नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 15 जून 2023

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एंव उद्योग राज्‍यमंत्री श्री सोमप्रकाश 16 को नीमच आयेगें

नीमच 14 जून 2023,केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एंव उदयोग राज्‍यमंत्री भारत सरकार श्री सोमप्रकाश (सेवानिवृत्‍त आय.ए.एस.) 16 जून 2023 शुक्रवार को रतलाम से प्रात: 9 बजे प्रस्‍थान कर प्रात: 11 बजे नीमच आयेगें और प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक नीमच में प्रेस कॉफ्रेंस में भाग लेगें। केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री श्री सोमप्रकाश 16 जून 2023 को दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री अटल बिहारी वाजपेयी हॉल नीमच में व्‍यापारी सम्‍मेलन में भाग लेने के बाद मल्‍हारगढ जिला मन्‍दसौर के लिए प्रस्‍थान करेगें।

=========================

अनावेदक सुरज व्‍यास को थाना हाजरी का आदेश 

नीमच 14 जून 2023,कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अम्‍बेडकर कालोनी नीमच निवासी सुरज पिता संजय व्‍यास को तीन माह तक सप्‍ताह में एक दिन सदाचार बनाये रखने के लिए अपनी उपस्थिति थाना प्रभारी नीमच को दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। 

=========================

बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए पंजीयन करवाएं 

नीमच 14 जून 2023, कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में आर्या योजनान्तर्गत 26 जून से 01 जुलाई 2023 तक बकरी पालन विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक किसान, नव युवक अपना पंजीयन कृषि विज्ञान केन्द्र, मालखेड़ा रोड, नीमच के कार्यालय में कार्यालयीन समय पर करवा सकते है। पंजीयन के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष एवं शिक्षा आठवी उत्‍तीर्ण होना एवं आधारकार्ड लाना अनिवार्य है। पंजीयन शुल्‍क 100 रूपये रहेगा जो, कि प्रशिक्षण उपरान्त वापिस कर दी जाएगी। अधिक जानकारी हेतु कृषि विज्ञान केंद्र नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है।

=========================

दो लायसेंसियों के शस्‍त्र लायसेंस निलम्बित

नीमच 14 जून 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा मालखेडा तहसील मनासा निवासी शस्‍त्र लायसेंसी श्री श्‍यामलाल पिता भावसिह बंजारा को प्रदत्‍त एक टोपीदार एक नाल बंदुक लायसेंस पंजीयन क्रमांक 9/81 को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

       इसी तरह भरभडिया तहसील नीमच निवासी शस्‍त्र लायसेंसी श्री घनश्‍याम पिता कन्‍हैयालाल पाटीदार को प्रदत्‍त 12 बोर बंदूक दो नाल लायसेंस क्रमांक 25/एम.पी.एन.एम.एच./2000/एन.एम.एच. को तत्‍काल प्रभाव से निल‍म्बित कर दिया गया है। 

    ज्ञातव्‍य हो, कि उक्‍त दोनो शस्‍त्र लायसेंसियों के विरूद्ध विभिन्‍न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होने से लोक शांति व्‍यवस्‍था के दृष्टिगत उक्‍त शस्‍त्र लायसेंस निलम्बित करने का आदेश जारी किया जाता है। 

=========================

ग्राम कालियाखेडी में पेयजल समस्‍या का हुआ समाधान

नीमच 14 जून 2023, समाचार पत्रों में पानी की समस्‍या से झूझ रहे ग्रामीण शीर्षक से प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्‍दारा तत्‍काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत बमोरा के गांव कालियाखेडी में स्‍थापित हेण्‍डपम्‍पों को सुधारवाकर, पेयजल समस्‍या का समाधान करवा दिया गया है। 

