरवाइजर हेमलता शर्मा, संगीता पांचाल, श्रीमती मंगला भाटी, श्रीमती रेशम बाई, श्रीमती संगीता पाटीदार, श्रीमती राजू बाई, पंथ पिपलोदा, नेगरून, मंडावल, बरसी, कोलुखेड़ी, खारवाकला, थंबगुराडिया मिनावदा आदि ग्रामों की कार्यकर्ता उपस्थित थी।

==================================

अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम 06 सितंबर 2023/ शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्रा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह खराडी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । प्रथम वर्ष की स्वयंसेविका खुशी प्रजापत, प्रिया पांड्या ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। रासेयो के स्वयंसेवकों ने माल्यार्पण एवं बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। स्वयंसेवक युवराज, ललित, सोनिया ने रासेयो के लक्ष्य गीत के माध्यम से रासेयो के उद्देश्यों से अवगत करवाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने नवीन स्वयंसेवकों को रासेयो का महत्व बताते हुए रासेयो के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास कर अपने परिवार एसमाज  तथा संस्था का नाम गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को महाविद्यालय के अध्ययन अध्यापन में शिक्षकों का सहयोग करने ए शिक्षकों का सम्मान करने तथा अन्य सहपाठ्येतर गतिविधियों में भी अधिकाधिक भाग लेने के लिए कहा। डॉ. गोपाल सिंह खराडी ने नये स्वयंसेवकों को रासेयो के इतिहास ए विभिन्न प्रावधानों, प्रमाण पत्र अर्जित करने के लिए आवश्यक पात्रताओं, विभिन्न स्तर के विशेष शिविरों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नीरज आर्य ने नियमित गतिविधियों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता मरमट ने सभी विद्यार्थियों से अपनी प्रतिभाओं को पहचान कर निखारने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में स्वयंसेवक ललित प्रसाद शर्मा, भूमि मेहता ने गणतंत्र दिवस परेड तथा शिविरों के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता मरमट ने किया तथा आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुकेश इवने ने माना । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रासेयो के स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

=============================

स्वसहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु

उत्पाद मेले का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक रतलाम में

रतलाम 06 सितंबर 2023/ जिले के स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु तीन दिन से उत्पाद मेले का आयोजन आगामी 11 सितंबर से अजंता पैलेस होटल सजनप्रभा हाल रतलाम में किया जा रहा है।

सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने बताया कि उक्त मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा संगठनों एवं बैंकों से लोन लेकर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित एवं बिक्री हेतु रखे जाएंगे। इसमें रेशम चूड़ी, ब्लॉक प्रिंटिंग चादर, मसाले, डाल पेंटिंग, तीर कमान, ज्वार, बाजरा, मक्का, का आटा, अचार, टमाटर-लहसुन की चटनी, चिप्स, छोटी फैंसी झाड़ू, स्लीपर एवं फैंसी चप्पल, लाख की चूड़ियां, नमकीन आइटम, भगवान की पोशाख, विभिन्न फैंसी आइटम, धूपबत्ती, रूई की बाती, सॉफ्टवेयर, अगरबत्ती, झूमर आदि शामिल है।

मेला आयोजन का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के विक्रय एवं प्रदर्शन से उनकी ब्रांडिंग, आर्थिक उत्थान, जीवन स्तर में सुधार, व्यापारिक नेटवर्क स्थापित करना आदि शामिल है। जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन आम जनता से युक्त मेले में भागीदारी एवं स्वयं सहायता समूह के उत्साहवर्धन की अपील की गई है।

============================

आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत होगा सत्र 2023 में प्रवेश

रतलाम 06 सितंबर 2023/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में सत्र 2023 में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश की कार्रवाई 6 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होगी। कार्रवाई में नवीन रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल खोला गया है। अभ्यर्थी स्वेच्छा से किसी एक आईटीआई में किसी एक ट्रेड की चॉइस फिलिंग कर सकता है।

