मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 जून 2025 मंगलवार

/////////////////////////

गांधीसागर जल विद्युत् गृह, भानपुरा के लिए सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती

मंदसौर -जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया की मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी, गांधीसागर, तहसील भानपुरा, जिला मंदसौर (म.प्र.) में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों (गनमेन) सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। सशस्त्र (गनमेन) / सुरक्षा कर्मियों पद के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक निम्नलिखित दस्तावेजो (मूल एवं तीन फोटो कॉपी) के साथ यथाशीघ्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में उपस्थित होकर जमा कराये ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

सेवा निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ ), जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी, आधार कार्ड, भूतपूर्व सैनिक का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, नवीनताम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन), नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (सेवा निवृत्ति उपरांत जिस संस्था में पहले कार्यरत थे), समग्र परिवार आई डी। सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए शस्त्र लाईसेंस धारक पूर्व सैनिक को वरीयता दी जायेगी।

सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों / की भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए में किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में कार्यालय के फ़ोन नं. 07422-299117 पर संपर्क करे।

===============

पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना का लाभ उठावें

मंदसौर – पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि सभी वर्ग के किसान पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना में दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई की स्थापना बैंक ऋण की सुविधा के साथ शासकीय अनुदान से कर सकते है। आवेदक की पात्रता हितग्राही मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए। योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए है। हितग्राही को ऑनलाईन पोर्टल www.mpdah.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। हितग्राही के पास न्यूनतम 3.50 एकड कृषि भूमि होना आवश्यक है। योजनांतर्गत 25 दुधारू पशुओं की इर्का स्थापित की जाएगी। एक इकाई में समस्त गौवंश या समस्त भैंसवंश ही होगें। एक इकाई की समस्त गाय/भैंस एक ही प्रजाति की होगी।

योजना में भारतीय मूल की देशी गाय की नस्लों में साहिवाल, गिर, थारपारकर, रेड सिंधी, संकर नस्लो में एच.एफ.जर्सी, भैंसो में मुर्रा, भदावरी, सूरती, मेहसाना शामिल की जा सकेंगी। लाभार्थी को किसी शासकीय प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय/शासन द्वारा अधिकृत प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। आवेदक को योजना की स्वीकृति हेतु प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। अनुदान राशि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 33 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 25 प्रतिशत होगी। अधिक जानकारी के लिए पशुपालन विभाग मंदसौर से संपर्क करें।

=================

जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जनू तक प्रतिबंध

मंदसौर- कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मध्य प्रदेश पेयजल परिक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत सम्‍पूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह अधिनियम की धारा -3 या धारा -4 के उपबंध का उल्‍लंघन करने पर दो हजार रू के जुर्माने तथा दो वर्ष तक के कारावास या दोनों से दण्डित किया गया जायेगा। शासकीय योजना के अंतर्गत किये जाने वाले नलकूप उत्‍खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इस हेतु अनुज्ञा प्राप्‍त किया जाना आवश्‍यक नहीं होगा।

मंदसौर जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर तीस जून तक प्रतिबंध मंदसौर कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मध्‍यप्रदेश पेयजल परिक्षण अधिनियम की धारा तीन संशोधित अधिनियम दो हजार दो के अंतर्गत

——-===================

लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 जुलाई को, एक लाख पौधों का किया जाएगा रोपण

जल संरक्षण के लिए 500 लोक कल्याण सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित

प्रदेश में 35 निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण, तीन कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश

मंदसौर 22 जून 25 / लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा औचक निरीक्षण की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत हर माह दो दिन रेंडमली चयनित कार्यों का औचक निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा।

इसी क्रम में मुख्य अभियंताओं के सात दलों द्वारा बैतूल, बालाघाट, श्योपुर, बुरहानपुर, अनूपपुर, मंदसौर एवं दमोह जिलों में 35 कार्यों का निरीक्षण किया गया। इनमें 14 कार्य लोक निर्माण विभाग (सड़क/पुल), 11 कार्य पी.आई.यू. (भवन), 06 कार्य म.प्र. सड़क विकास निगम, 03 कार्य म.प्र. भवन विकास निगम एवं 01 कार्य एन.एच. का सम्मिलित रहा।

मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण दलों से प्राप्त प्रतिवेदनों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रमुख अभियंता (बी एण्ड आर) श्री के.पी.एस. राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) श्री एस.आर. बघेल, प्रमुख अभियंता (भवन विकास निगम) श्री अनिल श्रीवास्तव, तकनीकी सलाहकार श्री आर.के. मेहरा, उपसचिव श्री ए.आर. सिंह सहित समस्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा में बालाघाट जिले के कुटुंब न्यायालय भवन कार्य को बहुत अच्छा पाया गया, जिसके लिए कार्यपालन यंत्री श्री उदल सिंह उईके, अनुविभागीय अधिकारी श्री आनंद राव बनसोर एवं उपयंत्री श्रीमती ममता धुर्वे की सराहना की गई। श्योपुर जिले में करहल-सरई-बरगवां मार्ग के कार्य को उत्कृष्ट पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री श्री विष्णु अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंजली प्रजापति एवं उपयंत्री श्री एम.सी. दंडोतिया की प्रशंसा की गई।

अनूपपुर जिले में अनूपपुर-दर्री खेरखा मार्ग का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, जिस पर ठेकेदार मैसर्स गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, गुरुग्राम के विरुद्ध कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया। बुरहानपुर जिले में सिवाल-केरपानी-अमूल्ला परेठा मार्ग में कार्य विलंब पाए जाने पर मैसर्स के.जी. गुप्ता इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंदौर तथा अनूपपुर जिले में कमरोद-चटुआ-टंकीटोला मार्ग के कार्य पर मैसर्स सिद्धि विनायक बिल्डर्स एंड सप्लायर्स, शहडोल के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश संबंधित मुख्य अभियंता को दिए गए।

मंत्री श्री राकेश सिंह ने 01 जुलाई को एक लाख पौधों का रोपण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधों की सुरक्षा, रखरखाव एवं जियोटैग फोटोग्राफ्स अपलोड करने के निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सभी अधिकारी अपने परिवार सहित भागीदारी करें। सड़क निर्माण के साथ जल संरक्षण को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने 500 लोक कल्याण सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें से 20 सरोवरों का निरीक्षण स्वयं मंत्री करेंगे जबकि 10-10 सरोवरों का निरीक्षण मुख्य अभियंता करेंगे। 08, 09 एवं 10 जून 2025 को चलाए गए निरीक्षण अभियान में चिन्हित सड़कों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही, सभी अभियंताओं को लोक पथ मोबाइल ऐप में पॉट होल्स एवं सुधार कार्य की जानकारी दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए गए।

================

पुस्तकालय के ग्रंथों का ज्ञान, भारत का गौरवशाली अतीत की जानकारी आम जनता तक आसानी से सरल भाषा में पहुंचे : सभापति श्री सखलेचा

म.प्र. विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति ने नटनागर शोध संस्थान का अवलोकन कर अधिकारियों के साथ संयुक्‍त बैठक की

मंदसौर 23 जून 25/ मध्यप्रदेश विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति ने नटनागर शोध संस्थान रघुवीर लाइब्रेरी एवं रिसर्च संस्थान का अवलोकन कर अधिकारियों के साथ संयुक्‍त बैठक की। इस दौरान समिति के सभापति एवं विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं समिति के सदस्य श्री जितेंद्र उदयसिंह पंड्या, सदस्य श्री विवेक विक्की पटेल, सदस्य श्री चैन सिंह वरकड़े, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ल, जनपद अध्यक्ष श्री वर्मा सहित सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकुल जैन, सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, नट नागर शोध संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, शोधार्थी मौजूद थे।

पुस्तकालय अवलोकन एवं बैठक के दौरान समिति सभापति श्री सखलेचा ने कहा कि पुस्तकालय में रखे ग्रन्थों में छुपे ज्ञान, उनकी सही जानकारी, भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी आम जनता को आसानी से मिलनी चाहिए। पुस्तकालय में कई ऐसे ग्रंथ हैं जो संस्कृत में है उनका सही अर्थ आम लोगों को पता चले। इस दिशा में कार्य करें। समिति आज इस संस्थान में अध्ययन के दृष्टिकोण से पहुंची है। इतिहास और लाइब्रेरी ऐसे विषय हैं जो जिंदगी के अनुभव बताते हैं। पहले किस तरह से ऑर्डर पास होते थे, कैसी व्यवस्था होती थी। इसकी जानकारी हमें इन ग्रंथो के माध्यम से मिलती हैं। समाज में कैसे परिवर्तन आए, समाज ने कैसे विकास किया आदि जानकारी पुस्तकालय के माध्यम से मिलती है। इतिहास के रहस्यों की जानकारी सामान्य भाषा में कैसे लोगों को प्राप्त हो, यह समिति का प्रमुख उद्देश्य है। पुस्तकालय में जितने भी ग्रंथ हैं उसकी प्रतिलिपि/ फोटोकॉपी शोधार्थी को मिले, इसके लिए प्रयास करें। इसकी जानकारियां जनता के बीच पहुंचे। पुस्तकालय में रखे सभी तरह के डाटा को कंपाइल करें। ऑनलाइन डाटा करें। इसके लिए विशेष प्रयास किया जाए। नट नागर शोध संस्थान का पुस्तकालय बहुत ही अद्भुत एवं सारगर्भित हैं। यहां पर बहुत ही उपयोगी जानकारियां हैं। इसके बारे में लोगों को बताएं। इस पुस्तकालय के बारे में लोगों को जानकारी देवे। यहां की उपयोगी जानकारियां जो संस्कृत श्लोक में है, उनका हिंदी अर्थ निकलवाये। इसके लिए 10-20 विद्यार्थियों को रखें, जो श्लोक का हिंदी उच्चारण करें, इसके लिए भी कोशिश की जानी चाहिए।

