***********************
रामपुरा थाना क्षेत्र में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को ग्रामीणों ने रोका, वाहनों पर किया पथराव, तीन थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंचा फिर पुलिस के साएं में निकली यात्रा भानपुरा पहुंची।
नीमच जिले में भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस यात्रा को रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रावलीकुड़ी में ग्रामीणों ने रोक लिया। इन्होंने यात्रा का रास्ता रोकते हुए मार्ग पर पशुओं और छोड़ा और खुद ग्रामीण भी रोड़ पर लेट गए, बताया यह भी जा रहा है कि, यात्रा में चल रहे वाहनों पर इनके द्वारा पथराव भी किया गया। जिसमे मनासा विधायक के वाहन के कांच फूट गए।
सूत्र बताते है कि, इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रामपुरा सहित कुकड़ेश्वर और मनासा थाना क्षेत्र का पुलिस बल बड़ी संख्या में मौके के लिए रवाना हुआ। फिर पुलिस के साये में ही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को गांव के एक से दुसरे छौर पर पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस की मौजुदगी में मौके पर स्थिति सामान्य है।
गौरतलब है कि, ग्राम रावलीकुड़ी के ग्रामीण बीते लंबे समय से चरागाह की भूमि को यथावत स्थिति में रखने की मांग कर रहे है, जिसके चलते पिछले दिनों इनके द्वारा बड़ी संख्या में जिला कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंच ज्ञापन भी सौंपा गया था।
मामले में मनासा विधायक माधव मारू का कहना है कि, इन कांग्रेसियों ने एक टारगेट बना लिया। वहां जय-जय कमलनाथ के नारे लगे। ये कांग्रेसियों का पूरा खेल था। इसमे आम जनता का कोई लेना-देना नहीं है। जनता वहां भाजपा के नारे लगा रही थी। कुछ कांग्रेसियों ने ये हरकत कर दी। पत्थर चलाए तो कोई गाड़ी का एक आदा कांच फूटा होगा।यह कांग्रेसियो की चाल होगी लेकिन यात्रा पुरी तरह सुरक्षित है।