नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 सितम्‍बर 2023

**********************************

नीमच में 21 हजार 108 अभिमंत्रित एवं सिद्ध पंचमुखी रुद्राक्ष वितरण ने इतिहास रचा
नीमच। नीमच के इतिहास में पहली बार नेपाल से मंगवाए 21 हजार 108 पंचमुखी रुद्राक्ष को सिद्ध एवं वितरित करने का कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक एवं पूर्ण सफल रहा।
19 वर्ष बाद बने श्रावण अधिक मास (दो सावन) के विशेष योग के अवसर पर श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर समिति उदय विहार महू रोड नीमच के तत्वाधान में नेपाल से मंगवाए 21 हजार 108 पंचमुखी रुद्राक्षों को पूरे दो महीने तक चले सावन अधिक मास में पार्थिव रूद्राक्ष शिवलिंग के माध्यम से नीमच के विद्वान्, समय के पाबंद ज्यो. पं.लक्ष्मण शास्त्री एवं ज्यों.पं. प्रेमप्रकाश गौड (घोटू महाराज) के द्वारा विधि विधान से पूजन अभिषेक आदि के माध्यम से सिद्ध किया गया। समिति के द्वारा सवा लाख से अधिक महामृत्युंजय जाप भी करवाए गए। ज्यो. पं.लक्ष्मण शास्त्री द्वारा समय के अनुसार रिकार्ड सवा सौ से भी अधिक संख्या में अभिषेक किए गए। 2 सितंबर को विशाल भजन संध्या एवं 3 सितम्बर को 5 विद्वान पंडितों द्वारा रूद्राक्ष महायज्ञ का भी आयोजन किया गया । रुद्राक्ष सिद्धि अभिषेक कार्यक्रम के दो महीनों के दौरान नीमच क्षेत्र के 21 विद्वान पंडितों द्वारा सरसों के तेल से भी अभिषेक किया गया। समिति सदस्यों, महिला मंडल सदस्याओं एवं बच्चों के द्वारा भी अभिषेक किया गया।
इस अवसर पर नीमच सहित भारत के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालुओं ने नीमच आकर रूद्राक्ष शिवलिंग का अभिषेक किया। इन रुद्राक्ष को देने की व्यवस्था भी दो माह पूर्व से समिति द्वारा बुकिंग के माध्यम से की गई थी। सभी रूद्राक्ष की पूर्व बुकिंग हो चुकी थी और 4 सितम्बर को सायं 4 बजे से सभी को रूद्राक्ष वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल के अलावा समिति के गोपाल सोनी, बंसीलाल नाबेड़ा, शैलेंद्र जायसवाल, ब्रजेश जैन, जगदीश अजमेरा, अशोक जायसवाल, महेश पोरवाल, अंकित नाबेडा, वीरेंद्र सिंह, हरिष बागड़ी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का विषेष सहयोग रहा।

=====================

चारभुजा पैदल यात्रा नीमच से 17 सितम्बर को प्रस्थान करेगी
नीमच-श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वावधान में विगत 33 वर्षों की परंपरा अनुसार पद यात्रियों का समूह नीमच से चारभुजानाथ तीर्थ के लिए 17 सितम्बर रविवार को सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगा । पदयात्री 17 सितम्बर को प्रातः 8 बजे बारादरी चौराहा के समीप नया बाजार स्थितश्री बड़े बालाजी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के बाद प्रस्थान करेंगे। पदयात्री बैंड बाजों पर भजन कीर्तन की स्वर लहरियों के साथ निकलेंगे। पदयात्री हाथों में चारभुजा की केसरिया ध्वजा लिए पैदल समूह में निकलेंगे। यात्री बारादरी चौराहे से बजरंग चौक बिहार गंज नया बाजार नरसिंह मंदिर श्री राम चौक घंटाघर कमल चौक गायत्री मंदिर से नयागांव होते हुए निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी पैदल यात्री मार्ग में आयोजित भजन सुंदरकांड एवं आरती में अनिवार्य रूप से सहभागी बनेंगे। यात्रा के मार्ग में स्थान स्थान पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया जाएगा।
मंडल सेवक राजेंद्र मंडोवरा व हेमंत अजमेरा ने बताया कि पदयात्रा नीमच, जावद एवं सरवानिया महाराज से 17 सितम्बर रविवार को ही प्रस्थान करेगी जहां से नयागांव में यात्रियों का संगम होगा तत्पश्चात निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पदयात्रा 18 सितम्बर सोमवार को निम्बाहेडा से आवरी माता के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद 19 सितम्बर मंगलवार को आंवरी माता से सांवरियाजी मण्डफिया के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार यात्रा 20 सितम्बर बुधवार फतेहनगर के लिए प्रस्थान करेगी जहां से 21 सितम्बर गुरूवार को नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम भजन संध्या होगी । जहां से 22 सितम्बर षुक्रवार को श्री नाथद्वारा से यात्रा प्रस्थान कर श्री रामेष्वरम महादेव राजनगर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी और 23 सितम्बर षनिवार को चारभुजा जी पहुंचेगी। 24 सितम्बर रविवार को रोकडिया हनुमानजी व 25 सितम्बर सोमवार को एकादशी उत्सव चारभुजा जी में सहभागी बनेगी। इसके बाद 26 सितंबर मंगलवार को चारभुजा जी से प्रातः 9ः30 बजे प्रसादी लेकर दोपहर 12ः30 बजे अपने अपने क्षेत्र के लिए वापस प्रस्थान करेगी। पदयात्री अधिक जानकारी के लिए चारभुजा मित्र मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