विधायक श्री डंग ने कहा कि विगत दिनों इस संस्थान में सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया। जो कि साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसके माध्यम से लोगों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। इस नट नागर संस्थान के माध्यम से देश नहीं विदेश के विद्यार्थी भी ज्ञान का अनुभव यहां से प्राप्त करके ले जाते हैं। विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। जहां ज्ञान का भंडार है।

===============

म.प्र. विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सभापति श्री सखलेचा एवं सदस्यों ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की

मंदसौर 23 जून 25/ मध्यप्रदेश विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सभापति एवं विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं समिति के सदस्य एवं विधायक श्री जितेंद्र उदयसिंह पंड्या, सदस्य एवं विधायक श्री विवेक विक्की पटेल, सदस्य एवं विधायक श्री चैन सिंह वरकड़े सहित समिति के अन्य सदस्यों, कर्मचारियों ने पावन नगरी मंदसौर में शिवना तट पर स्थित भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा जिले की सुख, शांति, समृद्धि कामना की। इस दौरान पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, अन्य जिलाधिकारी, पत्रकार मौजूद थे।

=============

जिले में अब तक 84.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 23 जून 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 84.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 6.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 5.0 मि.मी., सीतामऊ में 6.8 मि.मी. सुवासरा में 13.2 मि.मी., गरोठ में 4.2 मि.मी., भानपुरा में 6.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 1.0 मि.मी., धुधंड़का में 8.0 मि.मी., शामगढ़ में 10.6 मि.मी., संजीत में 4.0 मि.मी., कयामपुर में 5.2 मि.मी. एवं भावगढ़ में 5.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 113.0 मि.मी., सीतामऊ में 36.2 मि.मी. सुवासरा में 44.8 मि.मी., गरोठ में 60.4 मि.मी., भानपुरा में 192.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 40.0 मि.मी., धुधंड़का में 78.0 मि.मी., शामगढ़ में 93.4 मि.मी., संजीत में 87.0 मि.मी., कयामपुर में 60.7 मि.मी. एवं भावगढ़ में 128.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1287.80 फीट है।

==========

अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रावासों में नवीन प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

मंदसौर 23 जून 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती अंगुरबाला भगोरा द्वारा बताया गया कि चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये अनुसूचित जाति छात्रावासों मे पूर्व वर्षों के प्रवेशित नवीनीकरण प्रवेश उपरान्त रिक्त सीटो में नवीन प्रवेश स्वीकृत किये जाने है। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में कुल 36 अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रावास एवं 02 अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावास,आश्रम संचालित है। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड में उत्कृष्ट छात्रावास (कक्षा 9 से 12) एवं सीनियर छात्रावास (कक्षा 9 से 12) व जूनियर छात्रावास (कक्षा 6 से 8) तथा विकासखण्ड मंदसौर,सीतामउ में महाविद्यालयीन छात्रावास (कालेज स्तर) मे रिक्त सीटो के विरुद्ध विद्यार्थियो के प्राप्तांकों एवं निवास से छात्रावास की दूरी के आधार पर नियमानुसार प्रवेश किये जाने है ।

अनुसूचित जाति छात्रावासों मे इच्छूक अनुसूचित जाति वर्ग के विध्यार्थी एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावासों मे इच्छूक अनुसूचित जनजाति वर्ग के विध्यार्थी संबंधित छात्रावास मे 30 जून तक आवेदन कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात आवेदन पत्र मान्य नही किये जावेंगे ।

