सुवासरा में राकेश पाटीदार को अपनो ने ही निपटा दिया,हरदीपसिंह डंग बने अजय योद्धा

/////////////////////////////////////////
कांग्रेस से भाजपा में आकर अजय योद्धा बने डंग ने कांग्रेस की अंतिम आशा को घोर निराशा में बदल दिया,,भविष्य के नेता बनने के सपने देखने वाले कांग्रेस के अधिकतर लोकल नेताओ ने बजाया राकेश का बेंड।
कांग्रेस के मजबूत वोट बैंक में डंग की डायरेक्ट सेंधमारी से हवा के विपरीत आये परिणाम,,मंत्री डंग को भी नही थी ऐसी आशा जैसे आये परिणाम।
देवीदास बैरागी -सुवासरा विधानसभा में राकेश पाटीदार की लगातार भाजपा के हरदीपसिंह डंग द्वारा हार होने से यह तो स्पष्ठ हो गया कि यँहा कांग्रेस की भविष्य की राजनिति पूरी तरह खत्म हो गई है न कोई ऐसा प्रभावी नेता बचा है कांग्रेस के पास न कार्यकर्ताओ में उत्साह बचा है क्योंकि मंत्री डंग यँहा अजय योद्धा बन गए है और कांग्रेस में पूर्व में राजनिति कर आधी कांग्रेस को निजी तौर पर ही हाइजैक कर चुके है जिसके कारण यँहा कांग्रेस प्रत्यासी राकेश पाटीदार को अंततः कुछ समझ नही आया कि वास्तविकता मे क्या हो रहा है अधिकांश विधानसभा के लोकल कांग्रेसी नेताओ को गुप्त रूप से डंग ने साध लिया था ओर थोक वोट बैंक में भी निजी सम्पर्को के कारण ऐसी सेंधमारी की कांग्रेस से पहले राउंड से ही अंत तक हारती चली गई इससे यह तय हो गया कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की राजनिति में हरदीपसिंह डंग अजय योद्धा बन गए और भाजपा के साथ आधी कांग्रेस डंग के कंट्रोल में है ऐसे में यँहा भविष्य में कोई कांग्रेसी नेता शायद ही दमदारी से सक्रिय हो पाए।। लेकिन इन सबके बीच मंत्री हरदीपसिंह डंग के लिये भी यह चुनाव एक सबक है भले वो हजारो वोटो से जीत क्यों न गए हो जिनपर उंन्होने विश्वास किया अनं सभी ने मिलकर जमकर भितरघात भी किया और चाटुकारो ने जमकर मलाई सूती इस फेक्टर से जितने के बाद मंत्री डंग को बाहर निकलना होगा और आमजन से जीवंत रूप से जुड़कर बिना माध्यम के जुड़ना होगा तभी जनता वास्तविक जननेता मानेगी क्योंकि जीत कैसे हुई यह सिर्फ डंग जानते है