समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 15 जून 2023
म.प्र. मानव अधिकार आयोग 16 जून को रतलाम में जनसुनवाई करेगा
रतलाम 14 जून 2023/ मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मानव अधिकार के उल्लंघन से संबंधित मामलों की जिलास्तर पर सीधी जनसुनवाई की जाती है। इसी श्रृंखला में आयोग द्वारा 16 जून शुक्रवार को जिला मुख्यालय रतलाम में म.प्र. मानव अधिकार आयोग में पहले से लम्बित मामलों एवं नये प्राप्त आवेदनों की जनसुनवाई की जायेगी। इस जनसुनवाई में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन सहित आयोग में रतलाम जिले के मानवाधिकार हनन मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित आयोग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
=====================
अनुसूचित जाति, जनजाति महाविद्यालय, छात्रावासों में
निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित
रतलाम 14 जून 2023/ जिले में संचालित 17 अनुसूचित जाति, जनजाति उत्कृष्ट महाविद्यालय छात्रावासों में नि:शुल्क कोचिंग का संचालन किया जाना है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रतलाम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाविद्यालय शिक्षा विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग एनजीओ अशासकीय कोचिंग क्लासेस के अनुभवी शिक्षक प्राध्यापक, व्याख्याताओं से जिनके विषय विशेष में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हो, छात्रावासों में कोचिंग के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अपने अधीनस्थ शिक्षकों के आवेदन पत्र में बायोडाटा के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रतलाम में प्रस्तुत कर सकते हैं। कोचिंग कक्षाओं में अध्यापन हेतु शासकीय नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा।
जिन छात्रावासों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उनमें रतलाम के अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी बालक पीजी महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी बालक महाविद्यालय छात्रावास, सामान्य बालक महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास, सैलाना के आदिवासी कन्या महाविद्यालय छात्रावास तथा आलोट के अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास में अंग्रेजी विषय की कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इसी प्रकार रतलाम के सामान्य कन्या महाविद्यालय छात्रावास, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास, सैलाना के आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास, बाजना के आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास तथा अनुसूचित जाति सीनियर उत्कृष्ट छात्रावास में अंग्रेजी, गणित, रसायन, भौतिक, जीव विज्ञान विषयों की कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।=====================
बिजली कंपनी के निदेशक ने देखा ग्रिड, ली स्मार्ट मीटर की जानकारी
रतलाम 14 जून 2023/ मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेश पर विभिन्न अधिकारी जिलों का भ्रमण कर आपूर्ति, उपभोक्ता सेवाओं, राजस्व संग्रहण इत्यादि विषयों पर कसावट ला रहे हैं।
इसी क्रम में निदेशक वाणिज्य श्री पुनीत दुबे बुधवार को रतलाम आए। उनके साथ स्मार्ट मीटर योजना के परियोजना प्रमुख श्री रवि मिश्रा, स्मार्ट मीटर सेल इंदौर के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य भी थे। श्री दुबे ने स्मार्ट मीटर योजना संचालन की विस्तार से जानकारी ली, अधिकारियों को उपभोक्ता सेवा बढ़ाने एवं लॉस घटाने पर फोकस रखने को कहा। उन्होंने पॉवर हाउस ग्रिड का आईपेक माड्यूल के तहत निरीक्षण किया। लॉगबुक भी देखी और ट्रिपिंग में कमी लाने के निर्देश दिए। स्मार्ट मीटर के रतलाम स्थित स्थानीय कंट्रोल सेंटर को भी देखा। इस अवसर पर रतलाम के अधीक्षण यंत्री श्री एससी वर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री विनोवा तिवारी, श्री अमित पटेल, श्री शैलेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे।
=====================
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोमप्रकाश का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 14 जून 2023/ केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोमप्रकाश 15 जून को जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री सोमप्रकाश 15 जून को प्रातः 9.00 बजे रतलाम पहुंचेंगे। प्रातः 11.00 से 12.30 बजे तक ग्राम धामनोद में 8 लेन एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर नागरिकों के साथ बैठक लेंगे। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक ग्राम शिवगढ में नागरिकों के साथ बैठक लेंगे। सायं 4.00 बजे से 7.00 बजे तक जेएमडी में बैठक को सम्बोधित करेंगे। श्री सोमप्रकाश रात्रि विश्राम रतलाम में करके 16 जून को प्रातः 9.00 बजे नीमच के लिए प्रस्थित होंगे।
=====================
शासकीय आईटीआई सैलाना में प्रवेश प्रारम्भ
रतलाम 14 जून 2023/ शासकीय आईटीआई सैलाना में नवीन सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गए हैं। इच्छुक आवेदक स्वयं या पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ट्रेड कोपा (एससीवीटी) 48 पद, इलेक्ट्रीशियन (एनसीवीटी) 20 पद, फीटर (एएनसीवीटी) 20 पद, वेल्डर (एनसीवीटी) 40 पद तथा मैकेनिक मोटर व्हीकल (एससीवीटी) के 24 पद रिक्त हैं। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी शासकीय आईटीआई सैलाना से प्राप्त की जा सकती है।
=====================