===============

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाईन भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कुल 23 पद एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं के कुल 297 रिक्त पदों के लिए 4 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मंदसौर 23 जून 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले की 9 बाल विकास परियोजनाओं मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कुल 23 पद एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं के कुल 297 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु MP Online द्वारा तैयार “चयन पोर्टल” (http://chayan.mponline.gov.in) के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित है। पद पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित है। इस हेतु आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 एवं अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन में संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

जिस ग्राम नगरी क्षेत्र के वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति की जानी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम एवं शहरी/ नगरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना आवश्यक है, अन्य ग्राम/ वार्ड की महिला आवेदन हेतु पात्र नहीं है। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (12वी उत्तिर्ण ) अनिवार्य है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 1 जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र 4 जुलाई 2025 तक केवल ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किये जायेगें। ऑफलाईन प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदिका द्वारा रिक्त पदों हेतु ऑनलाईन भरते समय की आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्र PDF Format में अपलोड किये जायेगें। आवेदन के उपरांत आवेदन में संशोधन की सुविधा निर्धारित अवधि हेतुही उपलब्ध होगी। ऑनलाईन माध्यम से भरे गये आवेदन के प्रिंटऑउट की प्रति संबंधित आवेदिका द्वारा सुरक्षित रखी जायेगी।

विभाग के संचालनालय, संभागीय संयुक्त कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय को प्रेषित नियुक्ति संबंधी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जावेगा। केवल ऑनलाईन आवेदन ही मान्य होगें। ऑनलाईन आवेदन भरने की सुविधा MP Online द्वारा तैयार “चयन पोर्टल” (http://chayan.mponline.gov.in) पर उपलब्ध है। आवेदन MP Online द्वारा स्थापित कियोस्क के माध्यम से या स्वंय MP Online के पोर्टल पर जाकर भर सकते है। MP Online द्वारा भरे जाने वाले आवेदन हेतु शुल्क राशि रूपये 100/- एवं 18% GST निर्धारित है। MP Online से संबंधित समस्या निराकरण हेतु हेल्पलाईन नंबर- 0755-6720208 है।

====================

डिजिटली व पारदर्शिता से भरे जाएंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद – मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

प्रदेश में 19504 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी”

मंदसौर 23 जून 2025/ प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहाँ है कि प्रदेश में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की इतने व्यापक स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 19,504 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटलीकरण और मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के पारदर्शिता के साथ कार्य करने की मंशा को ध्यान में रखते हुए हम इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए चयन पोर्टल पर उनसे आवेदन आमंत्रित कराए जाएंगे और वे संबंधित दस्तावेज भी इसी पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उसी के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। इस ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनकी योग्यता के आधार पर व पारदर्शिता के साथ आंगनवाड़ियों में कार्य करने का अवसर प्रदान होगा।

मंत्री सुश्री भूरिया ने प्रदेश की आंगनबाड़ियों में कार्य करने की इच्छुक महिलाओं से आग्रह कर कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु MP Online के चयन पोर्टल पर विज्ञापन जारी होने के 10 दिवसों में आवेदन ऑनलाइन किया जाना है। यह समय सीमा 4 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार विभाग के राज्य, जिला एवं परियोजना स्तर के कार्यालय में ऑफ लाइन या व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे, MP Online के चयन पोर्टल के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाने हैं।

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से किए जाने के लिए ही पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा MP Online के चयन पोर्टल शुभारम्भ किया गया था। यह नियुक्ति प्रक्रिया MP Online के चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने प्रदेश की जनता से भी आग्रह कर कहाँ है कि वे भी मध्यप्रदेश शासन की इस अनूठी पहल का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें, ताकि योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित समय सीमा में आवेदन कर, पात्रता अनुसार लाभ प्राप्त कर सके।

=============

जिले के कक्षा 9वी एवं उससे उपर के जनजातीय वर्ग के विद्यार्थी

30 जुलाई के पूर्व नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनपीएस) पर वन टाइम (ओटीआर) करावें