=========================

भाजपा के जनप्रतिनिधियों की शासकीय सेवक को खुलेआम धमकी बोले, हमारे काम में अड़ंगा लगाया तो तुझे फोड़ देंगे-
भाजपा सरकार व मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा के संरक्षण में भाजपा के नेता व जनप्रतिनिधियों का आतंक, प्रशासन मौन- सत्यनारायण पाटीदार
अनैतिक अवैध कार्य करवाने हेतु शासकीय कर्मचारियों को खुलेआम दी जा रही धमकी
नीमच। हमारे काम में अड़ंगा लगाने की किसी की भी हिम्मत नही होती है और जो अड़ंगे लगाते है उनको हम कहीं का नहीं छोड़ते है। उसकी हम हमारे केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से शिकायत कर ऐसी कार्यवाही करवाते है कि वो जिंदगी भर हमें याद रखता है। जावद में रहना है तो हम जो कहें उसे मानकर हमारा काम तुरंत कर दो नहीं तो कार्यवाही के लिये तैयार रहो। जी हां इस प्रकार की धमकी जावद में भाजपा सरकार व उनके मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के संरक्षण में भाजपा के जनप्रतिनिधि व उनके नेता शासकीय कर्मचारियों को खुलेआम  देते हुए ऐसे अवैध अनैतिक कार्य करवाने पर तुले है जिसे कर्मचारी कभी नहीं कर सकते और वह कार्य कानूनन सही भी नहीं होता है। उसके बाद भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों की दादागिरी व आतंक जावद में इतना बड़ चुका है कि सरकारी कर्मचारी डरा सहमा रहने लगा है, और तो और ऐसी धमकी के बाद शासकीय सेवक का स्वास्थ्य खराब रहने लगा है। हालात ये हो रहे है कि शासकीय कर्मचारियों को डर सताने लगा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के रूप में छुपे छुटभैये नेता उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना ना घटित कर दे। पूरे जावद में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। प्रशासन की चुप्पी समझ से परे रही है। प्रशासन भी भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। काँग्रेस पार्टी ने ऐसी घटनाओं को प्रमुखता से लिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा जनविरोधी ताकतों के विरुद्ध खड़ी है। कर्मचारियों के साथ खड़ी है उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होने दिया जायेगा। जरूरत पड़ी तो कर्मचारियों के हित में अनीति और आतंक मचाने वाले भाजपा के जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जावद में जंगी प्रदर्शन किया जायेगा।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं काँग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि दादागिरी करने, धमकी देने व अनेतिक कार्य करने वाले भाजपा के जनप्रतिनिधियों व नेताओं के आका मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ही आसान दरियानाथ की जमीन पर अतिक्रमण कर बैठे है तो उनके गुर्गे तो उनके पद चिन्हों पर चलकर आतंक मचाएंगे ही। जिसके चलते जावद में भाजपा सरकार व मंत्री सकलेचा के संरक्षण में भाजपा के जनप्रतिनिधियों जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली, उपाध्यक्ष सूचित सोनी व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन गोखरू व अन्य जनप्रतिनिधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं की अब तो वे बेखौफ हो जावद विधानसभा में अनीति, आतंक मचाने के साथ ही दादागिरी और धमकी देने का काम खुलेआम कर रहे है। वैसे तो बीते 18 सालो में भाजपा सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों की अनीति , दादागिरी जग जाहिर है लेकिन वर्तमान में तो अनीति चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। शासकीय सेवक पटवारी मौजा विजय कुमार सेवक के साथ 8 जून को घटी घटना ने भाजपा के कुशासन की पोल खोली है वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधियों का आतंक सामने आया है। सत्ता के मद में इनके जनप्रतिनिधि खुद को जावद क्षेत्र का सर्वेसर्वा मानकर अनेतिक और अवैध कार्य को भी करवाने हेतु सारी हदें पार कर रहे है और यह सब मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के संरक्षण में हो रहा है। श्री पाटीदार ने कहा कि जनता सब देख रही है। चुनाव में कम समय बचा है जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना चुकी है । ऐसे में भाजपा के जनप्रतिनिधि जो भी हाथ में लग रहा है चाहे वो काम अवैध हो या अनेतिक हो उसे वो किसी भी तरह से हथियाने का काम कर रहे है। और शासकीय कर्मचारियों को खुले आम डराया धमकाया जा रहा है।
