खेल-स्वास्थ्यइंदौरमध्यप्रदेश

इंदौर में विश्व कप के मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया, अभ्यास मैच खेलने आ सकती 

**********—******

इस वर्ष की शुरुआत में विवादों में रही थी इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच

इंदौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने हाल ही में भारत में होने वाले आइसीसी विश्व कप का संभावित कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के साथ साझा किया है। इस संभावित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर में भारतीय टीम का एक भी मैच नहीं है। सूत्रों के अनुसार इंदौर में भारतीय टीम के अभ्यास मैच हो सकते हैं।

विश्व कप का पहला मुकाबला पिछले फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। बीसीसीआइ के संभावित कार्यक्रम को आइसीसी के साथ साझा किया है और इस पर सभी टीमों की सहमति आपत्ति ली जाएगी। इस विश्व कप में 10 टीमों के बीच राउंड राबिन लीग आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे। लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे। विश्व कप के सेमीफाइल 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। हालांकि सेमीफाइनल कहां खेले जाएंगे यह तय नहीं हैं। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विवादों में रहा था पिच-

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्राफी के इस वर्ष की शुरुआत में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंदौर की होलकर स्टेडियम की पिच विवादों में रही थी। यह टेस्ट तीन दिन भी पूरा नहीं चल सका था, जिसके बाद मैच रैफरी ने इसे खराब पिच करार दिया था। साथ ही तीन डिमैरिट अंक भी दिए थे। इसके बाद बीसीसीआइ ने इसके खिलाफ अपील की थी और बाद में आइसीसी ने निर्णय बदलते हुए इसे औसत से कम करार दिया व एक डिमैरिट अंक दिया था। इस पूरे मामले के बाद माना जा रहा था कि इंदौर को विश्व कप मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।

नौ मैच स्थलों पर खेलेगी टीम इंडिया

सूत्रों के अनुसार, भारत अपने सभी लीग मैच नौ स्थल पर खेलेगा। पाकिस्तान पांच स्थल पर अपने लीग चरण के मुकाबले खेलेगा। इसके अनुसार, अहमदाबाद के अलावा पाकिस्तानी टीम हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता में अपने मैच खेलेगी। पाक टीम छह अक्टूबर को पहले मैच में क्वालीफायर टीम से भिड़ेगी। अन्य बड़े मैचों में 29 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें धर्मशाला में भिड़ेंगी। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड चार नवंबर को अहमदाबाद में अपना मैच खेलेंगे।

इस बार विश्व कप का कार्यक्रम तय करने में देरी हुई है और यह टूर्नामेंट की शुरुआत से चार महीने पहले तय किया जा रहा है। इससे पहले 2015 और 2019 विश्व कप का कार्यक्रम लगभग एक वर्ष पहले ही तय कर लिया गया था। इससे पहले, 27 मई को बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने कहा था कि विश्व कप का कार्यक्रम डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान घोषित किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

भारतीय टीम का संभावित कार्यक्रम –

तारीख- मैच- स्थान

8 अक्टूबर भारत वि. आस्ट्रेलिया चेन्नई

11 अक्टूबर भारत वि. अफगानिस्तान दिल्ली

15 अक्टूबर भारत वि. पाकिस्तान अहमदाबाद

19 अक्टूबर भारत वि. बांग्लादेश पुणे

22 अक्टूबर भारत वि. न्यूजीलैंड धर्मशाला

29 अक्टूबर भारत वि. इंग्लैंड लखनऊ

2 नवंबर भारत वि. क्वालिफायर मुंबई

5 नवंबर भारत वि. द. अफ्रीका कोलकाता

11 नवंबर भारत वि. क्वालिफायर बेंगलुरु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}