मंदसौर 23 जून 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती अंगुरबाला भगोरा द्वारा बताया गया कि कक्षा 9वीं से महाविद्यालय स्तर तक के अध्यनरत जनजातीय वर्ग के विद्यार्थी जिन्हे केन्द्र प्रवर्तीत प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (वार्षिक पारिवारिक आय सीमा राशि रु. 2.50 लाख से कम) का लाभ प्राप्त होता है उन्हे वर्ष 2025-26 में लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनपीएस) पर वन टाइम (ओटीआर) करना अनिवार्य किया गया है। जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियो द्वारा एक बार ओटीआर नम्बर प्राप्त करने के पश्चात भविष्य में भी आगामी कक्षाओ में इसी नम्बर के आधार पर छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त लिया जा सकेगा। जिसके लिए पृथक से ओटीआर की आवश्यकता नही होगी। सम्पूर्ण प्रक्रिया दो चरणों मे सम्पन्न की जाना है। इस संबंध में महाविद्यालय एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित स्कूल शालाओ व अनुसूचित जाति/जनजाति / विमुक्त जाति वर्ग के संचालित छात्रावासों मे निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनपीएस) पर वन टाइम (ओटीआर) प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने हेतु जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/विमुक्त जाति छात्रावास अधीक्षको को निर्देशित किया गया। जिससे की शासन मंशानुरूप छात्रवृत्ति योजनाओं मे जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को लाभांवित किया जा सके। जिले में अध्ययनरत कक्षा 9वी एवं उससे उपर के जनजातीय वर्ग के विध्यार्थी 30 जुलाई 2025 के पूर्व नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनपीएस) पर वन टाइम (ओटीआर) करावें।

=============

रपटे या पुल-पुलिया पर बाढ़ का पानी हो तो पार न करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागरिकों से की अपील

मंदसौर 23 जून 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। लगभग सभी जिलों से बारिश होने की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा है कि यदि आवागमन के दौरान सड़क पर या किसी पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी तेजी से आ रहा हो,तो नागरिक उसमें आने-जाने से बचें। उन्होंने कहा कि जोखिम पूर्ण यात्रा करने से बचे। सजग रहें और सावधानी बरतें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश के सभी नागरिकों से यह अपील की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को मीडिया को जारी संदेश में कहा है कि वे प्रदेश के सभी कलेक्टर्स एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करा रहे हैं कि किसी भी जिले में वर्षा के चलते नागरिकों को परेशानी न आने पाए। ऐसे नाले, रपटे, छोटे-बड़े पुल-पुलिया जहां बारिश का जल तेजी से बढ़ता है और दुर्घटना की आशंका रहती है, वहां पर भी सुरक्षा की अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं। वर्षा के चलते किसी भी प्रकार के जान-माल की नुकसानी न होने पाए, हम सबका यही प्रयास होना चाहिए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आवागमन के समय, जहां कहीं भी बारिश का पानी बढ़ रहा है या बाढ़ का पानी आ रहा है, अगर पानी तेजी से बढ़ता दिख रहा है, तो वहां आने-जाने से बचें, क्योंकि यह बेहद जोखिमभरा हो सकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्कूल-कॉलेज-कोचिंग जाने वाले विद्यार्थियों से भी अनुरोध किया है कि वे भी स्कूल-कॉलेज-कोचिंग जाते समय बेहद सावधानी बरतें। यदि कहीं भी पानी का भराव या पुल-पुलिया के पार पानी आता दिखाई दे तो वहां से आवागमन न करें। उन्होंने कहा कि यद्यपि जिला प्रशासन एवं राज्य शासन द्वारा बारिश के मद्देनजर सभी इंतजाम किए गए हैं, तथापि आवश्यकता पड़ने पर और अधिक इंतजाम भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को शुरूआत में ही तर-बतर कर देने वाले मानसून के मंगल प्रवेश पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने कहा कि मानसून हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है। इसकी आमद खुशी देती है।

=====================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में होगा RISE 2025 कॉन्क्लेव का आयोजन

एमएसएमई के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगा रतलाम

मंदसौर 23 जून 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में 27 जून को रतलाम में आयोजित होने जा रहा RISE 2025 कॉन्क्लेव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगा। यह आयोजन प्रदेश में उद्यमिता, रोजगार और नवाचार की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बनेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 350 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 35 से अधिक औद्योगिक अधोसंरचना परियोजनाओं, क्लस्टरों और विभागीय भवनों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। साथ ही 1500 करोड़ रूपये से अधिक निवेश की 50 नई औद्योगिक इकाइयों की आधारशिला भी रखी जाएगी। प्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 500 उद्यमियों को आशय पत्र और भूमि आवंटन प्रदान किया जाएगा। साथ ही 500 आकांक्षी युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर सौंपे जाएंगे। लोकमाता देवी अहिल्याबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक लाभार्थियों को अनुदान राशि वितरित की जाएगी।

कार्यक्रम में ओएनडीसी, एनपीसीआई और वालमार्ट जैसी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जिससे प्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को निर्यात, डिजिटल भुगतान और नए बाजारों तक पहुंच की दिशा में शानदार अवसर मिलेंगे।

