प्रस्फुटन समिति रानीखेडी के प्रयास से लगातार पौधे लगाने से बंजर भूमि हुई हरियाली से आच्छादित
Barren land covered with greenery
*******************************
दलौदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर जिला मंदसौर सेक्टर धुंधडका के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रानी खेड़ी के लगातार प्रयास से खाली पड़ी बंजर भूमि पर समय समय पर लगातार पौधारोपण करने से बंजर भूमि हरियाली हो गई है आज भी लगभग वर्तमान में 200-250 पौधे अच्छे चल रहे हैं और बंजर भूमि का नक्शा बदल गया है आज भी 5 जून विश्व परिवार दिवस के अवसर धुंधडका सेक्टर के अंतर्गत आने वाली प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों द्वारा जगह जगह पौधारोपण का कार्य किया गया जिससे कि धरती पर हरियाली बना रहे , कार्बनडाइ ऑक्साइड कम हो, ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिले , जल कल कल कर बहता रहे और आयुर्वेद की दृष्टि से हमें सभी जड़ी बूटियां सहज रूप से मिल सके इसको देखते हुए सेक्टर के अंतर्गत आने वाली समितियों के अध्यक्ष मोहन लाल मीणा, किशोर मीणा, मोहन सिंह राठौर, गोपाल गुजरिया, पप्पू सेन, शिवराज सिंह राठौर, सेक्टर समन्वयक रघुवीर सिंह राठौर एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।