समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 15 जून 2023
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि समाज के प्रगति में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज महिलाएं घर के कामों के साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है ऐसे में सेन समाज की महिलाएं भी समाज में धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग ले इस हेतु माँ नारायणी माता मेवाड़ा सेन समाज महिला मण्डल मंदसौर का गठन किया गया है।
इस अवसर पर शांतिदेवी मारोठिया सांई कृपा, राजकुमारी मारोठिया, इन्द्रा मारोठिया, कला गंगवाल, पुष्पा गंगवाल, संतोष गंगवाल, लक्ष्मी गंगवाल, तन्नु गंगवाल, विनिता मारोठिया, मोना मारोठिया, पूजा सौलंकी, सोनिया मारोठिया, कृष्णा परिहार, सोनाक्षी मारोठिया, सलोनी मारोठिया, रेखा चौहान, पुष्पा मारोठिया, ज्योति सेन (सीतामऊ), राखी गेहलोद, पायल सौलंकी, रानु वर्मा, आशा गेहलोद, रामकन्या सकवाया, मेघा सकवाया, अलका मारोठिया, ज्योति सेन, हेमा गेहलोद, हर्षिता गेहलोद, वर्षा मारोठिया, पूनम सकवाया, सोना सकवाया, पायल सकवाया, स्वाती चौहान, नतासा गेहलोद, माधवी परिहार, अनिता चौहान, कविता राठौर सहित बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित समाजजनों ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी स्वाती चौहान ने किया एवं आभार संगठन सचिव संगीता मारोठिया ने माना। यह जानकारी सह मीडिया प्रभारी सोनाक्षी मारोठिया ने दी।
ब्रजेश सेन मारोठिया
यह बात जिला इंटक अध्यक्ष श्री खूबचन्द शर्मा ने श्रम शिविर में श्री मिश्र की स्मृति में आयोजित शोकसभा में कही। उन्होंने कहा कि श्री मिश्र कर्मठ, ईमानदार, निर्भीक कुशल नेतृत्व के धनी थे।
जिला इंटक उपाध्यक्ष श्री त्रिदेव पाटीदार, श्री विक्रम विद्यार्थी, श्री गोपाल गुरू, जिला महामंत्री श्री डी.एस. चन्द्रावत, श्री वीरेन्द्र पंडित, युवा इंटक अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमावत, युवा इंटक प्रदेश सचिव श्री सुनील गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्री सौभाग्यमल जैन, श्री राजेन्द्रसिंह चौधरी, श्री मनोज भटनागर, श्री रामचन्द्र पाल, श्री प्रभुलाल कुमावत, श्री विनोद झेलावत, श्री श्यामलाल बैरागी, श्री सत्यनारायण कुमावत, श्री अशोक व्यास, श्री दिलीप शर्मा, श्री पृथ्वीराज परमार, श्री जगदीश शर्मा, श्री डी.आर. लिलोरिया, श्री राजेश भावसार, श्री डी.पी. दायमा, श्री मोहनलाल साल्वी ने श्री मिश्र की इंटक एवं विद्युत कर्मियों की दी गई सेवाओं का स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में दो मिनट का मौन रखा गया। संचालन श्री श्यामलाल बैरागी ने किया।
श्यामलाल बैरागी
मन्दसौर। विश्व रक्तदान दिवस 14 जून के अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 46 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित शिविर की शुरुआत रक्तदान कर ग्रुप सदस्य डॉ. अभिजीत जैन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द वर्मा ने की। शिविर शुभारंभ अवसर पर जेएसजी अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता ने कहा कि रक्तदान-जीवनदान, रक्तदान-महादान के नारे को साकार करते हुए विश्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। एक यूनिट रक्तदान से तीन रक्त जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। आपने बताया कि जेएसजी मेन मंदसौर ने महावीर जन्म कल्याणक पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 96 व्यक्तियों ने रक्तदान किया था।
शिविर में सिविल सर्जन डॉ. डी.के. शर्मा, रक्त बैंक प्रभारी डॉ. सौरभ मंडवारिया, डॉ. सौरभ शर्मा व प्रभारी रामगोपाल पाटीदार ने रक्तदान के महत्व को प्रतिपादित किया।
