क्या आपके जिले में Biporjoy तूफान का असर रहेगा?
**********************
1 जून को ही आने वाले 45 दिनो के मौसम के बारे में चर्चा की थी आज 15 जून हो गई है पर तूफान का ट्रेक थोड़ा परिवर्तन हे इस लिए 15 से 20 तक मौसम में थोड़ा परिवर्तन हैं।
जानिए किस जिले में इस तूफान का असर रहेगा-
एमपी में मंदसौर,नीमच ओर ग्वालियर संभाग को छोड़ कर इस तूफान का असर किसी भी जिले में कोई खास नहीं रहेगा हालांकि नीमच ओर मंदसौर में 17,18 को कुछ स्थानों पर बारिश होगी पर दोनो जीलो में 40,50 km वाली हवाई चलेगी पर भारी बारिश की संभावना नहीं हे ,
इसके अलावा झाबुआ रतलाम ,उज्जैन में कही कही हल्की बारिश हो सकती हे जबकि लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी अन्य जिले जैसे इंदौर,धार खरगोन खंडवा , देवास आदि जीलो में बादल रहेंगे बारिश की संभावना नहीं हे इसके अलावा एमपी के ओर बाकी जीलो में तो उन जिलों वालो को पता भी नही चलेगा की तूफान किस दिशा से गुजरा है। यानी मौसम साफ रहेगा ।