नीमचमध्यप्रदेश
मुखर्जी के बताए मार्ग पर चल भाजपा सर्व स्पर्शी पार्टी बनी – श्री परिहार

********************************
नीमच । भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि, डॉ मुखर्जी की उम्र के हिसाब से उनकी सोच बहुत बड़ी थी। जनकल्याण का जो जज़्बा उनके दिल में था, वह उम्र बड़ी होने से नहीं बल्कि जनता के लिए संघर्ष करने से आता है। डॉ मुखर्जी की राष्ट्रवादी सोच को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने मूर्तरुप दिया और अनुच्छेद 370 को समाप्त किया। देश में दो प्रधान दो निशान के लिए उनका संघर्ष अतुलनिय रहा। उनके विचार हमें आज भी सतत प्रेरणा देते हैं और जिस तरह से उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, उसी तरह भाजपा सरकार भी कभी जनहित के कार्य कर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुचा रहे है।डॉ मुखर्जी की ही सोच थी कि जनता द्वारा चुनी सरकार जनता के लिए ही होनी चाहिए। आज भाजपा सरकार की सभी योजनाओं में जनहित की बात स्पष्ट रुप से झलकती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष योगेश जी जैन, दुर्गेश जी शर्मा, शुभम शर्मा, किशोर दास बैरागी, राजेश पाटीदार, लोकेश चांगल, राम गोपाल पाराशर रहे उपस्थित।