इस अवसर पर जॉन कोऑर्डिनेटर कपिल भंडारी,ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, दिनेश जैन सीए,विशाल गोदावत, सतीश लोढ़ा, सचिव नरेंद्र चौधरी,सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संचालक अरूण जैन, संजय डोसी, वीरेन्द्र कुदार, प्रवीण उकावत, गौरव मेहता, जाय भण्डारी, दिनेश मेहता, अभय भटेवरा, सुनील पामेचा, महेन्द्र जैन इंजीनियर, अभय नाहटा, अनिल धाकड़, संदीप मेहता, सुमित विजय दुग्गड़, पलाश झंवर, तन्मय शर्मा, यश नारंग, अक्षत महेन्द्र जैन, संयम जैन पोरवाल, सनी जैन, पराग आनन्द, अंकित कोठारी, दीपक शर्मा, आयुष जैन, प्रवीण जैन, राज जैन, हनुमंत बैरागी, बद्री चौहान, चेनसिंह गौड़, पारस कटारिया, कपिल कटारिया, जितेन्द्र जैन, रौनक जैन, सिद्धार्थ भण्डारी आदि ने रक्तदान किया।
संजय जैन श्वेता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को भी ज्ञापन सौंपे
मन्दसौर । उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 पिछले 5 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर बड़े ही धीमी गति से चल रही है, मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने मंदसौर निवासी श्यामलाल रविदास के नेतृत्व में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को भोपाल स्थित कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर पद वृद्धि के साथ शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने की गुहार लगाई है।
इसके अलावा प्रदेश भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग,आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम भी ज्ञापन-पत्र सौंपे गये।
श्यामलाल रविदास ने बताया कि इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम भी पात्र अभ्यर्थियों द्वारा कई बार ज्ञापन पत्र सौंपे जा चुके हैं और राजधानी भोपाल में अनेकों बार प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं।
वर्तमान समय में भी लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय के सामने पात्र अभ्यर्थियों द्वारा लगातार भूख हड़ताल की जा रही है उसके बावजूद भी अभी तक अगली काउंसलिंग शुरू नहीं की गई है जिससे शेष अभ्यार्थियों में आक्रोश अधिक दिखाई दे रहा है ।
प्रमुख रूप से निम्न मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन –
1. माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के 3000 -3000 हज़ार रिक्त पदों में वृद्धि की जाए।
2. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू,संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि, समाजशास्त्र,बायोलॉजी एवं कॉमर्स,रसायन शास्त्र,आदि के पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाए।
3. माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहें 2,237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
4. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 6,530 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।
5. अतिरिक्त सूची /प्रतीक्षा सूची एवं सत्यापित सूची के समस्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं।
6. आगामी चयन भर्ती प्रक्रिया से पहले 2018 की शिक्षक भर्ती को ही पद वृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए पूर्ण किया जाए।
संगठन संयोजक श्यामलाल रविदास एवं नारी शक्ति संयोजक रामदेवी पटेल, लिलेंद्र मेहरा, अजय पाटीदार सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि वह निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं । अतः उनकी मांग है कि पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग करते हुए स्थाई शिक्षक भर्ती को पूर्ण किया जाए।
श्यामलाल रविदास
सौधर्म इंद्र ने किया जन्माभिषेक