श्री पाटीदार ने कहा की पूर्व में भी इन लोगो ने नियमो को ताक में रखकर जावद में दादागिरी करते हुए राठी की और मंदिर की भूमि में खडी फसल हांककर रास्ते और बाउंड्री बना दी थी। काँग्रेस पार्टी भाजपा के लोगो की इस प्रकार की अनेतिक हरकते बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा के राज में उनके जनप्रतिनिधियों के हौंसले तो बड़ना ही है क्यों कि भाजपा के जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण जिसको उनकी ही पार्टी के सरपंच ने भ्रष्टाचार के रूप में रिश्वत लेते पकड़वाया उसके बाद भी आज तक जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को हटाया नहीं जा सका। यह सब भाजपा सरकार के राज में उनके मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के संरक्षण में हो रहा है। ऐसे में समझा जा सकता है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के हौंसले कितने बुलंद होंगे, भाजपा के लोगो को भी पता है की वे चाहे कितने भी अवैध, अनेतिक काम कर ले उनका शासन प्रशासन कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है जिसके चलते वे बैखौफ हो कानून अपने हाथ में लेकर दादागिरी व धमकी देकर खुलेआम अवैध कार्य कर रहे हैं व करवा रहे है।
यह है घटना-
सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि पटवारी संघ ने तहसीलदार जावद के मार्फत कलेक्टर को दिये गये ज्ञापन में बताया कि जावद क्षेत्र के पटवारी मौजा विजय कुमार सेवक से नगरपरिषद अध्यक्ष सोहन माली, उपाध्यक्ष सुचित सोनी व मंडल अध्यक्ष  सचिन गोखरू ने अवैध अनेतिक कार्य करवाने हेतु काम करवाना चाहा, धमकी व दादागिरी कर काम करवाने हेतु दबाव बनाना चाहा पर जब पटवारी श्री सेवक द्वारा वह कार्य पटवारी के अधिकार क्षेत्र में नहीं होने व कानूनी बाध्यता होने की जानकारी देने के बाद भी पटवारी के साथ उन्होने दादागिरी करते हुए कहा कि हमने  तुम्हारी शिकायत मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से कर दी है । जब पटवारी ने उनसे अडंगे लगाने वाले काम के बारे पूछा तो वह जोर से चिल्लाते हुए बोलने लगे कि हम रामजानकी मंदिर की जमीन पर दुकाने बना रहे है तुझे क्या परेशानी है, वन विभाग चौकी के पास वाली जमीन को दस्तावेजो में तू हमारी क्यो नहीं बताता है रूपारेल निजी भूमिस्वामी ओझाजी की जमीन में शासकीय सर्वे न बताकर हमे आवंटन क्यों नहीं करवाता। जब पटवारी द्वारा उन्हें उक्त विषय में स्पष्टीकरण देते हुए कानूनी बाध्यता  बताई  व साथ ही यह भी कहा कि वह कोई आवंटनकर्ता अधिकारी नही है, पटवारी के  द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के चाहे जाने पर उनके निर्देशानुसार मात्र प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाता है। यदि आप नगर परिषद से उक्त स्थानों  पर  निर्माण करते  है तो इसमें  मेरी निजी  तौर पर कोई रोक लगाने की मंशा नही  है । वे अपना शासकीय दायित्व निर्वाह कर रहे है। पटवारी के इतना कहने के बाद भी भाजपा नेता व उनके जनप्रतिनिधि जोर-जोर से बोलते हुए कहने लगे कि हमने रांठी की और मंदिर की भूमि में खडी फसल हांककर रास्ते और बाउंड्री बना दी, तुमने ओर तुम्हारे प्रशासन ने क्या कर लिया ?  मोतीपुरा के नाले पर दुकानो के निर्माण में भी तुमने नगर परिषद के विरूद् रिपोर्ट दी थी । इस प्रकार से खुलेआम दादागिरी करते हुए पटवारी को डराया धमकाया गया। जबकि शासकीय सेवक को इस प्रकार से डराना धमकाना उचित नहीं है, शासकीय कार्य में बाधा डालना कानूनन अपराध है, पर भाजपा के राज में सबकुछ संभव हो रहा है।
