मंदसौरमंदसौर जिला
कलेक्टर ने 3 नगर पालिका अधिकारियों का एक दिन का काटा वेतन
*****************************************
मंदसौर । कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा बैठक में श्री धर्मचन्द्र जैन नगर पालिका अधिकारी नगरी, श्रीमती आरती गरवाल नगरपालिका अधिकारी पिपलियामंडी/ मल्हारगढ़ एवं श्री संजय राठौर नगर पालिका अधिकारी सीतामऊ/ सुवासरा द्वारा विभाग से संबंधित शिकायतों का और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण में चिन्हित शिकायतों का निराकरण नहीं किये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाएगा। यह कटोत्रा वेतन माह जून के वेतन से काटा जाएगा।