सौधर्म इंद्र शची इंद्राणी से कहते हैं मुझे भी बालक आदी कुमार के दर्शन कराओ तो इंद्राणी कहती है अभी तो मैं इनका रूप निहार कर तृप्त नहीं हो रही, आपको कैसे दे दूं ? तो सौधर्म इंद्र कहते हैं तुम हीरे जवाहरात ले लो, महल ले लो, सारी धनसंपदा ले लो पर मुझे प्रभु आदि कुमार की एक झलक दिखा दो। तब शचि, बालक को सौधर्म के हाथों में देती है तो सौधर्म इंद्र 1008 नेत्रों से तीर्थंकर बालक का रूप निहारते हैं फिर भी नैत्र तृप्त नहीं होते। इंद्र बालक को हाथी पर लेकर पांडुक शिला पर जाते हैं वहां क्षीरसागर के 1008 कलश से आदि कुमार का जन्म अभिषेक किया गया। बालक को पालना झूलाना, बाल क्रीड़ा बधाईयां आदि कार्यक्रम संपन्न हुए।
डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया नवीन जिनालय में 81 कलशों से शुद्धि व संस्कार किए गए। पंचकल्याणक की विभिन्न क्रियाओं के अंतर्गत 32 इंद्र इंद्राणी, व 69 अन्य पात्र, कुल 101 व्यक्तियों ने याग मंडल विधान की पूजन की।
इस अवसर पर सानिध्य प्रदान कर रहे परम पूज्य मुनि आदित्यसागर जी महाराज ने धर्म सभा में संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने भाव, भाषा, भोजन व भेष पर नियंत्रण आवश्यक है। आपने कहा अपने भावों में अहमपना नहीं डालें। कृतित्व भाव से नहीं कर्तव्य भाव से कार्य करें।
मुनिश्री ने कहा भाषा से ही व्यक्ति मन में उतरता है, अपशब्द बोलकर अपने व्यक्तित्व को ना गिराए। शुद्ध सात्विक भोजन करें, क्योंकि अशुद्ध भोजन में भावों की शुचिता नहीं रहती। उन्होंने कहा चम्मच और चमचों से हमेशा दूर रहे। भारतीय संस्कृति अनुसार हाथ से भोजन करें। आपने कहा फटे वस्त्र पहनना दरिद्रता की निशानी है। फटे वस्त्रों से पूजा करने से पुण्य का क्षय होता है। मुनिश्री ने कहा आपके स्वयं के पास संस्कार नहीं होंगे तो आने वाली पीढ़ी को क्या संस्कार दोगे। आपने कहा प्रभु ने जन्म लेकर सिद्धत्व को प्राप्त किया, हमारा जन्म लेने का प्रयोजन संयम की ओर अभिमुख होना है। आपने यह भी कहा कि मंदसौर की अखंड जैन समाज का संदेश पूरे देश में जाना चाहिए।
मंच पर पूज्य मुनि श्री अप्रमितसागर जी, सहजसागरजी व श्वेतांबर जैन साध्वी श्री विमलप्रभा श्रीजी भी विराजमान थे।
प्रातः काल प्रभु की शांतिधारा का लाभ श्री फतेहलाल ताराबाई कियावत को मिला, प्रथम जन्म अभिषेक सौधर्म इंद्र के करने के बाद श्री कांतिलाल गोटूलाल दोषी को सौभाग्य प्राप्त हुआ। द्वितीय कलशाभिषेक का लाभ कांतिलाल, सीए आंचल मिंडा को मिला, तृतीय कलश का लाभ अरविंद कुमार मनसुखलाल मिंडा, चतुर्थ कलश विपिनकुमार दोषी व पांचवा कलशाभिषेक के लाभार्थी दिलीपकुमार अनंतलाल जैन रहे। सायंकालीन महाआरती का लाभ श्री सुरेशचंद्र जवेरचंद अमित राहुल जैन परिवार को मिला। समारोह के प्रारंभ में मंगल नृत्य श्रीमती चहिता गौरव बड़जात्या अक्षिता शोनित गोधा ने प्रस्तुत किया। नीमच समाज से जंबूकुमार जैन, सकल जैन समाज मंदसौर के कार्याध्यक्ष नरेंद्र मेहता, उप संयोजक अशोक मारु, महामंत्री सुनील तलेरा व गोपी अग्रवाल एवम सभी लाभार्थियों का स्वागत सर्वश्री शांतिलाल बड़जात्या, पं. विजय कुमार गांधी, विजयेंद्र सेठी, राजेंद्र कियावत, राजमल गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल, आदीश जैन, अरविंद मेहता, अशोक चयन, अभय अजमेरा, भरत कोठारी, कमल विनायका, नरेंद्र कुमार गांधी एडवोकेट, अजीत बंडी आदि ने किया। संचालन प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी पीयूष प्रसून ने किया, आभार सुरेश जैन ने माना।
डॉ. चंदा कोठारी
============================
शिवना शुद्धिकरण का कलेक्टर श्री यादव ने किया निरीक्षण
मंदसौर 14 जून 23/ शिवना शुद्धिकरण योजना अंतर्गत एप्को द्वारा तैयार शिवना शुद्धिकरण में प्रथम चरण में शिवना नदी में पर्यावरण एवं उन्नयन कार्य नमामी गंगे परियोजना के अंतर्गत 28.91 करोड़ की एनएमसीजी द्वारा स्वीकृति प्राप्त है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा शिवना शुद्धिकरण कार्य का निरीक्षण किया । जिसके अन्तर्गत बुगलिया नाले से अलावदा खेडी तक पाइप के माध्यम से सुखे मौसम में मिल रहे सीवेज के पानी को नदी में छोड़ा जाना है। जिससे पशुपतिनाथ मंदिर से मुक्तीधाम तक शिवना नदी में शुद्ध पानी रहे। अलावदा खेड़ी में अशुद्ध सीवेज पानी को शुद्ध करने के पश्चात पुनः नदी में छोड़ा जाएगा।
