चक्रवर्ती तूफान का असर 3 दिन बाद गर्मी से राहत 17 से बारिश के आसार 25 जून तक झमाझम बारिश का अनुमान
********************************
हवाओं का रुख भी लगातार पश्चिमी होने से तेज हवा चल रही और कहीं कहीं बारिश हो रही
भोपाल। मप्र में मानसून के दस्तक देने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मानसून के दस्तक देने के साथ ही गर्मी से राहत भी मिल जाएगी। इस बार एमपी में दूसरे प्रदेशों की तुलना में कम गर्मी पड़ी है।मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून के आने तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 18 जून से 20 जून के बीच बारिश का दौर शुरू होने का दावा किया है। प्रदेश में 25 जून तक झमाझम बारिश शुरू होने का अनुमान है।इससे लोगों को गर्मी से इस साल दूसरे प्रदेशों की तुलना में मध्य प्रदेश में गर्मी कम पड़ी है।
प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा रहा है. गर्मी के दौर से अभी लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. उन्होंने बताया कि भिंड-मुरैना की तरफ 44 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है, जबकि शेष जिलों में 42 डिग्री सेल्सियस और इससे कम तापमान दर्ज किया जा रहा है।
गर्मी को लेकर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार भी औसत गर्मी गिरी है।पहले बारिश के साथ गर्मी का लगातार सिलसिला चलता रहा। लेकिन आखिरी दौर में गर्मी ने अपना रंग दिखाया और गर्मी का मौसम औसत रहा है। मध्य प्रदेश का मानसून का इंतजार है। प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे गर्मी कम होगी।
मौसम विभाग के उपनिदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक 25 जून से लगातार बारिश का सिलसिला चल पड़ेगा. इसके बाद गर्मी से भी राहत मिल जाएगी। 20 जून से गर्मी कम होना शुरू हो जाएगी, लेकिन 25 जून के बाद ही पूरी तरीके से गर्मी से राहत मिल पाएगी. इस बार भी औसत बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे प्रदेशों की तुलना में इस बार मध्य प्रदेश में गर्मी थोड़ी कम दर्ज की गई है. कुछ दिनों पहले खजुराहो में 45 डिग्री तक तापमान दर्ज हो गया था।लेकिन इसके बाद लगातार प्रदेश में 40 से 42 डिग्री तापमान बना हुआ है।दूसरे प्रदेशों से तुलना की जाए तो मध्य प्रदेश गर्मी से इस बार लोगों को कम जूझना पड़ा ।
मौसम विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। हालांकि शहडोल, रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई। आपको बता दें, पिछले 24 घंटें में सर्वाधिक तापमान खजुराहो में 45.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। मौसम विभाग मध्य प्रदेश के मुताबिक अगले 24 घंटे में बैतुल, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, सतना, सिंगरौली, अलिराजपुर, देवास, सीधी, रीवा, झाबुआ और छिंदवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। राज्य के शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभागों के कई जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
मौसम विभाग मध्य प्रदेश के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में मानसून- 2023, 5 से 6 दिन तक देरी से आने का अनुमान है। वैसे तो चक्रवाती तूफान का असर, 3 दिन बाद गर्मी से राहत, 17 से बारिश के आसार बने हुए हैं । 16 जून के बाद मौसम के बदलने के आसार है। चक्रवाती तूफान के पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में जाने के प्रभाव से 16-17 जून मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वही 20 से 25 जून के बीच मानसून के आने के संकेत है।
जबलपुर सहित संभाग के जिलों में 17 जून तक बादल छाने और तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इंदौर में अगले दो से तीन दिन पारे में वृद्धि देखने को मिलेगी। 15-16 जून को मप्र में भी तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बादल छाने लगेंगे। साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के वर्षा भी होने के आसार हैं।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर ओडिशा तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो छत्तीसगढ़ से होकर जा रही है। हवाओं का रुख भी लगातार पश्चिमी बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में तेज हवा चल रही है और कहीं कहीं बारिश हो रही है।