जब कि जिस मामले को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधि पटवारी के पास आये थे वह शिकायत तो किसी पार्षद  ने  ही  एसडीएम व कलेक्टर से की थी। जिसके बाद रिपोर्ट एसडीएम  द्वारा  चाहे जाने पर पटवारी श्री सेवक ने दी  थी। इतना कहना था कि वहां पर  भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन गोखरू  आये  और आते ही पटवारी श्री सेवक को  डाटने  लगे  और  चिल्लाने  लगे  कि  तुझे  जनप्रतिनिधि  से  बात  करने  की तमीज नहीं है हम तुझे तमीज सिखा देंगे। उंची आवाज में ज्यादा बात मत किया कर । तुम सब पटवारी चोट्टे और उठाई गिरे हो । अगर हमसे सही बात नहीं करी और उँची आवाज में बोलेगा तो जावद में तेरा धुआं निकाल दूंगा। तुझे फोड दूंगा। आज के बाद तू जावद में पटवारी नहीं रहेगा। चला जा यहां से । इसके बाद उनकी धमकी के डर से पटवारी मौजा जावद विजय कुमार सेवक भयभीत होकर अपने कार्यालय में चले आये जहां पर उनकी दी गई धमकी के कारण व पटवारी को फूंक देने की धमकी के भय से पटवारी मौजा जावद विजय कुमार सेवक  ब्लड प्रेशर व शुगर लेवल  बढ गया जिससे और अधिक तबीयत  खराब  होने  के कारण  पटवारी ने  एसडीएम व तहसीलदार को मोबाईल से पूरी जानकारी बताई।
श्री पाटीदार ने कहा कि हालात ये हो रहे है वार्ड क्रमांक 5 का पार्षद सोहन माली जो नगरपरिषद अध्यक्ष है वह नियमो को ताक में रखकर काम कर रहा है।
नगर परिषद जावद  के सहयोग  से  बगैर अनुमति शासकीय राजस्व की भूमियों पर जिस प्रकार निर्माण कार्य कराए जा रहे है। उसमें नगर परिषद व सीएमओ की  पूर्ण रूप से सहमति  और  सहभागिता भी नजर आती  है।  शासन  की  पट्टाधृति  अभियान  में  भी  पटवारी उनके आला अधिकारी के आदेश से सर्वे कार्य किया जा रहा था। परंतु नगर परिषद जावद अध्यक्ष एवं वार्ड 5 के पार्षद सोहन माली द्वारा  पटवारी  को  दिनांक  27/04/2023  को  यह  कहते  हुए  सर्वे  से  मना  कर  दिया  कि  तुम  घर-घर जाकर सर्वे क्यों करते हो। यहां नगर परिषद में बैठकर ही सबके सर्वे फार्म भर दो व उनके हस्ताक्षर करवा लो। जब पटवारी ने नियमानुसार सर्वे आवश्यक होने का बोला तो उन्होने यह कहकर सर्वे करने से मना कर दिया कि मै तुम्हारे  तहसीलदार  से  बात  कर  लूगा।  तुम  हमारा  सहयोग  नही  कर  रहे  हो।  यह  कहकर  नगर  परिषद  जावद  के कर्मचारियों को भी पटवारी के साथ सर्वे में जाने से इंकार कर दिया। इस प्रकार भाजपा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा निरंतर शासकीय नियमों व प्रक्रियाओं की अवहेलना करते हुए शासन प्रशासन की आंखों के सामने अनेतिक कार्य किए जा रहे है
============================
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कीर समाज के पूर्व अध्यक्ष कवि शंकरसिंह बटोही को दी जन्मदिवस की शुभकामनायें
भोपाल/नीमच । मध्यप्रदेश कीर समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शंकरलाल कीर बटोही का 12 जून को जन्मदिवस था इस अवसर पर सीएम हाउस पहुंचे कवि शंकर बटोही को शिवराजसिंह चौहान ने जन्मदिवस की बधाई शुभकामनायें दी। इस अवसर पर सीएम श्री चौहान ने कीर शंकरलाल बटोही को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व शंकरलाल कीर बटोही का वर्षो पुराना साथ रहा है। और दोनो ने साथ में अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र के साथ ही पार्टी का काम किया है। दोनो एक ही क्षेत्र के रहवासी रहे है। कहा यह भी जाता है कि शंकरलाल कीर बटोही की घनिष्ठ मित्रता सीएम से है। सीएम हाउस व अन्य विभागो में शंकरलाल कीर बटोही को सीधी इंट्री होती है। वहीं सीएम शिवराजसिंह चौहान भी शंकरलाल कीर बटोही पर विशेष स्नेह रखते है।
====================