============================
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर 16 जून से 15 अगस्त तक प्रतिबंध
मन्दसौर 14 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 16 जून से 15 अगस्त 2023 तक की अवधि में मत्स्याखेट निषेध किया गया है। इस दौरान मत्स्याखेट की रोकधाम मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्स्य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
============================
कुँए पर ऊंची मुण्डेर एवं जाली नहीं लगाने पर रेवास देवड़ा निवासी राधेश्याम के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
राधेश्याम पिता चुन्नी लाल कुमावत निवासी रेवास देवडा के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत होगी सख्त कार्यवाही
मंदसौर 14 जून 23/ कुँए पर ऊंची मुण्डेर एवं जाली नहीं लगाने पर रेवास देवड़ा निवासी राधेश्याम के खिलाफ वायडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। राधेश्याम पिता चुन्नी लाल कुमावत निवासी रेवास देवडा के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत होगी सख्त कार्यवाही।
ग्राम रेवास देवडा मे दुर्घटना मे कुएं मे गिरकर मृत्यु हो जाने के संबंध मे राधेश्याम पिता चुन्नी लाल कुमावत निवासी रेवास देवडा के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की जा रही है। ग्राम रेवास देवडा मे रेवास देवडा से करोली रोड पर स्थित शासकीय भूमि सर्वे नं. 869 मे पक्का कुआ स्थित है। उक्त कुएं का उपयोग राधेश्याम पिता चुन्नीलाल कुमावत निवासी रेवास देवडा द्वारा किया जाता है। उक्त कुएं पर लगभग 2.5 फीट ऊंचाई पक्की मुंडेर बनी है। 12 जून को भुपेन्द्र पिता महेश चन्द्र तिवारी, बेबी उर्फ शिवकन्या पति भुपेन्द्र व चंचल पिता भुपेन्द्र सभी निवासी धारियाखेडी जो ग्राम कल्याणपुरा (राजस्थान) से रेवास देवडा होते हुये ग्राम धारियाखेडी की और मोटर सायकल से तीनो सवार होकर जा रहे थे। ग्राम पंच द्वारा बताया गया कि बाईक सवार तीनो व्यक्ति उक्त कुएं की मुंडेर से टकरा कर कुएं में गिर गये। जिन्हें ग्राम वासियो द्वारा बाहर निकाला गया। जिसमे से बेबी उर्फ शिवकन्या पति भुपेन्द्र की कुएं मे डुबने से मृत्यु हो गई। भुपेन्द्र व चंचल को घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय मंदसौर रेफर किया गया। मौका पंचनामा बनाया गया। राधेश्याम पिता चुन्नीलाल कुमावत नि. रेवास देवडा द्वारा उक्त कुँए पर ऊंची मुण्डेर एवं मजबुत जाली लगाकर सुरक्षात्मक उपाय नहीं करने के कारण एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
============================
मंदसौर 14 जून 23/ जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि हर कच्ची शराब को जहरीली बताया जाना गलत है। पुलिस द्वारा बिना परीक्षण ही कच्ची शराब को जहरीली बताया जाता है। जिले में 12 के स्थान पर 2 आरक्षक एवं ईवीएम 7 के स्थान पर 2 उप निरीक्षक है जो सूचना पर कार्यवाही कर रहे है। अड्डों पर छापा मारा जाकर लहन एवं शराब नष्ट की जाती है। आगे भी जनसहयोग evm ग्राम प्रतिनिधि के सहयोग से कच्ची शराब पर नियंत्रण कार्यवाही कि जावेगी।
============================
शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्था सीतामऊ में प्रवेश के लिये आवेदन 25 जून तक करें
मंदसौर 14 जून 23/ औघोगिक प्रशिक्षण संस्था सीतामऊ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई सीतामऊ में संचालित व्यवसायों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 25 जून 2023 है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिये 7869561804, 9993034938, 7748909268 पर या आई.टी. आई सीतामऊ में संपर्क कर सकते है।
============================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हुआ 98.5 प्रतिशत सफल भुगतान
