
मनासा- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की प्रतिभाशाली छात्रा एवम रासेयो स्वयंसेविका पदमा पाराशर, पिता विनोद पाराशर का चयन, राष्ट्रीय साहसिक शिविर में हुआ। यह शिविर दिनांक 19 से 28 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के नरकंडा क्षेत्र में आयोजित होगा। पूरे विक्रम विश्वविद्यालय से पांच स्वयंसेवकों का चयन किया गया उनमें से नीमच जिले के मनासा रासेयो इकाई से पदमा पाराशर का नाम शामिल है जो की पूरे नीमच जिले एवं विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। इनके इस चयन पर विक्रम विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक प्रो. विजय जी वर्मा, नीमच रासेयो जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।