शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्री मोरे का विधायक श्री परिहार ने किया सम्मान, दी शुभकामनाएं
*******************************
नीमच । शिक्षक दिवस के अवसर पर नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा राष्ट्रपति प्राप्त प्रख्यात शिक्षक रमेश जी मोर का उनके निवास स्थान पर पहुंचे सम्मान कर आशीर्वाद लिया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रमेश मोरे द्वारा शिक्षा विभाग में 44 साल तक अपनी सेवाए दी जिसमें 25 वर्ष तक डुंगलावडा तथा शेष अवधि कनावटी में रहे। जंहा से पढ़कर निकले विधार्थियो द्वारा अनेक बड़े पदों पर पहुँच नीमच का नाम गौरवान्वित किया है। जिसके चलते वर्ष 2006में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने हेतु तात्कालिक महामहिम राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया था।
विधायक श्री परिहार ने उन्हें सम्मानित करते हुए बताया कि श्री मोर हमारे शहर के ख्यातनाम शिक्षक व पर्यावरण विद् रहे हैं वर्तमान में सेवानिवृत होने के पश्चात श्री संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के कोषाध्यक्ष होकर पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं,जैव विविधता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने हेतु भोपाल में पूरी संस्था के सदस्यों को 3 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही श्री मोरे स्वच्छता अभियान संस्था से जुड़ कर नीमच की जनता को स्वच्छता हेतु जागरूक करते हैं। उनका सम्मान कर मुझे भी नई ऊर्जा मिली है