मंदसौर 14 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” में 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि बहनों के खाते में अंतरित क़ी है। अंतरित राशि में 98.5% भुगतान सफल रहा है। शेष सभी 1.5 प्रतिशत मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिन्हित किया गया है। समस्या का पता लगा कर आने वाले सप्ताह में सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिससे 25 जून के पहले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हो जाए।
प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। योजना में बहनों के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि जमा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रूपये की राशि को बढ़ा कर क्रमशः 3 हज़ार किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रुपये के स्थान पर क्रमशः 1250 रूपये, इसके बाद 1500 रूपये, फिर 2000 और इसके बाद 2250 रुपये, 2500 रूपये और फिर 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हज़ार रूपये तक बढ़ाया जाएगा। इसी तरह योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की न्यूनतम आयु 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की गई है। वर्तमान में 23-60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं। यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो अतिरिक्त राशि योजना में स्वीकृत की जाएगी जिससे उसे कुल 1000 रूपये की राशि प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे जहाँ ट्रेक्टर हैं। ट्रेक्टर को चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं माना जायेगा। अत: इन परिवार की बहनों को भी 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे।
लाड़ली बहना सेनाएँ भी बनेगी। बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य वाली सेना गठित होगी। लाड़ली बहन सेना अन्याय और शोषण के ख़िलाफ़ लड़ेगी। लाड़ली बहना सेना महिलाओं को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी।
============================
पंचायत उप निर्वाचन में 55.40 प्रतिशत मतदान
मंदसौर 14 जून 23/ नगरीय निकायों के पार्षदों के उप निर्वाचन के लिये शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 73.52 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है। इसमें से 72.34 प्रतिशत महिला मतदाता और 74.65 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। साथ ही पंचायत उप निर्वाचन में 55.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें 54.04 प्रतिशत महिला मतदाता और 56.60 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिये जिला मुरैना में 63.80 प्रतिशत, सागर में 77.30, सतना में 69, शहडोल में 85.10, छिंदवाड़ा में 70.90, देवास में 90, बुरहानपुर में 87.20, धार में 89.40, मंदसौर में 69.80 और नीमच में 73.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 16 जून को सुबह 9 बजे से होगी। सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना 17 जून को सुबह 8 बजे से होगी। पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 जून को और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जायेगी। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों में 11 पार्षदों के निर्वाचन के लिये 13 जून को मतदान हुआ। नगरीय निकाय सतवास जिला देवास, जौरा जिला मुरैना, बिलहरा और बादरी जिला सागर, सतना, बुढ़ार जिला शहडोल, छिन्दवाड़ा, डोंगरपरासिया जिला छिन्दवाड़ा, रतनगढ़ जिला नीमच, शाहपुर जिला बुरहानपुर और मंदसौर के एक-एक वार्ड में पार्षद के लिये मतदान हुआ।
पंचायतों में निर्वाचन
त्रि-स्तरीय पंचायतों में 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिये निर्वाचन होना था। जिला पंचायत सदस्य के लिये पन्ना और सतना जिले के एक-एक वार्ड में तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये जिला टीकमगढ़, डिंडौरी एवं रायसेन में एक-एक और शहडोल में दो वार्ड में मतदान हुआ।
