कार्रवाईआलोटरतलाम

आलोट पुलिस द्वारा चोरी हुए पाईप बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं 4 फरार पर 5-5 हजार का किया ईनाम घोषित 

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

थाना आलोट पर दिनांक 06.08.2024 को फरियादी अनिल पिता गोरधनदास बैरागी उम्र 45 साल निवासी वीआईपी कालोनी आलोट ने थाने पर आकर लक्ष्मीपुरा पेट्रोल पम्प के सामने व निपानिया राजगुरु आम रोड से 250 एमएम, 5.5 मीटर लम्बे कुल 231 डीआई पाईप कुल कीमती 30 लाख रुपये, को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुराकर ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर अप क्र 474/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।

उक्त घटना पर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री राकेश खाखा व एसडीओपी  शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे टीम का गठन किया गया घटना स्थल के पास पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना आलोट क्षेत्र में हाईड्रा चलाने वाले अकील से पूछताछ की गई जिसके द्वारा बजरंग नाम के व्यक्ति के कहने पर हाईड्रा लेकर घटना स्थल पर जाना व अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक आरजे 37 जीए 7385 मे जीवन सिंह सोंधिया निवासी पालनगरा द्वारा हाईड्रा के माध्यम से पाईप भरना बताया। ट्रक चालक के मोबाईल नम्बर होना बताने पर ट्रक ड्रायवर आयुवानसिंह उर्फ कुलदीपसिंह पिता रणजीतसिंह राजपुत उम्र 24 साल निवासी ग्राम लिचाना हाल थाने के सामने, कुचामन सिटी जिला कुचामन डिडवाना राजस्थान को गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक आरजे 37 जीए 7385 को जप्त किया गया व आरोपी ट्रक ड्रायवर के आधार पर राजस्थान के कोटा के पास मंडाना एवं दौसा जिले के महावा के पास से 41 बडे व 139 छोटे पाईप को बरामद किया गया। आरोपी जीवन सिंह सोंधिया राजपुत तथा हाईड्रा चालक बंजरग पिता वरदीलाल मेहर निवासी हेमडा ,राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है । प्रकरण में अन्य फरार आरोपीयों की तलाश की जा रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच – पांच हजार रुपए के पुरस्कार की उद्घोषणा की गई।

गिरफ्तार आरोपी –

1. आयुवानसिंह उर्फ कुलदीपसिंह पिता रणजीतसिंह राजपुत उम्र 24 साल निवासी ग्राम लिचाना हाल थाने के सामने कुचामन सिटी जिला कुचामन डिडवाना राजस्थान(ट्रक ड्रायवर)

2. जीवन सिंह पिता राघुसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 22 साल निवासी पालनगरा थाना आलोट(पाईप भरवाने वाला)

3. बजरंग पिता वरदीलाल मेहर उम्र 30 साल निवासी हेमडा, थाना सुनैल जिला झालावाड , राजस्थान (हाईड्रा चालक)

फरार आरोपी

1. हरिराम पिता पुरणमल जेवलिया जाति जाट निवासी पुरा छोटी सीकर राजस्थान

2. विकास पिता पुरणमल जेवलिया जाति जाट निवासी पुरा छोटी सीकर राजस्थान

3. मुकेश पिता नेमाराम जाट निवासी भुगासरा की ढाणी, रेवासा दलेलपुर तहसील नावा जिला नांवा राजस्थान

4. सुरेश पिता त्रिलोकचन्द्र जाट निवासी ललासा जिला कुचामन डिडवाना राजस्थान

बरामद/जप्त माल-

1 250 एमएम, 5.5 मीटर लम्बे कुल 139 पाईप किमती किमती 18 लाख 7 हजार रुपये

2 350 एमएम के कुल 41 पाईप किमती 9 लाख 84 हजार रुपये

3 घटना मे प्रयुक्त अशोक लिलेण्ड ट्रकक्रमांक आरजे 37 जीए 7385 किमती 12 लाख रुपये

सराहनीय भूमिका -शाबेरा अंसारी अ.अ.पु. आलोट, निरीक्षक संतोष चौरसिया, उनि मनोज पाटीदार, उनि कुलदीप डाबी, सउनि अशोक चौहान, प्रआर 528 अमित भावसार, आर 400 अभिनन्दन, आर 241 अंकित काला, आर 549 राजेश चौधरी, आर 955 रोनक पोरवाल, आर 1198 बाबुलाल, सायबर टीम आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, आर तुषार सिसौदिया व स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}