दस सालो से पैदल पैदल चलकर अर्जुन पंडित की मेहनत रंग लाई
****************************
सुथार बोलिया से मोदी नगर तक की डामरीकरण सड़क बनकर हुई तैयार
बंशीदास बैरागी
मल्हारगढ़ -देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जो मिशन प्रधानमंत्री सड़क योजना गांव गांव हो यह सपना माननीय प्रधानमंत्री ने देखा था वह साकार हो रहा है बड़े हुए हर्ष उल्लास के साथ कहने में आ रहा है कि गांव सुथार बोलिया में आजादी के 75साल बाद पहली बार डामरीकरण रोड बन रहा है इसको लेकर सुथार बोलिया निवासी अर्जुन पंडित जिसने लगातार दस साल से भाजपा कार्य करते आ रहे है उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के जन जन के लाडले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया और अर्जुन पंडित द्वारा बताया गया है की यह बात करने में कोई हर्ज नहीं है कि यह विकास भाजपा शासनकाल में ही संभव है सबका साथ सबका विकास यह नारा भाजपा सरकार मे सही लगता है