मटन मार्केट विस्थापन ना हो, संप्रदायिक विवाद सहित धार्मिक भावना आहत होने की है बनी रहेगी संभावना, मटन व्यवसायियों ने सौंपा ज्ञापन

यदि मटन मार्केट को मुक्तिधाम के समीप विस्थापित किया जाएगा तो हमेशा संप्रदायिक विवाद होने सहित धार्मिक भावना आहत होने की संभावना बनी रहेगी, इस विषय को लेकर मटन व्यवसायियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश से नगर पालिका द्वारा मटन मार्केट को विस्थापित करने की योजना स्थगित करने की मांग की ।
ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि नीमच नगर पालिका द्वारा बनाए गए, नए मटन मार्केट और स्लॉटर सेंटर की, जोकि नीमच सिटी रोड मुक्ति धाम के बिल्कुल नजदीक बनाया गया है । वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वह स्थान जहां पर अंतिम अग्नि क्रिया होती है से महज 150 फीट की दूरी पर यह मटन मार्केट बनाया गया है ।
नगर पालिका की पूरी योजना है कि जल्द से जल्द मटन व्यवसायियों को वहां पर शिफ्ट किया जाए, लेकिन यह प्रयास पूरी तरह से हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा, क्योंकि हिंदू धर्म में अंतिम क्रिया होने के बाद अस्थि एकत्रीकरण दूसरे या तीसरे दिन होता है, इतने समय तक अस्थियां खुले आसमान के नीचे रहती है और उसी के पास में मटन मार्केट की 50 से अधिक दुकानें बनाई गई है । जब भी यह मार्केट शुरू होगा स्वभाविक सी बात है मटन मार्केट का मांस रूपी कचरा आसपास फेलेगा, जहां मौजूद श्वान व अन्य जानवर व पक्षी मुक्तिधाम के मंदिर व मुक्ति स्थल को अपवित्र कर देंगे, मांस का कचरा होने पर चील, गिद्ध, कव्वे सहित सभी प्रकार के पशु- पक्षी मुक्तिधाम स्थल की पवित्रता को खंडित करेंगे । साथ ही उक्त मटन मार्केट के समीप भगवान शंकर का मंदिर, समीप ही प्राइवेट बस स्टैंड पर गणपति जी भगवान का मंदिर, कुछ ही दूरी पर शनि देव मंदिर व सांवरिया सेठ का मंदिर भी है । प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से देखा जाए तो लगभग 10 से अधिक मंदिर उसी क्षेत्र में मौजूद हैं, मटन मार्केट पास में आने से धार्मिक भावना आहत होगी ।
इस मटन मार्केट में बकरा, मुर्गा, मछली सभी प्रकार के 50 से अधिक मटन व्यवसाई काम करेंगे, जिसकी दुर्गंध से मुक्तिधाम में आने वाले लोगों सहित प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र के रहवासी व व्यवसाई काफी परेशान होंगे ।
नीमच नगर पालिका द्वारा मुक्तिधाम के समीप जहां पर मटन मार्केट के लिए स्थान बनाया गया है वह पूरा मार्केट खुले रूप में बना हुआ है जहां 50 से अधिक हिंदू व मुस्लिम मटन व्यवसाई बकरा मुर्गा व मच्छी का मटन व्यवसाय करेंगे । जो भी हिंदू व मुस्लिम धर्म के थोड़े भी जानकार हैं उन्हें ज्ञात है कि हिंदू धर्म में झटका व मुस्लिम धर्म में हलाल का मटन प्रयोग होता है जो कि पूरी तरह अलग अलग होता है और जब एक ही जगह पर दोनों तरह का मांसाहार पसंद करने वाले ग्राहक आएंगे तब विवाद की स्थिति बनना स्वभाविक है । इस विषय को प्रशासन द्वारा लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के हिसाब से भी देखा जाना चाहिए । अतः जिला कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि मटन मार्केट विस्थापन की योजना स्थगित की जाए । ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, आईजी इंटेलिजेंस, आईजी उज्जैन जोन, आयुक्त उज्जैन, डीआईजी रतलाम रेंज, जिला पुलिस अधीक्षक नीमच को भी प्रेषित की गई ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान साजिद खान, सुमित चंदेल, हुसैन शहजाद, अयूब खान, कालू सिंह, विनोद चावला, सलमान खान, फूलचंद चंदेल, संजय खटीक, नाथूलाल , मेहराम सहित कई मटन व्यवसाई मौजूद रहे ।

=========================

आगामी वर्षाकाल के पूर्व रास्‍ता विवाद एवं सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करवाएं- श्री जैन 

जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश 

नीमच 14 जून 2023,  आगामी वर्षा के पूर्व रास्‍ता विवाद एवं सीमाकंन के लंबित सभी प्रकरणों का राजस्‍व अधिकारी निराकरण सुनिश्चित करें। फौती नामांतरण, बंटवारा तथा विक्रय पंजीयन के आधार पर नामांतरण के प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण करें। लोकसेवा गांरटी अधिनियम के तहत राजस्‍व विभाग की निर्धारित सेवाएं भी समय सीमा में आवेदकों को उपलब्‍ध करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए। 

      बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे,  श्री सृजन वर्मा, श्री पवन बारिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी व सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। 

      बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाईन में लंबित सीमांकन संबंधी शिकायतों का सभी राजस्‍व अधिकारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता से निराकरण करवाए। नक्‍शा विहिन ग्रामों के प्राप्‍त डिजीटल नक्‍शों की ग्राउण्‍ड ट्रूथिंग का कार्य भी सर्वोच्‍च प्राथमिकता से करवाया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत खसरा लिंकिंग एवं ई केवायसी का कार्य भी पूरा करवाए। कलेक्‍टर ने राजस्‍व सेवा शिविरों में प्राप्‍त आवेदनों का भी तत्‍तकाल निराकरण करवाकर, संबंधि‍त आवेदक को सूचित करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने राजस्‍व विभाग की सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों को भी प्राथमिकता से संतुष्‍टी के साथ निराकरण कर, ऑनलाईन निराकरण दर्ज करवाने के निर्देश सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए है। 

=========================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}