25 जून से वैष्णोदेवी के लिए वायुसेवा शुरू हो रही कुछ घंटों में आप मां वैष्णोदेवी के दर्शन कर लौट सकेंगे
***********-****——***********
लंबा इंतजार नहीं, अब वैष्णोंदेवी दर्शन कर चंद घंटों में करें घर वापसी
ग्वालियर। माता वैष्णो देवी के मंदिर तक की यात्रा को देश के सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है और इसकी वजह यह है माता का दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूटा की पहाड़ियों की गुफा में है जहां तक पहुंचने के लिए लगभग 12 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है। लेकिन यह चढ़ाई करने से पहले आपको पहुंचना होगा माता के दरबार में ग्वालियर से माता के धाम तक पहुंचने का अब तक एक मात्र जरिया था ट्रेन यात्रा। जो ग्वालियर से कटरा तक पहुंचने में काफी लंबा समय ले लेती थी। लेकिन अब 25 जून से शहर से जम्मू तक फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है। जितना समय आपको ट्रेन से कटरा तक आने जाने में लगता है उतने समय में आप माता के दर्शन कर के वापस अपने शहर में आ सकते हैंं। सुनने में अगर आश्चर्यजनक लग रहा है।