आध्यात्मदलौदामंदसौर जिला

शराब पीने वाला राक्षस होता है भले ही वह किसी भी जाति का हो, समाज को व्यसन मुक्त होना होगा- पं. भीमाशंकर जी शास्त्री

**********-**——*******

कल कथा विश्राम महा आरती के साथ महाप्रसादी स्वरूप भंडारा होगा

कुचड़ौद ।(दिनेश हाबरिया)। विवाह विधि विधान से होना चाहिए। सालियों के द्वारा जूता चुराने की प्रथा फिल्मों से सीखी है। दूल्हा दुल्हन को जूता खुलवा कर ही पूजा करवाना चाहिए। भगवान सब की परीक्षा लेता है। अच्छी जगह बैठने वाला अमृत पा लेता है। यह बात जोगी खेड़ा में आयोजित भागवत कथा के पांचवें दिन पंडित भीमाशंकर शर्मा शास्त्री ने कही।
आपने व्यसन मुक्त का आव्हान करते हुए बताया भारत को व्यसन मुक्त बनाने के लिए सर्व समाज को तंबाकू बीड़ी सिगरेट त्यागना होगा। शराब पीने वाला राक्षस होता है। चाहे वह किसी भी जाति का हो। जो झूठ बोलते हैं वह नरक में जाते हैं। जो झूठ बोलते हैं, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करते। इसलिए हमेशा सत्य मार्ग पर चलो एवं सत्य बोलो।
भागवत कथा में पंडित शास्त्री ने मोरध्वज राजा, राजा बलि एवं देवकी वासुदेव विवाह एवं समुद्र मंथन की कथा विस्तार से समझाई। भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से ढोल एवं आतिशबाजी के साथ मनाया गया। जैसे ही कृष्ण जन्म उत्सव प्रसंग आया। तभी नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,,सहित श्री कृष्ण के जयकारों से पांडाल गूंज उठा। आज भागवत कथा में पूतना वध, गोवर्धन पर्वत की लीला का वर्णन श्रवण कराया जाएगा। कल गुरुवार को कथा विश्राम के साथ महा आरती एवं महा प्रसादी स्वरूप महा भंडारा होगा। गांव के जुझार लाल पिता बालू मालवीय की तरफ से 4 क्विंटल शक्कर की सामग्री से भंडारे की प्रसाद बनाई जाएगी। वही अंबामाता मंदिर निर्माण के बाद शिखर निर्माण के लिए 1 लाख 51 हजार की राशि शिवकुमार शर्मा वकील प्रतापगढ़ वाले ने किया ओर से नगद दान दिया गया। भागवत कथा श्रवण के लिए गांव सहित अंचल क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}