औद्योगिक अधोसंरचना में होगा बड़ा विस्तार

कॉन्क्लेव में 97.73 हेक्टेयर के 596 भूखंडों पर 89.91 करोड़ रूपये से विकसित होने वाले 8 औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया जाएगा। साथ ही 231.534 हेक्टेयर के 795 भूखंडों पर 152.21 करोड़ रूपये से विकसित होने वाले 8 औद्योगिक क्षेत्रों का लोकार्पण किया जायेगा। इसके अलावा, निजी और विभागीय भूमि पर विकसित 15 क्लस्टरों का भी भूमि पूजन होगा, जिनकी संयुक्त विकास लागत लगभग 105 करोड़ रूपये है।

मध्यम श्रेणी की इकाइयों से निवेश और रोजगार को मिलेगा बल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कान्क्लेव में 32 मध्यम श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे। जिनमें कुल 858.74 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश प्रस्तावित है जिससे 2000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

विभागीय भवनों का भी होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रतलाम कॉन्क्लेव में निवाड़ी, आगर मालवा और रायसेन जिलों में 4.22 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले नवीन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र भवनों का लोकार्पण करेंगे।

प्रदेश की क्षमताओं को दर्शाएगी प्रदर्शनी

कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक एमएसएमई इकाइयों, स्टार्ट-अप्स और स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादों और नवाचारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी प्रदेश की विविधतापूर्ण उद्यमिता को सामने लाने का एक प्रभावी मंच बनेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में यह आयोजन न केवल रतलाम, बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश की औद्योगिक दिशा को एक नई पहचान और ऊर्जा देने जा रहा है।

=========

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनिता चौकोटीया ने सीएमओ का कार्यभार संभाला

मंदसौर-कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मंदसौर जिले की डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनीता चौकोटीया को मंदसौर नगर पालिका का प्रभारी सीएमओ नियुक्त किया गया है कल सोमवार को उन्होंने मंदसौर नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर प्रभारी सीएमओ का दायित्व कार्यभार संभाला श्रीमती चौकोटीया ने सीएमओ का दायित्व संभालने के पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के कक्ष में पहुंचकर उनसे नगर पालिका के कामकाज के विषय में आवश्यक चर्चा की इस अवसर पर नगर पालिका सभापति गण निलेश जैन, श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, सभापति प्रतिनिधि नरेश चंदवानी, नरेंद्र बंधवार भी नपाध्यक्ष के कक्ष में उपस्थित थे कार्यभार संभालने के बाद सीएमओ श्रीमती चौकोटीया ने स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया गेरेज सहायक जाकिर भाई से नगर सफाई एवं नगर पालिका की कार्यालय व्यवस्था के संबंध में आवश्यक चर्चा भी की

=========

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौपा

मंदसौर-पिछले माह नगर पालिका के कर्मचारी बाबूलाल पंवार की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी सफाई मित्र के पद पर कार्यरत श्री बाबूलाल पंवार की आकस्मिक की मृत्यु होने से उनके पुत्र किशन पंवार के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु शासन के नियमों के अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया नपाध्यक्ष श्रीमति रमादेवी गुर्जर के द्वारा उक्त प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए शासन से अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति प्राप्त की गई, कल सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने स्वर्गीय श्री बाबूलाल पवार के पुत्र श्री किशन पंवार को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश पत्र सौपा इस अवसर पर नगर पालिका सभापति निलेश जैन, श्रीमती निर्मला चंदवानी पार्षद आशीष गौड भा.ज.पा. नेता राजेश गुर्जर व नगर पालिका कर्मचारी विनोद गुर्जर दशरथ टांक भी उपस्थित थे।

=============

सर्प मित्र ने एक जहरीले सांप को सुरक्षित पकड़ा

शंभू मेक

पिपलियामंडी। कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित एक गोदाम से सर्प मित्र ने एक जहरीले सांप को सुरक्षित पकड़ा है सांप जहरीली प्रजाति का था। रविवार को दोपहर अशोक कंपनी के लहसुन गोदाम में एक कामन करेत प्रजाति का सांप घुस गया। गोदाम मे कुछ महिला मजदूर लहसुन साफ करने का काम कर रही थी। तभी उनकी नजर सांप पर पड़ी तो वे डर गई। डर के मारे गोदाम से बाहर आ गई।बाद मे सर्पमित्र को सुचना दी गई।सर्पमित्र ने सांप को रेस्कयू किया और सुरक्षित जंगल मे छोड़ा।बताया जाता है की कामन करेत सांप भारत के चार विषेले सांपो मे से एक है। इस तरह का सांप काट ले तो झाड फूँक के चककर मे न पड़े और तुरंत शासकीय अस्पताल जाना चाहिए।