============================
21 जून को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रदर्शन, सेमिनार एवं कार्यशालाओ का होगा आयोजन
मंदसौर 14 जून 23/ प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति रश्मि अरुण शमी ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 21 जून को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वृहद पैमाने पर योग प्रदर्शन कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश में एक ही समय पर आयोजित किया जायेगा। श्रीमति शमी ने बताया कि 21 जून को सभी शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक, हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सामूहिक योग कार्यक्रम किया जाएगा। विद्यालयों में 7वी से 12वीं कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी, शिक्षक तथा विद्यालयीन स्टॉफ सामूहिक योग करेंगे। सामूहिक योग सुबह 7 बजे से कॉमन योग प्रोटोकाल के अनुसार प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा कराया जायेगा।
श्रीमति शमी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक विकास में योग की उपादेयता की दृष्टि से प्रदेश के विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों के लिये 19 और 20 जून को योग सेमीनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। श्रीमती शमी ने बताया कि योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं हैं। सामूहिक योग प्रदर्शन पूर्णतः स्वैच्छिक है, किन्तु प्रदेश की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में इसे आवश्यक रूप से आयोजित किया जाएगा। योग कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिये किसी विशेष रंग के परिधान अनिवार्य नही है, यथा संभव विद्यार्थीगण सफेद टी-शर्ट एवं लोवर अथवा शालेय गणवेश में योगाभ्यास कर सकते हैं।
बड़े स्तर के विद्यालयों में बजट की उपलब्धता के अनुसार प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जा सकेगी एवं सामूहिक योग कार्यक्रम का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जा सकेगा। कॉमन योग प्रोटोकाल फिल्म स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है। जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम एवं अन्य विद्यालयीन कार्यक्रमों के लिए विद्यालय की स्थानीय निधि से आवश्यक प्रबंध किए जा सकेंगे। सामूहिक योग आयोजन स्थल पर मौसमजनित परिस्थितियों के अनुरूप विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक प्रबंध के भी निर्देश दिए गए हैं।
============================
राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में मंदसौर के चिराग व अभय ने किया जोरदार प्रदर्शन
गोल्ड मेडल से हुए पुरस्कृत, मंदसौर पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
मन्दसौर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की 66वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम ने गोल्ड जीता तथा ग्वालियर में 15 दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए मंदसौर से चिराग खेरालिया और अभय कुमावत का जोरदार प्रदर्शन करने पर हॉकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम को जीत दिलाई व दोनों को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया।
मंदसौर आगमन पर दोनों खिलाड़ियों का पुलिस पेट्रोल पंप पर बहुजन एकता मंच एवं सम्यक डायमंड कॉलोनी वासियों एवं मंदसौर वासियो द्वारा उक्त अवसर पर सतीश मालवीय कॉलोनीनाइजर एवं गणपत तेनीवार एडवोकेट, गोपाल तलावदिया एडवोकेट, भेरूलाल सोलंकी पटवारी, पत्रकार विनोद खेरालिया, आशाराम पंवार लेब टेक्नीशियन, मनोज फ़थरोल, पवन रैदास, सतीश खेरालिया, पंकज मिमरोट आदि समाजजनों द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
गणपत तेनीवार