खेलमंदसौरमध्यप्रदेश
वेस्ट जॉन (पश्चिम क्षेत्र ) पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

वेस्ट जॉन (पश्चिम क्षेत्र ) पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन
मंदसौर। जिला पेंचिक सिलाट एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कोठारी व मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी ने बताया कि जिला पेंचिक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर एवं मिक्स मार्शल आर्ट के संयोजन में 10 से 12 जनवरी को तीन दिवसीय वेस्ट जॉन पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मनमोहन वाटिका कौशल्या रिसोर्ट में गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया था, जिसका कि समापन पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नाहरू खा मेव, विशेष अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराज राणा, विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र कुमार डाबी, सीए एसोसिएशन मंदसौर सचिव विकास भंडारी, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली पुष्पेंद्रसिंह राठौड़, सकल जैन समाज के अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भाटी, सचिव पारीक समाज गिरीश पारीक, अशोक पारिख, बीसा पोरवाल समाज अध्यक्ष लोकेंद्र गोटावाला, वेस्ट जोन के अध्यक्ष अलेक्स थॉमस, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिलिया थॉमस, गोवा पेंचिक सिलाट एसोसिएशन के सचिव एंथोनी केड़ली ब्रिगेंजा, संस्था संरक्षक की गरिमामई उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन संस्था संरक्षण अनिल कियावत ने दिया।
आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी संस्था अध्यक्ष विजय कोठारी ने देते हुए बताया कि विभिन्न प्रांतो से आए टीमो में से प्रथम स्थान मध्य प्रदेश द्वितीय स्थान महाराष्ट, तृतीय स्थान गोवा ने हासिल किया। पेंचिक सिलाट एक मिनिस्ट्री गेम है जिसमें खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा से गवर्नमेंट सरकारी नौकरी लगती है। आपने मार्शल आर्ट के प्रति बच्चों की बढ़ती रुचि को देखते हुए अपने बच्चों को इतनी दूर दूर से यहां खेलने भेजने हेतु अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष विजय कोठारी, सचिव गगन कुरील, टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, असलम खान, सुनील हीवे ग्वाला, अशोक गहलोत, दिनेश चंदवानी, कमलेश डोसी, दुर्गेश बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश सालवी, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, शाहिद हुसैन,यशवंत सिंह राठौर, धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल, दीपक प्रजापत शाहिद मंसूरी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव गगन कुमार कुरील ने किया व आभार टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम ने माना।
आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी संस्था अध्यक्ष विजय कोठारी ने देते हुए बताया कि विभिन्न प्रांतो से आए टीमो में से प्रथम स्थान मध्य प्रदेश द्वितीय स्थान महाराष्ट, तृतीय स्थान गोवा ने हासिल किया। पेंचिक सिलाट एक मिनिस्ट्री गेम है जिसमें खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा से गवर्नमेंट सरकारी नौकरी लगती है। आपने मार्शल आर्ट के प्रति बच्चों की बढ़ती रुचि को देखते हुए अपने बच्चों को इतनी दूर दूर से यहां खेलने भेजने हेतु अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष विजय कोठारी, सचिव गगन कुरील, टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, असलम खान, सुनील हीवे ग्वाला, अशोक गहलोत, दिनेश चंदवानी, कमलेश डोसी, दुर्गेश बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश सालवी, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, शाहिद हुसैन,यशवंत सिंह राठौर, धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल, दीपक प्रजापत शाहिद मंसूरी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव गगन कुमार कुरील ने किया व आभार टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम ने माना।