—-_————

योग केवल व्यायाम ही नहीं यह शरीर के मन और आत्मा तक पहुंचने की यात्रा है

पिपलियामंडी। योग केवल व्यायाम ही नहीं यह शरीर के मन और आत्मा तक पहुंचने की यात्रा है। यह बात आरोग्य भारती की महिला प्रमुख व योग प्रशिक्षिका बंटू भुत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग से निरोग शिविर के आयोजन पर कही । शिविर 15 जून से 21 जून तक आयोजित था । सरस्वती शिशु मंदिर मे आयोजित योग सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को सुबह शिविर मे आये नागरिकों को योगाअभ्यास के साथ ही स्वस्थ रहने और स्वस्थ जीवनशैली जीने के गुर सिखाये गये।योग प्रशिक्षिका श्रीमती बंटू भुत ने बताया की योग से निरोग शिविर को योग सप्ताह के रूप मे मनाया गया प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक नगर के लोगो को योगाअभ्यास करवाया, इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी व ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी भी की गईं।आरोग्य भारती व आदर्श शिक्षण समिति के सामूहिक तत्वांवधान मे आयोजित शिविर मे मंडी व्यापारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।आरोग्य भारती जिलाध्यक्ष अशोक कुमठ आदर्श शिक्षण समिति सचिव पुखराज गुप्ता ने बताया की इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के जवाब देने वाले को औषधिय पौधे भेंट किये। इस मौके पर मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार भुत, मंडी व्यापारी शंकरलाल हरजानी,अनिल बोराना,कमलेश भुत, कमल चौधरी,प्राचार्य प्रकाश धाकड़, नरेश जजवानी व शिक्षक शिक्षिकाये आदि मौजूद थे।

————

करीब दो घंटे की मशक्क़त कर बाद सांप को एटीएम के गेट के पास से पकड़ा

पिपलियामंडी। स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक बाहर लगे एटीएम मे गुरुवार को घुसा सांप दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह सांप पकड़ने वाले ने पकडकर बाहर निकाला। सांप पकड़ने मे बड़ी मशक्क़त करना पड़ी बाद मे सांप को जंगल मे छोड़ दिया।

कृषि उपज मंडी के सामने भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के बाहर लगे एटीएम मे गुरुवार की शाम को तकरीबन 7 बजे कर्मचारी को एक सांप दिखा। शाम को हीं सांप पकड़ने वाले को बुलाया मगर सांप कही दिखाई हीं नहीं दिया। देर रात सांप पकड़ने वाला और कर्मचारी चले गये।शुक्रवार को रात तकरीबन ढाई बजे बैंक के चौकीदार ने सांप को देखा तो दशहत मे आ गया। सांप बैंक के शटर मे घुसकर अंदर हीं अंदर बैंक के एटीएम मे पहुंच गया। चौकीदार दशहत मे सो भी नहीं पाया। सुबह बैंक के अन्य कर्मचारियों ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया करीब दो घंटे की मशक्क़त कर बाद सांप को एटीएम के गेट के पास से सूरक्षित पकड़ लिया। प्लास्टिक की केन मे बंद कर बरखेड़ा पंथ बायपास पर जंगल मे ले जाकर छोड़ा। सपेरे गणपत कालबेलिया ने बताया की सांप बहुत जहरीली और और कोबरा प्रजाति का था।

================

युवक से पुलिस ने बरामद की 300 ग्राम अवैध अफीम

पिपलियामंडी।ग्राम अंबाव के युवक से पुलिस ने बरामद की 300 ग्राम अवैध अफीम महू नीमच हाइवे पर किसी को देने जा रहा था।तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान एक युवक को अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया की रविवार को ग्राम अंबाव निवासी पुष्कर पिता बालूराम बावरी उम्र 33 वर्ष को ग्राम डूंगलावदा फंटे बालाजी मंदिर के पास आते दिखा।वो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस को आशंका हुई पुलिस ने उसे भागकर पकड़ा। उसके हाथ मे थैली थी। जिसकी तलाशी ली तो एक प्लास्टिक की थैली मे कुछ गिला पदार्थ महसूस हुआ। सूंघने पर अफीम की गंध आई।पकड़ाया आरोपीत महू नीमच हाइवे बही पार्श्वनाथ फंटे पर किसी को देने वाला था। पुलिस ने आरोपी से 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर ली और प्रकरण दर्ज किया।