-======================

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023

विभिन्न चरणों में 12 से 28 सितम्बर तक होंगी खेल प्रतियोगिता

नीमच 6 सितम्‍बर 2023, प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्व सुलभबनाने, ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें खेलों कीतकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये प्रदेश में कई अभिनव पहल किये जा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पहली बार हुए खेलों इण्डिया यूथ गेम्स कीसफलता के बाद घोषणा की थी कि खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की तर्ज पर मध्यप्रदेश में खेलोएमपी यूथ गेम्स  का आयोजन भी किया जाएगा। इस कड़ी में 12 से 28 सितम्बर तक प्रदेश मेंविभिन्न चरणों में खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।
खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों के 313 विकासखण्डों में कियाजाएगा। यूथ गेम्स 4 चरणों, ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। ब्लॉकस्तरीयचयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर के मध्य किया जाएगा। जिलास्तरीय प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर,संभागस्तरीय 20 से 23 सितंबर तथा राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 से 28सितंबर तक किया जाएगा। राज्यस्तर पर प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा,सागर, उज्जैन एवं शहडोल की टीमें सहभागिता करेंगी। 24 खेलों में राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएँप्रदेश के 7 शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा एवं जबलपुर में किये जाएंगे।
जिला एवं संभाग स्तर पर प्रदेश में प्रचलित 18 खेल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन,बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबिल टेनिस,योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस और शतरंज का आयोजन किया जाएगा।
राज्यस्तर पर 6 खेल ताइक्वांडो, फैंसिंग, रोइंग, क्याकिंग-कनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी जैसे खेलों काआयोजन किया जाएगा। राज्यस्तर पर एथलेटिक्स, शूटिंग प्रतियोगिताएँ स्पोर्टस कॉम्पलेक्सशिवपुरी में होंगी। भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में बॉक्सिंग, ताक्वांडो, जूडो, फैंसिंग, टेनिस,फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती, शतरंज प्रतियोगिताएँ होंगी। भोपाल की बड़ी झील में क्वाकिंग-कनोइंगऔर रोइंग तथा प्रकाश तरण पुष्कर में तैराकी प्रतियोगिता की जाएंगी। इंदौर के बॉस्केटबॉलकाम्प्लेक्स में बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताएँ तथा एमरॉल्ड हाइट्स स्कूल में टेबलटेनिस के मुकाबले होंगे। ग्वालियर में मध्यप्रदेश बेडमिंटन अकादमी बेडमिंटन और मध्यप्रदेश
महिला हॉकी अकादमी कम्पू ग्वालियर में हॉकी की प्रतियोगिताएँ होंगी। स्पोर्टस कॉम्पलेक्सउज्जैन में मलखम्ब और योगासन, जबलपुर के रानीताल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खो-खो एवं तीरंदाजी तथा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स रीवा में कबड्डी के मुकाबले खेले जाएंगे।

=======================

पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच -अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्री राजकुमार हलदर द्वाराराजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग-6/4 के तहत एक पीडित परिवार बल्‍दरखां निवासी धनश्‍यामपिता भगानलाल भील की सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक घनश्‍याम के वारिस
पिता भगवानलाल पिता किशनलाल भील को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत कीगई है।

====================

औद्योगिक क्षेत्र नीमच में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नीमच -जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रमअंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान औद्योगिक क्षेत्र नीमच में आयोजित किया गयामतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को को औद्योगिक क्षेत्र नीमच में औद्योगिक इकाईयों से संपर्क कर नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र नीमचमें स्थित इकाइयों नीमच एग्रोटेक सोनू सीमेंट प्रोडक्ट पवन टाइल्स फैक्ट्री देवेंद्र पेंट्स राजेंद्रस्टोन आदि इकाइयों से संपर्क किया गया और मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करनेके लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता अभियान में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र केमहाप्रबंधक श्री अमर सिंह मोरे और सहायक प्रबंधक श्री प्रिंस रघुवंशी उपस्थित थे।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}