आईटीआई प्राचार्य श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया किकैंडिडेट को प्रवेश के लिए 50 रूपए का भुगतान कर चॉइस लॉक करनी होगी। तत्पश्चात अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करके संबंधित आईटीआई में प्रवेश हेतु समस्त दस्तावेज की मूल प्रति एवं दो सेट फोटोकॉपी सहित पहुंचकर वेरिफिकेशन उसी दिवस करना होगा। रिक्त सीटों की जानकारी पीएसडी पोर्टल पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आईटीआई से संपर्क करें।

==================

रतलाम जिले का स्वीप कैलेंडर विमोचित व मॉडल के रूप में अपनाया गया

रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाता जागरूकता गतिविधि हेतु विभिन्न गतिविधियों के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु स्वीप कैलेंडर तैयार किया गया है । उक्त रतलाम जिले के स्वीप कैलेंडर को भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अत्यंत सराहा जाकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में  लागू किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों द्वारा जिले के स्वीप नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव की उपस्थिति में भोपाल में कैलेंडर को विमोचित किया गया। रतलाम जिले के स्वीप कैलेंडर को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अपनाया जाना जिले के लिए अत्यंत गर्व व प्रसन्नता का विषय है। स्वीप कैलेंडर अंतर्गत 4 सितंबर से 25 नवंबर तक की मतदाता जागरूकता गतिविधि ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला स्तर पर विभिन्न विभागों, सहयोगी संस्थाओं व जिले की टीम के माध्यम से आयोजित की जाना प्रस्तावित है।

स्वीप कैलेंडर तैयार करने में विशेष सहयोग जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि व सहायक स्वीप नोडल श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या व सहयोगी सीडीपीओ श्री अनिल जैन, श्रीमती चेतना गेहलोत, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर श्री प्रफुल्ल भट्ट, पर्यवेक्षक सुश्री ऊषा लिंबोदिया व ऑपरेटर श्री राजेंद्र ठाकुर का रहा है।

================================

बाजना में श्री अन्न (मोटे अनाज) व स्थानीय उत्पाद व्यंजन प्रदर्शनी

तथा पंचप्रण शपथ कार्यक्रम आयोजित

रतलाम जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला रतलाम श्री रजनीश सिन्हा के निर्देशानुसार व सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में पोषण माह अंतर्गत बाजना विकासखंड मुख्यालय आईटीआई परिसर में परियोजना बाजना टीम द्वारा श्री अन्न (मोटे अनाज) व स्थानीय उत्पाद व्यंजन प्रदर्शनी तथा पंच प्रण शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, श्री मोतीलाल निनामा, जनपद उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र देवदा, श्री प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम श्री मनीष जैन, प्रभारी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री वर्षा कुरील, सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना सुश्री अल्फिया खान व बीएमओ श्री अर्जुन मौर्य व प्रभारी श्रीमती रितु डाबर द्वारा सहभागिता की गई। आयोजन में मोटे अनाज व स्थानीय उत्पाद के व्यंजन प्रदर्शनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगाई गई थी तथा पोषण माह में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत पंच प्रण शपथ भी ली गई।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमती कौशल्या पांचाल, श्रीमती किरण राठौर, श्रीमती हबीबनूर पठान, श्रीमती रजनी मईडा, श्रीमती अमिता राठौर, श्रीमती एहतेशाम अंसारी, श्रीमती स्मिता मिश्रा, श्रीमती श्यामा श्यामा सिंगाड, ब्लॉक समन्वयक श्री सुलतान गरवाल, ऑपरेटर श्री परवेज खान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

==================================

रतलाम जिले में 95 हजार से अधिक लाडली लक्ष्मियों को योजना से मिला सुरक्षित भविष्य

रतलाम   वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रारंभ कर बालिकाओं के हितार्थ जो बीज बोया गया था आज वह एक लहराता हुआ वृक्ष बन चुका है। रतलाम जिले में योजना प्रारंभ वर्ष 2007 से आज तक कुल 95 हजार 729 लाड़ली बालिकाएं  लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत् लाभांवित की गई। प्रति बालिका रूपए एक लाख के मान से कुल रूपए 95 हजार 729 लाख की राशि निधि में शासन द्वारा जमा की गई।

लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत् कक्षा 6 में 2000, कक्षा 9 वी 4000, कक्षा 11वी में 6000 और कक्षा 12वीं में 6000 रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना प्रारंभ से आज तक कुल राशि रूपए 07 करोड़, 33 लाख, 46 हजार छात्रवृत्ति शासन द्वारा लाड़ली बालिकाओं के बैंक खाते मे जमा की गई।   वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 अन्तर्गत् नवीन प्रावधान अनुसार यदि बालिका उच्च अध्ययन हेतु कॉलेज में प्रवेश लेती है तो उस  लाड़ली बालिका को कॉलेज के प्रथम वर्ष में 12 हजार 500 की राशि और अंतिम वर्ष में 12 हजार 500 की राशि बालिका के बैंक खाते में शासन द्वारा सीधे जमा की जाती है।

बढ़ती बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बालिकाओं के भ्रमण का भी प्रावधान किया गया है। रतलाम जिले में कुल 06 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को भ्रमण के लिए वाघा बॉर्डर भेजा गया। भ्रमण के दौरान बालिकाएं बहुत खुश हुई। लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला और बाल विवाह रोकथाम में भी यह योजना सहायक सिद्ध हुई। बालिका शिक्षा का भार अभिभावकों पर कम होने से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला। हर आयाम में बालिकाएं उत्तरोत्तर प्रगति की राह पर बढ़ रही है।

============================

रतलाम खाचरौद मार्ग करण नदी पर किया गया पुल का निर्माण

रतलाम लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में चार पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है जिसमें सैलाना क्षेत्र के सैलाना शिवगढ मार्ग स्थित करण नदी पर 45 मीटर पुल निर्माण पर 346.89 लाख रुपए की लागत आई है। वहीं सैलाना रावटी मार्ग पर बायडी नाले पर 282.49 लाख लागत का 36 मीटर पुल निर्माण किया गया है। बाजना-बांसवाड़ा मार्ग पर गढी नाले पर 36 मीटर पुल निर्माण पर 278.54 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

एसडीओ सेतु श्री रघुनाथ सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम ग्रामीण में रतलाम खाचरौद मार्ग पर करण नदी पर 45 मीटर पुल का निर्माण किया गया है जिस पर 147.00 लाख रु. खर्च हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में दो पुलों का निर्माण किया गया है जिसमें रतलाम धानासुता मार्ग स्थित ग्राम शिवपुर में कुरैल नदी पर 629.00 लाख लागत का 60 मीटर पुल तथा बडौदा हसनपालिया मार्ग पर मलेनी नदी पर 270.00 लाख लागत का 90 मीटर पुल का निर्माण किया गया है।

इन पुल निर्माण से समीपस्थ ग्राम शिवगढ, रावटी, बाजना, बासिन्द्रा, सैलाना, खाचरौद, मलवासा, बडौदा तथा अन्य गांवों की लगभग 2 लाख जनसंख्या आवागमन की सुविधा से लाभान्वित हुई है। सेतु निर्माण अन्तर्गत आगामी दो वर्षों में 5 आरओबी एवं 5 नदी पर पुल निर्माण का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।

============================

रतलाम जिले में 1 लाख 9 हजार से अधिक व्यक्ति ले रहे हैं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ

रतलाम रतलाम जिले में 1 लाख 9 हजार 686 व्यक्ति शासन की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इनमें आर्थिक सहायता वाली योजनाओं के साथ-साथ पेंशन योजनाएं भी सम्मिलित है।

उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि रतलाम जिले में  वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ 46 हजार 965 हितग्राही उठा रहे हैं। विधवा पेंशन योजना का लाभ 26 हजार 823, निशक्त पेंशन योजना का लाभ 2 हजार 267, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ 50, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का लाभ 1 हजार 771, बहुमानसिक आर्थिक सहायता 990, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 7478, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना का लाभ 23 हजार  280, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना का लाभ 54 व्यक्ति उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में 8 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना में तीन हितग्राहियों को लाभ दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}