-======

पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक कंटेनर को पकड़ा

पिपलियामंडी।पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर में करीब 50 से 60 गोवंश भरे हुए थे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी की गोवंश से भरा वाहन आने वाला है।इसी को लेकर पुलिस ने पिपलियामंडी थाने के सामने महू नीमच हाइवे पर नाकाबंदी की थी ।नाकाबंदी के दौरान करीब सुबह 9 बजे एक कंटेनर आता दिखाई दिया।उसे रोकने की कोशिश की तो कंटेनर के चालक ने कंटेनर को डिवाइडर पर चढाते हुए उलटी दिशा में भगाया और कंटेंनर को बही पारसनाथ फंटे से बालागूड़ा की तरफ मोड़ दिया। बाद मे बालागुडा के निकट कंटेनर में सवार तीन लोग कंटेनर को सड़क किनारे छोड़कर खेतों की तरफ भागे। बारिश के दौरान खेत मे कीचड होने से पुलिस को मशक्क़त करना पड़ी।बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और थाने लेकर आई। पुलिस ने कंटेनर में भरी गोवंश को गौशाला में छुड़वाया है।आरोपितो ने पुलिस को बताया की कंटेंनर मे नसीराबाद से गौवंश भरे थे। मामले मे पुलिस ने मोहसिन पिता शैखु सोसाडिया, शाकिर पिता मुस्ताक चिलु दोनों मुल्तानपुरा तथा राजा पिता शरीफ निवासी नाहर सेयद मंदसौर को गिरफ्तार किया है। अकबर पिता मुबारिक सौडा निवासी मुल्तानपुरा फरार है।

कंटेंनर मे बना रखे थे दो पाटिशन

पुलिस को देख कर कंटेंनर चालक ने पुलिस से भागने के लिये रांग साइड मे कंटेंनर को भगाया। पुलिस ने बताया की सुबह के वक़्त स्टाप कम था। उनका पीछा किया, ग्रामीणों ने भी साथ दिया। कंटेंनर मे तीन लोग सवार थे, जो कंटेंनर को छोड़कर खेतो मे भागे, ग्रामीणों की मदद से तीनो हाथ लगे। बाद मे कंटेंनर को पिपलिया थाने लाये और खोला तो देखा दो पाटीशन मे ऊपर नीचे 50-60 गौवंश भरे थे।

===========

खाद बीज लेने से पहले पक्का बिल जरूर लेवे

सीतामऊ – प्रशासन को आभियान चलाकर खाद बीज दुकानों का निरीक्षण करना चाहिए। ताकि किसानो को समय रहते उच्च गुणवत्ता का बीज और खाद प्राप्त हो सके । देखने में आया हे कुछ दुकानदार धड्डले से दुकानों और गोदामों से किसानो को खाद बीज की बिक्री कर रहे । कुछ ऐसे भी दुकानदार हे जो लाइसेंस दुकान के अलावा जगह जेसे घर या गोदाम से सीधे किसानो को मॉल सप्लाई कर रहे हैं। यह समय ऐसा हे जब किसान अपनी जमा पूंजी से बीज और खाद खरीद कर अपनी फसल की बुवाई करता है। लेकिन कई बार गुणवत्ता हीन नकली खाद व बीज के चलते किसानो को दिक्कते आती है। बीना बिल के बेचा गया खाद बीज के मामले में दुकानदार बाद में हाथ खड़े कर देता हे ओर किसान कुछ कर भी नही सकता । इसलिए प्रशासन को चाहिए की समय रहते ऐसी आशंकित दुकानो (घर – गोदाम भी) का गहनता से निरीक्षण करना चाहिए। साथ ही किसानो को खाद बीज लेते समय पक्का बिल अवश्य ही लेना चाहिए। ताकि धोखाधडी या गलत समान देने के मामले में आगे की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके।

देखने में यह भी आया हे की सीतामऊ में 500 हैक्टर से अधिक का सोयाबीन बिज कृषि विभाग की मानिटरिंग में निशुल्क वितरण कराया गया लेकिन उसपर भी कई किसानो ने सवाल खड़े किए हे। ऐसे में प्रशासन को खास कर सीतामऊ एसडीएम को ध्यान देकर निरीक्षण करवाना चाहिए।

============

चोरी का पिपलिया चौकी पुलिस ने 24 घंटे में ही  किया खुलासा

पिपलियामंडी: महावीरगंज तुरंत बालाजी मंदिर पर हुई चोरी का पिपलिया चौकी पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। शुक्रवार रात्रि में मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी हुई थी। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान सुदर्शन पिता गिरिधर राव (25) गढ़चिरौली महाराष्ट्र निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}