समस्यातालरतलाम

बारिश में जान जोखिम में डालकर नाला पार कर शाला को जाने को विवश ग्राम धापना में नन्हे मुन्ने, जिम्मेदार मुक दर्शक बने 

******************

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

जनपद पंचायत आलोट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कल्सिया के ग्राम धापना में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों को विद्यालय के लिए 2 किलोमीटर पर जाना पड़ता है एवं बीच में नाला होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है पिछले 2 दिन से हो रही बारिश से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्राथमिक विद्यालय में 50 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे थे तभी आज लगभग 2:00 बजे तेज बारिश हुई उससे विद्यालय के बीचों बीच पढ़ने वाले नाले में अचानक पानी आ गया जिससे बच्चों को एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा घंटों इंतजार करने के बाद बच्चों के अभिभावकों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कराकर घर ले जाया गया।प्रति वर्ष ऐसे हालात पैदा हो जाने के बाद भी न तो विभाग को और न ही प्रशासन व ग्रामपंचायत के जवाबदारों को इस ज्वलंत समस्या का हल निकालने की फुर्सत है।शायद कोई अनहोनी घट जाने का इंतजार कर रहे हैं जो इनकी जवाबदेही को उजागर कर रही है।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासन कि अनदेखी घटना का हमेशा अंदेशा बना रहता। विद्यार्थियो व उनके अभिभावकों पर क्या गुजरती है भगवान ही मालिक है।

इनका कहना है-

बारिश अधिक होने के कारण नाले में पानी आ जाता है इससे विद्यार्थियों को परेशानी तो होती है गांव से विद्यालय थोड़ी दूर पर ही है क्या कर सकते हैं

शैलेंद्र कुमार मंडलोई प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय धापना

——–

हां यह बात सही है कि गांव के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर बारिश के समय पर विद्यालय जाना पड़ता है तीन जनपद सदस्यों को मिलाकर 15 लाख की लागत से गांव धापना में नाला निर्माण हो जाएगा।

कुंवर, प्रधान सिंह जादौन 

         जनपद सदस्य जनपद पंचायत आलोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}